विंडोज़ विस्टा की याद होगी आपको. एक असफल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड. एंड्रॉयड लॉलीपॉप भी विस्टा का भाई निकला. शुरुआत में इसके अपग्रेड रिलीज को...
विंडोज़ विस्टा की याद होगी आपको. एक असफल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड.
एंड्रॉयड लॉलीपॉप भी विस्टा का भाई निकला. शुरुआत में इसके अपग्रेड रिलीज को किन्हीं ज्ञात वाईफाई बग के कारण आगे खिसकाया गया और अंततः जब अपग्रेड आया है तो कई क्षेत्रों से समस्याओं की रिपोर्टें आ रही हैं.
मेरे स्वयं के, नेक्सस ५ में एयर ऑडियो और स्ट्रीएम्बल्स जैसे महत्वपूर्ण ऐप्प या तो नहीं चल रहे या समस्या पैदा कर रहे हैं.
भारत में जोर शोर से एंड्रॉयड वन नाम से लॉलीपॉप युक्त जो स्मार्टफोन जारी किया गया था उनमें भी तमाम समस्याएं थीं और जिन्होंने इसे खरीदा है वे बुरी तरह से पछता रहे हैं.
बहरहाल, संतोष इस बात का है कि सारी समस्याएं सॉफ़्टवेयर की हैं जिन्हें दूर किया जा सकता है.
हाय ओय :(
जवाब देंहटाएंReset कर दीजिये और उसके बाद lollypop का आनन्द लीजिये । कल रात में मैंने अपने नेक्सस 5 में किया हालांकि काफी देर बाद दिल की धड़कनो को बढ़ाते हुए मोबा आन हुआ लेकिन अब सब बढ़िया है । मैंने अपना सेट यू एस से मगाया था और उस पर इंटरनेशनल वारण्टी भी नही मिली थी ।
जवाब देंहटाएं