एंड्रायड उपकरणों में सीधे-सीधे कृतिदेव फ़ॉन्ट की फ़ाइलों को देखने व उनमें काम करने की सुविधा वर्तमान में नहीं है. मगर, कुछ सीमित मात्रा में...
एंड्रायड उपकरणों में सीधे-सीधे कृतिदेव फ़ॉन्ट की फ़ाइलों को देखने व उनमें काम करने की सुविधा वर्तमान में नहीं है.
मगर, कुछ सीमित मात्रा में, कुछ जुगाड़ से यह आप कर सकते हैं.
अपने एंड्रायड स्मार्टफ़ोन या टैबलेट में आप पहले तो ओपेरा ब्राउज़र (ध्यान दें, ओपेरा मिनी नहीं) डाउनलोड कर इंस्टाल करें.
अब आप यहाँ जाकर कृतिदेव से यूनिकोड फ़ॉन्ट कन्वर्टर नामक एचटीएमएल फ़ाइल डाउनलोड कर लें.
यदि आपने पहले से ईएस फ़ाइल एक्सप्लोरर फ़ाइल मैनेजर नामक ऐप्प इंस्टाल नहीं किया है तो वह भी कर लें.
अब आप ईएस फ़ाइल एक्सप्लोरर फ़ाइल मैनेजर खोलें. उसमें उस डाउनलोड डिरेक्ट्री में जाएं जहाँ आपने कृतिदेव से यूनिकोड फ़ॉन्ट कन्वर्टर एचटीएमएल फ़ाइल को रखा है. उस फ़ाइल के ऊपर टच करें. ईएस फ़ाइल एक्सप्लोरर आपसे पूछेगा कि इसे किसके साथ खोलें (यदि आपने इसे पहले से डिफ़ॉल्ट सेट नहीं किया है तो,). ओपेरा ब्राउज़र चुनें.
कृतिदेव से यूनिकोड कन्वर्टर का विंडो ओपेरा में खुलेगा. जिस खिड़की पर कृतिदेव का इनपुट करना है वहां कॉपी पेस्ट से कृतिदेव का मसाला डालें और कन्वर्ट बटन क्लिक कर उसे यूनिकोड में बदलें और उपयोग में लें.
न केवल कृतिदेव, बल्कि गूगल तकनीकी हिंदी समूह की तमाम कन्वर्टर फ़ाइलों का उपयोग आप अपने एंड्रायड उपकरणों से इस तरह से कर सकते हैं.
यदि इस काम के लिए आपके पास इससे कोई बेहतर या सरल किस्म का जुगाड़ हो तो कृपया टिप्पणी बॉक्स में दर्ज कर हमें भी बताएँ.
How to see / work / on Krutidev 010 hindi font and convert krutidev and other hindi font files to unicode in Android smartphone and tablets?
मैं जब लैपटाप में हिंदी टाइप करता हूँ तो Mangal (Body CS) में टाइप होता है। मैं इसे कुर्तीदेव मेंं बदलना चाहता हूँ। मेंरी आदत Mangal (Body CS) में टाइप करने की हो चुकी है। अब कुर्तीदेव में सीधे टाइप नहीं कर सकता। क्या कोई तरीका है कि मैं इसे कुर्तीदेव में बदल सकूँ?
हटाएंजी हाँ, ऊपर जो तकनीकी हिंदी समूह की कन्वर्टर फ़ाइलों का लिंक दिया है उस पर जाकर कृतिदेव से यूनिकोड से कृतिदेव (3 तरफा) परिवर्तक डाउनलोड कर लें और किसी भी ब्राउजर से चलाकर आसानी से काम में लें.
हटाएंआपकी इस प्रस्तुति का लिंक 25-9-2014 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1747 में दिया गया है
हटाएंआभार
kaam ka jugad, shukriya
हटाएंरतलामी जी क्या आप बता सकते हैं कि एंड्रॉइड फ़ोन में हिन्दी की वर्ड फाइल्स को देखने के लिए फॉण्ट कैसे डाले जायें, 4.4 किटकैट है।
हटाएं