हाल ही में जारी किया गया नवीनतम गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफ़ोन तो पूरा का पूरा हिंदी-मय है! इंटरफ़ेस, सर्च, बोल कर हिंदी लिखने व बोलकर हिंदी में ...
हाल ही में जारी किया गया नवीनतम गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफ़ोन तो पूरा का पूरा हिंदी-मय है! इंटरफ़ेस, सर्च, बोल कर हिंदी लिखने व बोलकर हिंदी में सर्च करने से लेकर अंतर्निहित हिंदी वर्तनी जाँच तक सबकुछ है इसमें.
नीचे दिए गए कुछ स्क्रीनशॉट से आपको इसकी ख़ूबी का पता चलेगा –
जब आप नेक्सस 5 को पहली बार बूट करते हैं तो आपके पास फ़ोन की भाषा हिंदी को चुनने का विकल्प मिलता है –
जब आप फ़ोन की भाषा हिंदी में कर लेते हैं तो आपके नेक्सस का होम स्क्रीन हिंदी में कुछ यूँ दिखेगा -
यहाँ आपको हिंदी भाषा में इनपुट के विकल्प कुछ ऐसे मिलते हैं -
हिंदी के लिए एक से अधिक उपलब्ध विविध इनपुट पद्धतियों में से आप चुन सकते हैं -
हिंदी इनपुट के कुछ और विकल्प जैसे कि बोलकर खोजने और लिखने के -
हिंदी में लेखन का शानदार प्रेडिक्टिव इनपुट भी है, जो हिंदी लेखन को आसान बनाता है –
गूगल नेक्सस 5 की सेटिंग हिंदी में –
फ़ोन के अन्य विवरण हिंदी में -
हिंदी में बोलकर सर्च करने की सुविधा –
रवि रतलामी बोला गया तो यह खोज परिणाम आया –
एक और बोल कर खोज – इस बार बोला गया रचनाकार –
गूगल हिंदी समाचार का पन्ना - हिंदी फ़ॉन्ट व डिस्प्ले शानदार –
तो, अब यदि आपको हिंदी सुविधा सहित पूर्ण हिंदी-मय स्मार्टफ़ोन की तलाश हो, तो आप आँख मूंद कर नेक्सस 5 फ़ोन खरीद सकते हैं. और, टेक-पंडितों के मुताबिक, वैसे भी यह बहुत से अन्य दीगर मामलों में यह गर्मागर्म पकौड़े की तरह बिक रहे एप्पल 5 एस से कहीं बेहतर है.
(स्क्रीनशॉट व अन्य इनपुट में सहयोग - अन्वेष श्रीवास्तव)
(Nexus 5 - Best ever smartphone with full Hindi support)
bahut achha informative lekh hai ..
हटाएंलगभग वे सारी ही सुविधायें हैं जो हिन्दी उपयोग करने वाले के फ़ोन में होनी चाहिये।
हटाएंबहुत बढिया बहुत दिनों से नया मोबाईल लेने की सोच रहा था अब सोचता हूँ कि नेक्सस ही ले लूँ ।
हटाएंआदरणीय रवि जी, एक अति प्रतीक्षित और नितांत उपयोगी प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
हटाएंमूल्य ?
हटाएंमूल्य अभी तो 16 जीबी व 32 जीबी मॉडलों के लिए क्रमशः 28 व 32 हजार हैं, परंतु यदि आप छः माह या सालेक भर इंतजार कर लें तो इसे आधी कीमत - अनुमानतः 15 हजार से भी कम में मिल सकता है. (उदाहरण - 18 हजार का 2012 का नेक्सस 7 अभी आठ हजार में मिल रहा है )
हटाएंमेरे विचार में जब तक बेहद जरूरी न हो, उत्पाद के जारी करने के छः महीने के बाद ही खरीदना चाहिए ताकि उसकी कीमत गिर कर सही स्थान पर आ जाए.