एण्ड्रॉयड फ़ोनों के लिए उपलब्ध स्विफ़्टकी नामक कुंजीपट बहुभाषी है और टच-स्मार्टफ़ोनों में हिंदी लिखने के लिए सर्वोत्तम है. इसमें आप हिंदी क...
एण्ड्रॉयड फ़ोनों के लिए उपलब्ध स्विफ़्टकी नामक कुंजीपट बहुभाषी है और टच-स्मार्टफ़ोनों में हिंदी लिखने के लिए सर्वोत्तम है. इसमें आप हिंदी के शब्दों को कीबोर्ड के ऊपर उंगली फिराकर भी बखूबी लिख सकते हैं. इसका प्रेडिक्टिव टैक्स्ट भी कमाल का है. सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आप इसे अपने जीमेल / याहू / फ़ेसबुक आदि किसी खाता से कनेक्ट करते हैं तो यह क्लाउड के जरिए आपके उन खातों में पहुँच कर वहाँ मौजूद पाठों को स्कैन कर आपके लिए लिखते समय शब्दों का पूर्वानुमान बताता है. वह भी सटीक.
साथ ही, स्विफ़्टकी का इंटरफ़ेस भी पूरा हिंदी में है, जो इसकी एक अतिरिक्त ख़ूबी है. इसकी कुंजियों को भी उपयुक्त तरीके से जमाया गया है, जिससे टाइपिंग में आसानी होती है. अलबत्ता आपके स्मार्टफ़ोन का स्क्रीन 5 इंच के आसपास हो तो इसका लाभ भरपूर मिलेगा, कम आकार में थोड़ी परेशानी हो सकती है, ऐसे में लैंडस्केप मोड का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
यह कीबोर्ड कुछ समय पहले तक सशुल्क था. परंतु अब इसे निःशुल्क कर उपलब्ध करवा दिया गया है. आप भी इसे अपने एण्ड्रायड स्मार्टफ़ोन में इंस्टाल करें और धड़ल्ले से हिंदी लिखें.
अपने एण्ड़्रायड फ़ोन में इसे इंस्टाल करने के लिए प्लेस्टोर में जाकर swiftkey सर्च करें.
जनाकारी के लिए धन्यवाद रवि जी. इसका प्रेडिक्शन वाकई बहुत बेहतर है. ओर इसी के कारण ढंग से टाइप करने की भी ज़रूरत नहीं है. अपने आप ही सही शब्द बताने लगता है. स्विफ़्टकी ने तो रेमिंगटन और इन्स्क्रिप्ट का अंतर ही समाप्त कर दिया है.
हटाएंभाई आप अपने लेख मैं बहोत ही शुद्ध हिन्दी का प्रयोग करते है | आप साहित्यकारो जैसी नही पर समान्य बोलचाल वाली हिन्दी लिखे तो पढ़ने मैं मज़ा आए |
हटाएंभाई, आपके सलाह पर जरूर ध्यान दिया जाएगा और मजेदार भाषा में लिखने की पूरी कोशिश की जाएगी.
हटाएंaap ki dhero jankari ke liye shukriya
हटाएंrahul bhise:-
हटाएंhave anyone tried sparsh indian keyboard.
this is the best of all.
the popup feature is the best and one of a kind.
धन्यवाद राहुल जी
हटाएंबहुत बडीया कीबोर्ड है, स्पर्श अिंडीयन कीबोर्ड ।
CHANDA
हटाएंthe sparsh really rocks.
yo man.
and the inbuilt dixnare is really cool.
just type the first few letters and then select from the dictionary.
नमस्ते, स्विफ्ट की से ज्यादा मज़ेदार और उन्नत एप्प गूगल हिंदी इनपुट
हटाएंइसमें सिर्फ स्पेलिंग टाइप कीजिये बस बाकि काम एप्प का है|