यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस प्लेटफ़ॉर्म पर है तब तो कोई समस्या ही नहीं है. वर्डप्रेस का आधिकारिक ऐप्प है जिसमें आप आसानी से हिंदी में पोस्ट कर...
यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस प्लेटफ़ॉर्म पर है तब तो कोई समस्या ही नहीं है. वर्डप्रेस का आधिकारिक ऐप्प है जिसमें आप आसानी से हिंदी में पोस्ट कर सकते हैं. समस्या ब्लॉगर ब्लॉग की थी. एण्ड्रॉयड के विपरीत, विंडोज़ 8 में ब्लॉगर का आधिकारिक ऐप्प अब तक उपलब्ध नहीं है. और अब तक विंडोज़ फ़ोन 8 में जो भी ब्लॉगर ब्लॉग क्लाएंट थे, उनमें हिंदी का समर्थन नहीं था.
विंडोज़ फ़ोन 8 में एच-ब्लॉग नाम से एक गूगल ब्लॉगर ब्लॉग क्लाएंट है, जो काफ़ी उन्नत किस्म का है. इसमें पहले हिंदी समर्थन नहीं था. मैंने इसके डेवलपर को लिखा कि यदि इसमें हिंदी का समर्थन आ जाता है तो मैं इसे खरीदना चाहूंगा - कीमत है - 70 रुपए.
डेवलपर ने तत्काल उत्तर दिया कि इसके अगले संस्करण में वे इसे लाने की कोशिश करेंगे. मुझे भी लगा था कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए चूंकि ऐप्प यूनिकोड समर्थित प्रतीत हो रहा था - हिंदी की जगह डब्बे दिख रहे थे, यानी फ़ॉन्ट को प्रदर्शित करने का मामला था.
कल डेवलपर का संदेश आया कि हिंदी समर्थन सक्षम कर दिया गया है. मैंने एक दो त्वरित जांच परख किया तो पाया कि अब यह विंडोज़ मोबाइल फ़ोन 8 से हिंदी में ब्लॉग पोस्ट करने का एक बढ़िया औजार बन चुका है.
इसमें कई विशिष्ट सुविधाएं भी हैं - जैसे कि -
- लाइवटाइल मोड में यह आपके ब्लॉगों में आई नई टिप्पणियों की रीयल टाइम में संख्या बताता है, अन्यथा जब ऐप्प चालू करते हैं तो नई टिप्पणियों की संख्या बताता है.
- पोस्ट को आप संपादित कर सकते हैं या मिटा सकते हैं
- चित्रों के आकार प्रकार बदल सकते हैं और उन्हें घुमा सकते हैं
- मूलभूत एचटीएमएल कोड का प्रयोग कर सकते हैं
एचब्लॉग [ HBlog ] को आप विंडोज मोबाइल स्टोर से इसके नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं. खरीदने से पहले इसे आजमाने का विकल्प भी है. वैसे, 70 रुपए में यह बहुत किफ़ायती और काम का औजार है, क्योंकि हाल-फिलहाल विंडोज़ फ़ोन 8 में इसका कोई और विकल्प नहीं है.
How to write Hindi blog post in windows mobile phone 8
HBlog - Google blogger blog client with full Hindi Unicode support for windows mobile phone 8
आईफोन के लिये एक है तो पर उसमें श्यडूल करने की सुविधा नहीं है।
हटाएंअच्छी जानकारी !! सर आप समय-समय पर हमेशा हमें नई और खास जानकारी देते ही रहते हैं। उसका शुक्रिया हम केवल शायद टिप्पणी करके ही चुका पायें। आभार
हटाएंनये लेख : भगत सिंह, 20 रुपये के नये नोट और महिला कुली।
विश्व जल दिवस (World Water Day)
विश्व वानिकी दिवस
"विश्व गौरैया दिवस" पर विशेष।
अच्छी जानकारी शुक्रिया
हटाएंयह विंडोज फोन 8 क्या है? यह फोन में है या कंप्युटर में?
हटाएं