शायद नाम में ही दबंगई है? नहीं. बल्कि काम में है. ये कोई और सलमान खान हैं. शिक्षाविद. जो अपने ज्ञान और कर्म से विश्व की दिशा बदलने की त...
शायद नाम में ही दबंगई है? नहीं. बल्कि काम में है.
ये कोई और सलमान खान हैं. शिक्षाविद. जो अपने ज्ञान और कर्म से विश्व की दिशा बदलने की ताकत रखते हैं.
टाइम पत्रिका के अप्रैल 2012 अंक में विश्व के 100 सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में खानएकेडमी.ऑर्ग के सलमान खान का भी नाम है. और उनके कार्यों की तारीफ करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का एक छोटा सा आलेख भी है.
35 वर्षीय सलमान खान ने ऑनलाइन पढ़ाने की शुरूआत अपने भतीजे को गणित का पाठ पढ़ाने से की, और देखते ही देखते उन्होंने तमाम विषयों के 3100 से अधिक वीडियो शिक्षण पाठ इंटरनेट पर अपलोड कर दिए हैं, और उनका यह अभियान अभी द्रुत गति से जारी है.
वैसे तो इंटरनेट पर तमाम तरह की शिक्षण सामग्री भरी पड़ी है, मगर खानएकेडमी की बात इस मामले में जुदा है कि यहाँ के शिक्षण पाठ आसान, समझ में आने लायक डिजाइन किए गए हैं ताकि विषयों पर रट्टा मारने की जरूरत कतई न रहे.
खानएकेडमी का सूत्र वाक्य भी है -
Watch. Practice.
Learn almost anything for free.
देखें. अभ्यास करें
और सबकुछ सीखें बिलकुल निःशुल्क.
सलमान खान पर बिल गेट्स का पूरा आलेख यहाँ पढ़ें
yahi hai right choice..
हटाएंsalute to Salman!
हटाएंखान साहब!
हटाएंइंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्रचार का सुन्दर प्रयास
हटाएंअच्छा रहा आपने इस पोस्ट में बता दिया की खान एकेडमी इनकी है में तो बहुत दिनों से बॉलीवुड के सलमान खान को ही हीरो मान रहा था उस वेबसाइट का.
हटाएंरोचक है जानकारी, प्रयास बढ़िया है सलमान भाई का
हटाएंहमारी शिक्षा पध्दति को अब इसी रास्त पर चलना पडेगा। अच्छी जानकारी दी आपने।
हटाएं