ओपेरा ब्राउज़र तो हिंदी वालों की बाबा आदम के जमाने से सेवा करता आ रहा है. बहुत से मोबाइल उपकरणों, और यहाँ तक कि कंप्यूटिंग उपकरणों में जब...
ओपेरा ब्राउज़र तो हिंदी वालों की बाबा आदम के जमाने से सेवा करता आ रहा है. बहुत से मोबाइल उपकरणों, और यहाँ तक कि कंप्यूटिंग उपकरणों में जब हिंदी का कोई समर्थन नहीं होता था, और हिंदी कचरे के रूप में दिखाई देती थी तो ओपेरा मिनी का संस्करण हमारे उद्धारक के रूप में काम आता था और वेब की कचरा हिंदी उसमें बढ़िया दिखाई देती थी.
यूँ तो ओपेरा ब्राउज़र में हिंदी इंटरफ़ेस भी काफी पहले से आ चुका है, परंतु इसमें हाल ही में अभी काफी कुछ साज संवार किया गया है और पुराने घटिया अनुवादों को भी दूर किया गया है.
परंतु बड़ी खबर यह है कि अब इसमें हिंदी (तथा साथ ही एक अन्य भारतीय भाषा, तमिल) वर्तनी जाँच भी डिफ़ॉल्ट रूप में उपलब्ध है. इस समृद्ध शब्दकोश को जनभारती ने बनाया है.
साथ ही यह भी, कि इसके वर्तनी जाँच की गुणवत्ता सामान्य पाठ के मामले में, माइक्रोसॉफ़्ट हिंदी ऑफ़िस 2013 से किसी मामले में कम नहीं है!
ब्राउज़र में हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा किसी भी इनपुट विंडो में, यूनिकोड हिंदी पाठ में उपलब्ध है. इसका अर्थ यह है कि अब आप गूगल तकनीकी समूह के फ़ॉन्ट कन्वर्टरों की फ़ाइलों से कन्वर्ट किए गए हिंदी पाठों को तथा उस इनपुट विंडो में कॉपी पेस्ट किए गए पाठों की भी वर्तनी जांच आप कर सकते हैं. जीमेल, फ़ेसबुक, ट्विटर आदि-आदि में पोस्ट करते समय तो ख़ैर यह संभव है ही – जैसे ही आपने गलत वर्तनी लिखी, यह आपके कान पकड़ कर खिंचाई करेगा और गलत अक्षर के नीचे लाल रंग की लकीर खींच देगा.
हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा, यदि आप ओपेरा ब्राउज़र को हिंदी इंटरफ़ेस में करते हैं तो स्वयं, डिफ़ॉल्ट तरीके से मिलती है. यदि आप इसकी भाषा नहीं भी बदलना चाहें तो सेटिंग में जाकर भाषा में हिंदी जोड़ सकते हैं.
ओपेरा की सेटिंग में जाकर वर्तनी जांच के लिए उपयोग किए गए शब्दकोशों को जोड़ें में हिन्दी चुनें
ओपेरा में हिंदी के अतिरिक्त एक और भारतीय भाषा – तमिल में वर्तनी जांच की सुविधा है.
ओपेरा का नया हिंदी-मय रूपरंग बढ़िया है. इसकी हिंदी अब बहुत कुछ साफ-सुथरी और सुधरी हुई है.
ओपेरा ब्राउज़र की हिंदी वर्तनी जांच सुविधा - फ़ॉन्ट कन्वर्टर के इनपुट विंडो में. (ऊपर का चित्र)
यही पाठ माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 के हिंदी वर्तनी जांच में निम्न (नीचे का चित्र) है -
तो, अब क्या? चलिए, अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाते हैं ओपेरा ब्राउज़र को और लिखते हैं – शुद्ध, वर्तनी की त्रुटि रहित हिंदी.
सुंदर जानकारी ।
जवाब देंहटाएंओपेरा मिनी में हिन्दी सही ढंग से नहीं प्रदर्शित होती। इसका भी कोई निदान बताइये।
जवाब देंहटाएंओपेरा मिनी में हिन्दी सही ढंग से नहीं प्रदर्शित होती। इसका भी कोई निदान बताइये।
जवाब देंहटाएंकिस उपकरण में और किस प्लेटफ़ॉर्म में?
हटाएंहिंदी सही नहीं प्रदर्शित होने की समस्या को समाप्त हुए तो जमाना बीत गया (अलबत्ता पुराने उपकरणों में शायद यह समस्या बनी रह सकती है)
मैंने मेल पर आपको स्क्रीन शॉट्स भेजें हैं!
हटाएंमुझे आपका ईमेल नहीं मिला है. कृपया फिर से भेजें. साथ ही @yahoo.com पर भी CC करें.
हटाएंप्रवीण जी, अपने ओपेरा मिनी ब्राउज़र में यूआरएल के स्थान पर config: टाइप करें, कुछ सैटिंग्स दिखेंगी, Use bitmap fonts for complex script को yes कर दें।
हटाएंएक लाभकारी जानकारी के लिए धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंलाभकारी, साथ ही नये माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 में भी वर्तनी की जाँच की सुविधा दी गयी।
जवाब देंहटाएंvery nice news.
जवाब देंहटाएं