पिछली पोस्ट में मैंने निःशुल्क चाणक्य फ़ॉन्ट हिन्दी वर्तनी जाँचक के बारे में बताया था. वस्तुतः यह औजार उसी का एक्सटेंशन है. इसमें हिन्दी ...
पिछली पोस्ट में मैंने निःशुल्क चाणक्य फ़ॉन्ट हिन्दी वर्तनी जाँचक के बारे में बताया था.
वस्तुतः यह औजार उसी का एक्सटेंशन है.
इसमें हिन्दी टाइपिंग व हिन्दी के विविध फ़ॉन्टों की सामग्री में आपसी कन्वर्जन की सुविधा है. कन्वर्शन विजार्ड से एक क्लिक में फ़ॉन्ट कन्वर्जन की सुविधा है.
आप यूनिकोड <> कृतिदेव <> चाणक्य में फ़ॉन्टों को आपस में परिवर्तन कर सकते हैं. फ़ॉन्ट परिवर्तन बेहद शुद्धता से होता है.
इसमें हिंदी वर्तनी जाँच की भी सुविधा है - यूनिकोड व चाणक्य फ़ॉन्ट में.
वैसे इसे तकनीकी हिंदी समूह के कन्वर्टर फ़ाइलों की सहायता से बनाया गया है -
इसे यहाँ से सीधे ऑनलाइन उपयोग करें. ऑफ़लाइन उपयोग हेतु डाउनलोड करने की कड़ी भी वहीं मिलेगी. यह फायरफाक्स ब्राउजर में बेहतर कार्य करता है.
आपके अनमोल सहयोग के लिये अनेकों बधाई और प्रणाम .....
हटाएंअब तो इसे काम में लेना ही पडेगा। आपने कृतिदेव की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है।
हटाएंधन्यवाद ......
हटाएंबहुत काम की जानकारी
हटाएं