विंडोज एक्सपी में हिंदी में काम करने के लिए आपको उसकी इंस्टालेशन सीडी से हिंदी इंस्टाल करने के लिए जुगाड़ करना होता था. परंतु विंडोज विस्टा...
विंडोज एक्सपी में हिंदी में काम करने के लिए आपको उसकी इंस्टालेशन सीडी से हिंदी इंस्टाल करने के लिए जुगाड़ करना होता था.
परंतु विंडोज विस्टा और आगे के संस्करणों में यह सुविधा अंतर्निर्मित आ रही है और विंडोज 7 तथा विंडोज 8 में हिंदी के फ़ॉन्ट व कीबोर्ड अंतर्निर्मित आ रहे हैं जिससे आप बिना किसी अतिरिक्त इंस्टालेशन के हिंदी में काम कर सकते हैं.
विंडोज 8 में हिंदी में काम करने के लिए आपको हिंदी का कीबोर्ड सक्रिय करना होगा. इसे विंडोज 7 की ही तरह किया जाता है.
परंतु समस्या यह है कि विंडोज 8 में कंट्रोल पैनल दिखता ही नहीं और नया उपयोगकर्ता भ्रमित हो जाता है.
इसी कारण से विंडोज 8 के लिए माइक्रोसॉफ़्ट को हर किसी ने गरियाया है. छोटी छोटी चीजों के लिए इतनी खोजबीन करनी पड़ती है कि क्या कहें. इसमें तो स्टार्टबटन भी नहीं है.
खैर.
विंडोज 8 पर हिंदी कीबोर्ड लाने के लिए चरण दर चरण निर्देश -
अपने माउस संकेतक को कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में ले जाएं. वहां जो मेनूबार प्रकट होगा उसमें गियर आइकन पर क्लिक करें.
सेटिंग मेनू खुलेगा उसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें.
क्लॉक, लैंगुएज एंड रीजन में एड ए लैंगुएज तथा चेंज इनपुट मैथड दिखेगा.
यदि आप अपने विंडो का इंटरफ़ेस पूरा हिंदी करना चाहते हैं तो एड ए लैंगुएज चुनें. अन्यथा केवल टाइपिंग इत्यादि के लिए हिंदी कुंजीपट सक्रिय करना चाहते हैं तो चेंज इनपुट मैथड चुनें.
जो विंडो खुलेगी उसमें आप हिंदी कीबोर्ड चुन लें.
आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर ENG व हिंदी कीबोर्ड उपलब्ध हो जाएगा जिसे डिफ़ॉल्ट - ऑल्ट + शिफ़्ट कुंजी से टॉगल कर सकते हैं.
यदि आपको रेमिंगटन या फ़ोनेटिक में टाइप करना है तो इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3 इंस्टाल करना होगा, जिसके बारे में जानकारी यहाँ है.
भाई रवि जी,आपके इस आलेख से विंडोज़ 8 में हिन्दी में काम करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई।इसके लिए बहुत धन्यवाद।मैंने विंडोज एक्सपी में हिंदी इंस्टाल एवं विंडोज 7 में हिन्दी का कीबोर्ड सक्रिय करने की भी जानकारी आपके आलेख से हासिल की थी।उम्मीद है कि इसी तरह आपके आगे भी हिन्दी में काम करने की नई नई जानकारी देते रहेंगे,जिससे हम जैसे हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
हटाएंअशोक कुमार साहू पत्रकार रायपुर
अभी विंडोज 7 का ही इस्तेमाल कर रहा हूं। लेकिन जब 8 का इस्तेमाल करूंगा तो आपका यह आलेख जरूर काम आएगा।
हटाएंउपयोगी सलाह, सरलीकरण की प्रक्रिया कभी कभी भ्रामक हो जाती है।
हटाएंकल 26/12/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
हटाएंधन्यवाद!
BEHATARIN JANKARI KE LIYE PRANAM
हटाएंbohat bohat shukriya apka is mahatvapoorn jankari ke liye
हटाएंdhanyawad is jaankaari k liye ....
हटाएंPlease visit my site and share your views... Thanks