पर हो सकता है कि आप पहले पूछ लें कि भई आखिर वो कौन सा गॅजेट है जो अभी सर्वाधिक बिक रहा है? वर्तमान में गरमा-गरम पकौड़ों की तरह बिक रहे आई-...
पर हो सकता है कि आप पहले पूछ लें कि भई आखिर वो कौन सा गॅजेट है जो अभी सर्वाधिक बिक रहा है?
वर्तमान में गरमा-गरम पकौड़ों की तरह बिक रहे आई-फ़ोन5 के बारे में बताया जा रहा है कि यह अब तक के इतिहास में सर्वाधिक बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक गॅजेट बनने जा रहा है.
पर, आप बता सकते हैं कि आज से 30 साल पहले उस वक्त तक के इतिहास के हिसाब से सर्वाधिक बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक गॅजेट क्या था?
आपका अनुमान कुछ कुछ सही है. उस वक्त रेडियो कॅसेट रेकॉर्डर ही सबसे ज्यादा बिकते थे.
अपने भारत में बुश कंपनी का रेडियो कॅसेट रेकॉर्डर सबसे ज्यादा बिकता था. हाथ कंगन को आरसी क्या? ये देखिए 30 वर्ष पहले छपा इसका विज्ञापन - जो सरिता पत्रिका के 1980 के किसी अंक में छपा था -
इन तीस वर्षों में दुनिया बहुत बदल गई है, मगर गॅजेट के प्रति मनुष्यों की दीवानगी अभी भी नहीं बदली है!
ALWAYS IT HAPPENED SUCH TYPE
हटाएंसच है, कितनी मात्रा में और कितना शीघ्र..
हटाएंयाने, पुरातन और अधुनातन - आपके पास दोनों सन्दर्भ समान रूप से उपलब्ध हैं।
हटाएंजय गुरु देव।
याने, पुरातन से लेकर अधुनातन, सारे सन्दर्भ आपके पस तत्काल उपलब्ध हैं।
हटाएंजय गुरु देव।
हुआ करे. अपनी बला से. मुझे तो आईफ़ोन चाइनीज़ फ़ोन सा लगता है.
हटाएं(आप तो ग़ज़ब हैं, 1980 की पत्रिका भी संभाल कर रखे हुए हैं आप, साधुवाद)
अरे, नहीं. ये तो लाइब्रेरी से किसी संदर्भ हेतु लाया था तो यहाँ काम आ गया.
हटाएंऔर, हाँ, मुझे भी आईफ़ोन बिलकुल भी नहीं जंचा. 5 तो और भी - बिनाकाम अत्यधिक महंगा है.
सभी भारतीय यही कहते हैँ तो [अब तक जितने से पुछा या वार्तालाप हुई] तो खरीदता कौन हैँ इसका मतलब भारत का सर्वे करे तो सेवियन या जाभा फोन [जैसे NOKIA SAMSANG ] वाला गैजेट प्रथम स्थान पर होगी ।
हटाएंआपके इस पोस्ट का लिँक यहाँ भी दिया गया हैँ ।
हटाएंसनातन ब्लाँग
इस ललक का भी कोई अंत नहीं है!
हटाएंप्रभावी लेखन,
हटाएंजारी रहें,
बधाई !!
अभी तो माइक्रो मैक्स कैनवास 110 और कैनवास 115 फोन भारत में पकोड़े की तरह बिक रहें हैं आज तक शायद ही कोई फ़ोन इस तरह बिका हो हालत तो यह है की इन्हें ब्लैक में बेच जा रहा है . अगर 10 -12000 में कोई फोन 30 35000 का अनुभव दे रहा हो तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा
हटाएंअभी तो माइक्रो मैक्स कैनवास 110 और कैनवास 115 फोन भारत में पकोड़े की तरह बिक रहें हैं आज तक शायद ही कोई फ़ोन इस तरह बिका हो हालत तो यह है की इन्हें ब्लैक में बेच जा रहा है . अगर 10 -12000 में कोई फोन 30 35000 का अनुभव दे रहा हो तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा
हटाएं