सेमसुंग ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोनों को एण्ड्रायड किटकैट संस्करण से अपडेट करने की शुरुआत कर दी है. इसे गैलेक्सी नोट 2 श्रेणी के फ़ोनों से ...
सेमसुंग ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोनों को एण्ड्रायड किटकैट संस्करण से अपडेट करने की शुरुआत कर दी है. इसे गैलेक्सी नोट 2 श्रेणी के फ़ोनों से प्रारंभ किया गया है, जो शायद जल्द ही अन्य फ़ोनों के लिए भी उपलब्ध हो जाए.
अपडेट बड़ा है - अच्छा खासा - 700 मेबा डाउनलोड!
अलबत्ता डाउनलोड के पश्चात इंस्टालेशन में समय ज्यादा नहीं लगता.
उपकरण सफलता पूर्वक किटकैट में अपडेट. चलिए देखते हैं कि हिंदी की क्या स्थिति है -
अरे! इंटरफेस में हिंदी ग़ायब? और भाषाओं के समर्थन में और भी दूसरी भाषाएं ग़ायब? भाषा के मामले में तो यह कमजोर निकला!
हालांकि इस अपडेट में बहुत सी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, उपकरण थोड़ा तेज हुआ है, डिस्प्ले आँखों को सुकून देने वाला काग़ज़ी किस्म का बनाया गया है, कैमरा, आवाज में सुधार हुआ है, यूआई में आवश्यक सुधार हुआ है.
बाकी अभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच-पड़ताल जारी है.
पिछले वाले से तेज है, इसके अलावा कोई अन्य उल्लेखनीय बदलाव नहीं दिखा इसमें.
हटाएंthanks bhai sahab
हटाएंश्रीमान जी नमस्कार
हटाएंमेरे पास Galaxy Note 2 है। इसे कैसे अपडेट करुं?
सेटिंग में जाएं, वहाँ एबाउट मेनू पर टैप करें, फिर अपडेट पर टैप करें. बस
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंAuto update ऑप्शन सलेक्ट है और check for update करने पर "The latest updates have already been installed" यह मैसेज आता है, जबकि अभी तक मेरे फोन में Android version 4.1.2 ही है।
हटाएंप्रणाम स्वीकार करें
आदरणीय वो सब तो करके देख लिया।
हटाएंAuto update भी select है और check for update करने पर "The latest updates have already installed" दिखाता है। लेकिन अभी तक मेरे फोन में Android 4.1.2 ही है।
प्रणाम
कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें. अपडेट बैचेस में जारी किए जाते हैं ताकि सर्वरों पर लोड आदि न पड़े. मुझे लगता है कि जल्द ही आपके फ़ोन में भी यह अपडेट आ जाना चाहिए.
हटाएंदूसरा तरीका रूट होकर किटकैट का कस्टम रोम इंस्टाल करने का है, परंतु उसकी अनुशंसा मैं इसलिए नहीं करूंगा, क्योंकि नोट 2 में एस-पेन जैसे विशिष्ट हार्डवेयर होते हैं जो कस्टम रोम में समस्या पैदा कर सकते हैं.
हार्दिक आभार
हटाएंहार्दिक आभार जी
हटाएंअपडेट तो ठीक है पर ज़रूरी नहीं कि हार्डवेयर भी नए अपडेट के लायक हो.
हटाएंएक्सपीरिया आर्क में सोनी ने 2 अपडेट दिए. पहला अपडेट कुछ कुछ सह गया फ़ोन . दूसरे पर तो दे क्रैश पे क्रैश. अब उन्होंने पहले वाला ही वर्जन लोड कर दिया है. अौर अपडेट पे पहले अच्छे से वार्निंग देते हैं कि आप अपने रिस्क पे कर्रे ओ ...
आपने सही कहा. अपडेट का अपना रोना है. अपने कंप्यूटरों पर सॉफ़्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड कर कितनी तो परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
हटाएंअभी हालिया विंडोज अपडेट के कारण मेरा एक महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर चल ही नहीं रहा! कई हार्डवेयर बेकार हो चुके हैं!
हे, भगवान। हिन्दी से इतने अप्रेम क्यों?
हटाएंआज अपडेट आ गया जी :-)
हटाएंअन्तर सोहिल जी,
हटाएंबारीकी से देखने और पड़ताल करने पर पता चला है कि यह भी किटकैट 4.4 संस्करण नहीं है, बल्कि बहुप्रतीक्षित 4.3 संस्करण ही है.
किटकैट 4.4 नोट 2 में अप्रैल 2014 में जारी होगा ऐसी अफवाहें हैं.