जब से निगोड़ा कंप्यूटर आया है, आदमी पेन उठाना भूल गया है. कुछ भी लिखना हो, कहीं दर्ज करना हो, पेन-पेंसिल के बजाए कंप्यूटरों के कीबोर्ड की ओर...
जब से निगोड़ा कंप्यूटर आया है, आदमी पेन उठाना भूल गया है. कुछ भी लिखना हो, कहीं दर्ज करना हो, पेन-पेंसिल के बजाए कंप्यूटरों के कीबोर्ड की ओर दौड़ लगाता है.
पर, अब लगता है कि दुनिया ने एक बार फिर पलटी खाई है.
गूगल ने जीमेल तथा गूगल डॉक्स पर क्रमशः 50 और 20 से अधिक भाषाओं में हस्तलेखन से इनपुट की सुविधा प्रदान कर दी है, जिनमें हिंदी भी शामिल है. एण्ड्रायड फ़ोनों में यह सुविधा कुछ समय पहले से मिली हुई है.
मैंने जीमेल में त्वरित जांच परख की तो पाया कि माउस से हाल-फिलहाल लिखने में थोड़ा कष्ट तो होता है, मगर आपके लिखे को पूरी सटीकता से पहचानने में यह पूरा दक्ष है. हाथ कंगन को आरसी क्या? नीचे स्क्रीनशॉट देखें. और, टचस्क्रीन उपकरणों के लिए तो - यह वरदान की तरह है!
हस्तलिपि में लिखने के लिए जीमेल की सेटिंग में जाकर शो मोर लैंग्वेज ऑप्शन में क्लिक करें और वहाँ पर इनेबल इनपुट टूल्स चेक बॉक्स में सही का निशान लगाएं और एडिट टूल्स में जाकर हिंदी पेंसिल निशान को जोड़ें.
उसके बाद जीमेल में सेटिंग के बाएं ओर सलेक्ट इनपुट टूल ड्रापडाउन मेनू से हिंदी पेंसिल आइकन क्लिक कर चुनें. आपके सामने एक छोटा विंडो प्रकट होगा जिसमें आप माउस कर्सर या टच की सहायता से लिख सकेंगे. फिर कम्पोज विंडो खोलें और वहां कर्सर रख क्लिक करें. फिर मनचाहा पाठ लिखें. आपके लिखे एक एक अक्षर को यह रीयल टाइम में पहचानने की कोशिश करता है और आपको तदनुसार विकल्प देता है - बहुत कुछ प्रेडिक्टिव टैक्स्ट की तरह. तो आप उसमें से चुनें और एंटर बटन दबा दें. आपका हस्तलेख टाइप होकर कम्पोज विंडो में चला आएगा.
हस्तलेखन अमर रहे!
इसका मुझे भी इंतजार था।
हटाएंटैब में हिन्दी लिखने के लिए तो यह बहुत उपयोगी होगा भईया, पीसी के लिए जो पेन आता है वह संभवत: इसमें काम करेगा, इसके संबंध में बतावें, यह कितनें में आता है यह भी.
हटाएंहाँ, पीसी के लिए जो पेन आता है उसमें यह शानदार काम करेगा. पेन 2500 से लेकर मिलते हैं. कलाकारों के लिए तो प्रेशर सेंसिटिव टिप वाले पेन भी आते हैं जो रंग को दबाव के अनुसार हल्का और गाढ़ा करते हैं.
हटाएंअरे वाह !!! सच कहा वैसे अब कागज कलम से लिखा ही नही जाता हम पूरी कहानी माउस और कीपैड की सहायता से लिख जाते हैं बिना गलती किये ...... मैं भी कोशिश करूंगी इस app को यूज़ करने की ...आभार आपका इतनी उम्दा जानकारी देने के लिय
हटाएंअभी जाकर देखते हैं, एक राइटिंग पैड तो कब से इसी के लिये रखा है।
हटाएंबहुत उम्दा जानकारी ...
हटाएंक्या आपने इसे मोबाइल पर आज़माया।
हटाएंहाँ, सेमसुंग गैलेक्सी तथा कुछ और ब्रांड के एण्ड्रायड फ़ोनों में यह सुविधा आ चुकी है-
हटाएंयहाँ देखें - http://raviratlami.blogspot.in/2013/09/9.html