अब तो, लगता है कि गूगल दरिद्र हो गया है. 15 जीबी ईमेल बॉक्स बस, यह भी कोई बात है? नए याहू! ईमेल के 1 टेराबाइट के मेल-बॉक्स के सामने गूगल क...
अब तो, लगता है कि गूगल दरिद्र हो गया है. 15 जीबी ईमेल बॉक्स बस, यह भी कोई बात है? नए याहू! ईमेल के 1 टेराबाइट के मेल-बॉक्स के सामने गूगल का 15 जीबी ईमेल बक्सा तो नगण्य, महा-गरीब ही दिखता है.
कुछ समय पहले याहू! मेल ने अपना नया अवतार जारी किया तो और भी तमाम नई सुविधाओं के साथ अपने सभी नए-पुराने उपयोगकर्ताओं को 1 टेराबाइट यानी 1000 जीबी ईमेल बॉक्स की मुफ़्त सुविधा प्रदान की. अब आप अपने याहू ईमेल का उपयोग इंटरनेट-हार्ड-डिस्क की तरह अपनी फ़ाइलों को ऑनलाइन संग्रह के लिए धड़ल्ले से कर सकते हैं.
याहू! पर मेरा ईमेल का पहला, और सबसे पुराना खाता है. बीच में यह बिलकुल बेकार, स्पैम से अटा घटिया सेवा वाला हो गया था. बीच में मेरा यह खाता इसकी सुरक्षा खामियों के कारण कई याहू ईमेल खाताधारकों की तरह हैक हो गया था. और इन्हीं वजहों से इसका प्रयोग करना मैं लगभग बन्द कर चुका था.
परंतु अभी वाकई इसके रूप रंग और उपयोगिता में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है और स्पैम तो लगभग खत्म से ही हो गए हैं. हाँ, ये बात दीगर है कि मेरा यह पुराना ईमेल अब अधिक प्रचलित नहीं है तो बॉट्स की नजरों में, ईमेल स्पैमरों की नजरों में नहीं चढ़ पाता होगा. जो भी हो, नया याहू ईमेल वाकई बढ़िया है.
परंतु स्थापित और प्रचलित जीमेल के खाताधारक शायद ही इसे छोड़कर जाएं. नए लोगों के लिए 1 जीबी मेल-बॉक्स आकर्षित भले कर ले, मगर गूगल की एकीकृत सेवाओं का मुकाबला याहू मेल के पास कहाँ? और, शायद, देखा-देखी, कौन जाने कल को, जीमेल में भी 500 जीबी डेटा स्टोर करने की सुविधा मिल जाए!
हॉटमेल 2 एम बी देता था. अब याहू 1000, 000 एम बी दे रहा . दिया करे. दूसरे साधनों के कारण व्यक्तिगल ईमेल का चलन बहुत कम रह गया है, व्यवसाय में ज़रूर है. आपने सही कहा, यह डेटा रखने के काम आने लगे हैं. याहू मेल अब बहुत कम लोग प्रयोग करते हैं , ओ सकता है सर्वर कैपेसिटी व्यर्थ जा रही हो :-)
जवाब देंहटाएंयाहू बेशक अच्छी सुविधाएँ देने का प्रयत्न कर रहा है, परंतु याहू छोड़े तो हमें १० वर्ष से ऊपर हो गये.. अब वापिस याहू पर जाना नामुमकिन सा लगता है, वैसे मेरा सबसे पुराना खाता याहू और ईमेल.कॉम पर ही था । और दोनों अभी तक चल रहे हैं.
जवाब देंहटाएंकृपया सबसे अच्छी और सस्ती (मुफ्त?) क्लाउड स्टोरेज सुझाइए. मेरे पास स्काइड्राइव का 25 GB और ड्रॉपबॉक्स का लगभग 16 GB स्टोरेज है. मुझे सैंकड़ों RAW files स्टोर करने हैं और ये खाते जल्द ही चुक जाएंगे. पोर्टेबल हार्ड ड्राइव का प्रयोग करना सुरक्षित नहीं लगता क्योंकि मेरी 500 GB की एक ड्राइव बरबाद हो चुकी है.
जवाब देंहटाएंआपको NAS (एक तरह का स्टोरेज सर्वर मान लें) की आवश्यकता है जिसमें एक से अधिक हार्डडिस्क लगती है और एकाध हार्डडिस्क फेल हो जाने पर भी डाटा कहीं नहीं जाता। पैसे एकमुश्त लगेंगे लेकिन डाटा आपके पास ही रहेगा, इंटरनेट की आवश्यकता नहीं रहेगी। 8TB या 12TB की क्षमता वाला चार हार्ड्डिस्क का NAS ले लें, काफ़ी समय के लिए मुक्त हो जाएँगे।
हटाएंधन्यवाद, अमित. इस बारे में सोचा नहीं था. अब पहला काम यही है कि NAS स्टोरेज का दाम चैक कर लिया जाए. फिलहाल तो मेरे लिए 8 GB ही बहुत है.
हटाएंबढ़िया जानकारी भरी पोस्ट | याहू ही प्रयोग करता हूँ मेल के लिए |
जवाब देंहटाएंमेरी नई रचना :- मेरी चाहत
इतनी ईमेल तो अब लिखनी होती नहीं है, इतना संग्रह कर के क्या करेंगे, कार्य समाप्त हुआ और ईमेल मिटा दी।
जवाब देंहटाएंGajab
जवाब देंहटाएंअब मेल संभाली भी जा सकती हैं ... १ गी बी तो काफी होता है ...
जवाब देंहटाएं