किस्सा आधुनिक तोता मैना वर्तमान समय की बात है. भारत नाम का एक देश है. इस देश में कई सरकारें हैं. एक केंद्र सरकार है और बहुत से राज्य सरका...
किस्सा आधुनिक तोता मैना
वर्तमान समय की बात है. भारत नाम का एक देश है. इस देश में कई सरकारें हैं. एक केंद्र सरकार है और बहुत से राज्य सरकार हैं. इन सरकारों की आत्मा उद्योग-पतियों, पूंजी-पतियों और आला-अफ़सरों नामक तोतों में बसती हैं. ये तोते जो भी जब भी चाहते हैं वही होता है.
इस देश के इन सरकारों में काम-काज के लिए बहुत से विभाग होते हैं. इन विभागों की भी आत्मा जाहिर है, सरकार की आत्मा की तरह, दिखती कहीं है और बसती कहीं है. जैसे कि सीबीआई नामक विभाग की आत्मा पीएमओ नामक तोते में बसती है. पुलिस विभाग की आत्मा वसूली में बसती है. शिक्षा विभाग की आत्मा प्राइवेट ट्यूशनों, कोचिंग कक्षाओं में बसती है. अफसरों की आत्मा मलाईदार पोस्टों में बसती है. सांसदों, विधायकों की आत्मा मंत्रीपद की कुर्सी में बसती है. और, अब आप पूछेंगे, इस देश के मंत्रियों की?
तो, इस देश के मंत्रियों की आत्मा पुत्र, दामाद, भाई, भतीजे और भांजों नामक तोतों में बसती है - ये तोते आला-अफ़सरों के ट्रांसफ़र, पोस्टिंग, नियुक्तियाँ, निविदाएँ इत्यादि करवाने में एक्सपर्ट होते हैं, और दरअसल भारत देश में कहीं कुछ चल रहा होता है तो इनकी दया-कृपा से.
इस देश में सुप्रीम कोर्ट नाम की एक मैना है जो कूक-कूक कर जब-तब अपनी पुंगी बजाती रहती है. मगर देश के तमाम तोता इस मैना की हर कूक का जम कर खिल्ली उड़ाते रहते हैं.
भारत नाम के इस देश के तमाम निवासियों की आत्मा क्रिकेट नामक तोते में बसती है. यहाँ के निवासी सिर्फ यही काम करते पाए जाते हैं - ईट क्रिकेट, ड्रिंक क्रिकेट, स्लीप क्रिकेट. अभी भारतवासियों की आत्मा धिंग-धपाक करते आईपीएल क्रिकेट नामक विशेष तोते में बसी हुई है. इसीलिए भारतवासियों को सरकारी तोते क्या करते फिरते हैं इससे कभी कोई वास्ता नहीं होता.
इति किस्सा आधुनिक तोता मैना समाप्तम्.
कथा अच्छी और सच्ची है
हटाएंप्रणाम
गत की गति, गोते में ज्ञानी।
हटाएंMai Deepak atohan
हटाएंMai ek haryanvi lekhak hun
Mai haryanvi song likhta hun
Muje likhne ka tarike me confusen hai
Muje antra or Tod ka matlab batiye