पिछली पोस्ट पर उन्मुक्त जी ने दुखी होकर कहा - ये तो लिनक्स में नहीं चलेगा. प्रवीण पाण्डेय जी ने मैक पर नहीं चला पाने का अफसोस जताया. ...
पिछली पोस्ट पर उन्मुक्त जी ने दुखी होकर कहा - ये तो लिनक्स में नहीं चलेगा. प्रवीण पाण्डेय जी ने मैक पर नहीं चला पाने का अफसोस जताया.
तो पेश है ब्राउजर आधारित हिंदी वर्तनी जांच का नया, अपडेटेड संस्करण, जिसमें पौने दो लाख हिंदी शब्दों का संग्रह युक्त शब्दकोश है.
इसके लिए आपको फायरफाक्स ब्राउज़र ही प्रयोग करना होगा. यदि आप फायरफ़ाक्स ब्राउजर प्रयोग करते हैं तब तो यह आपके बेहद काम का है. नहीं करते हैं तब भी फायरफाक्स का प्रयोग करना प्रारंभ कर दीजिए. क्योंकि अभी तो इससे उत्तम हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा, वह भी लिखते-लिखते (ऑन-द-फ़्लाई) और किसी ब्राउजर में उपलब्ध भी नहीं है. गूगल क्रोम में है, परंतु उसमें भी हिंदी शब्द भंडार बेहद कम है.
इसके लिए आपको क्या करना होगा?
आसान है, यदि आप फायरफाक्स ब्राउजर का प्रयोग करते हैं तो.
नीचे दी गई कड़ी से फायरफाक्स हिंदी वर्तनी जांच प्लगइन डाउनलोड करें और फायरफाक्स के फ़ाइल ओपन डायलाग से खोल कर इंस्टाल करें. फायरफाक्स रीस्टार्ट करें और फायरफाक्स ब्राउजर के इनपुट बक्से में जहाँ भी आप हिंदी लिखते हैं - जैसे कि इस ब्लॉगर डैशबोर्ड पर मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ, वहाँ दायाँ क्लिक करें और स्पेलिंग चुन कर हिंदी चुनें. बस यह अब अपने आप आपके हिंदी की वर्तनी जांच करता चलेगा जैसे जैसे आप लिखते चलेंगे.
हिंदी वर्तनी जांच फायरफाक्स प्लगइन डाउनलोड कड़ी -
http://goo.gl/5sh07
यहाँ से hindi_spell_checker-0.05.xpi नाम की फ़ाइल डाउनलोड होगी
डाउनलोड / इंस्टालेशन इत्यादि में कोई समस्या हो तो बताएं.
ऊपर की डाउनलोड कड़ी में यदि समस्या आए तो नीचे लिंक पर जाकर उक्त फ़ाइल को डाउनलोड हेतु चुनें
http://goo.gl/xssZo
यदि आपने पहले ही फायरफाक्स में हिंदी वर्तनी जांच इसके ऑफीशियल डाउनलोड साइट से डाउनलोड किया है तो उसे निकाल कर इस नए, ज्यादा शब्द संग्रह वाले को लगाएं. दरअसल है यह वही प्लगइन, बस इसमें हिंदी शब्द संग्रह की फ़ाइल को नए, बेहतर वाले से बदल दिया गया है.
--
अभी जाकर करते हैं..
हटाएंबढ़िया जानकारी।
हटाएंबहुत सुन्दर उपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद
हटाएंयह है तो बड़े काम का जुगाड़। लेकिन हमें तो क्रोम की आदत पड़ गयी है।
हटाएंहाँ, वर्तनी जाँच की जरूरत कम पड़ती है।
धन्यवाद। लेकिन जब इसे डाउनलोड करने लगा तो यह कहता है कि
हटाएं'The add on could not be downloadedbecause of connection failure on raviratlami.blogspot.in'
ये इस्तेमाल में सबसे ज्यादा व्यवहारिक रहेगा|
हटाएंपर मेरे फायरफोक्स में संस्थापित नहीं हुआ|डाउनलोड फैलीयर का सन्देश आ रहा है|
उन्मुक्त जी, रतन सिंह जी,
हटाएंवैकल्पिक डाउनलोड कड़ी ऊपर दे दी है. जो कि यह है -
http://goo.gl/xssZo
इससे कोशिश कर देखें.
जो कड़ी काम नहीं कर रही थी उसे बदल दिया है. अब सही काम कर रही है.
हटाएंरविशंकर जी धन्यवाद. डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लिया है.
हटाएंइस उपयोगी जानकारी के लिए आपका धन्यवाद अभी यह प्लग इन डाउनलोड करता हूँ ।
हटाएं