आप पूछेंगे कि अब कौन इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करता है? फिर भी, ताकि सनद रहे, और माइक्रोसॉफ़्ट-प्रिय जनता के लिए - अंततः अब इंटरनेट एक्...
आप पूछेंगे कि अब कौन इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करता है? फिर भी, ताकि सनद रहे, और माइक्रोसॉफ़्ट-प्रिय जनता के लिए - अंततः अब इंटरनेट एक्सप्लोरर में हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा अंतर्निर्मित आने लगी है.
इससे पहले, एक थर्ड पार्टी प्लगइन के जरिए इस काम को अंजाम दिया जाता था, जो सभी जगह काम नहीं करता था.
इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 में हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा पाने के लिए, इंटरनेट एक्सप्लोरर के सेटिंग > इंटरनेट विकल्प > मैनेज एड ऑन में जाकर स्पेलिंग करेक्शन पर क्लिक करें और सूची में से हिंदी चुनें. और डाउनलोड तथा इंस्टाल करें पर क्लिक करें. कुछ ही समय में यह सुविधा आपके इंटरनेट एक्सप्लोरर पर मौजूद होगी.
आपकी हिंदी की वर्तनी जांच के लिए एक और सुविधा. यह जीमेल, फ़ेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग आदि के इनपुट विंडो पर तो काम करता ही है, तकनीकी हिंदी समूह के फ़ॉन्ट कन्वर्टरों के इनपुट विंडो में भी बढ़िया काम करता है – जैसे कि नीचे के चित्र में स्पष्ट है:
हालांकि, गलत वर्तनी के लिए सुझाए शब्दों में यह बहुत बार गड़बड़ा जाता है. फिर भी, बड़े पाठों के त्वरित वर्तनी जांच के लिेए यह बेहद काम का है, क्योंकि पाठ को पेस्ट करते ही या लिखते-लिखते ही यह गलत वर्तनी के शब्दों को लाल रंग से रंग देता है.
अब लगभग सभी प्रमुख ब्राउज़रों यथा – मोजिल्ला फायरफाक्स, क्रोम, ओपेरा तथा इंटरनेट एक्सप्लोरर में हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि ये चारों प्रमुख ब्राउज़र हिंदी इंटरफ़ेस (पूरी तरह हिंदी में स्थानीयकृत) में भी उपलब्ध हैं.
बढ़िया जानकारी। हिन्दी अन्तर्जाल की भविष्य की सबसे मजबूत भाषा बनकर धीरे धीरे उभर रहा है। सादर... अभिनन्दन।।
जवाब देंहटाएंअच्छा है। जरूरत पड़ी तो आजमाएंगे।
जवाब देंहटाएं