ये आभासी योजना तो, लगता है जैसे हम ग़रीबों के लिए ही बनाई गई है. बीस हजार स्क्वेयर फ़ीट जमीन पर लैंडस्केपिंग गार्डन के साथ स्वयं के स्वीम...
ये आभासी योजना तो, लगता है जैसे हम ग़रीबों के लिए ही बनाई गई है.
बीस हजार स्क्वेयर फ़ीट जमीन पर लैंडस्केपिंग गार्डन के साथ स्वयं के स्वीमिंग पूल युक्त पैंटहाउस का सपना मेरा सदा से रहा है. पर इतना पैसा मेरे पास कभी भी नहीं हो सकता और मेरा ये ख्वाब कभी पूरा नहीं हो सकता ये भी मुझे अच्छी तरह मालूम है.
मगर वास्तविक दुनिया में न सही, इंटरनेटी-आभासी दुनिया में, इस तरह के भव्य आभासी जमीन और बंगले का मालिक तो अब मैं बन ही सकता हूँ. वो भी कौड़ियों के मोल.
आप भी शानदार बंगले, महल, रैंच, पैंटहाउस और न जाने क्या क्या कौड़ियों के मोल खरीद सकते हैं इस इंटरनेटी आभासी दुनिया में. यहाँ तक कि पूरा का पूरा आईलैंड भी आप खरीद सकते हैं. हाँ, आभासी दुनिया में आभासी बंगले और ज़मीन खरीदने के लिए आपको रोकड़ा असली, और नक़दी लगेगा. अलबत्ता आप आभासी पैसे लिंडेन डॉलर (सेकंड लाइफ़) अथवा बिटक्वाइन का प्रयोग जरूर कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, नीचे दिया गया खूबसूरत आइलैंड आप मात्र 80 डॉलर में खरीद सकते हैं -
इन आभासी प्रॉपर्टी को बेच बेच कर एंशे चुंग विश्व की पहली आभासी करोड़पति बन चुकी हैं.
आप भी सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं? अजूरआईलैण्ड में (वस्तुतः सेकण्ड-लाइफ़ - आभासी गेमिंग दुनिया के अंदर) आपका स्वागत है. और ये रही ताज़ा क़ीमतें -
है न एकदम सस्ता? तो इससे पहले कि महंगाई रानी के पैर यहाँ भी पड़ें, अपनी प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं. और, कौन जाने, आने वाले दिनों में ये हमें भी प्रॉफ़िट दे जाए!
आभासी के लिए बहुत महंगा है जी. हम तो फ्री के सपने देखते हैं
हटाएंआभासी ही है तब पूरी आकाशगंगा ही ले लेते हैं और वह भी कल्पना में। क्यों?
हटाएंरवि सर, ’एंशे चुंग’ का पूरा परिचय देंगे?
हटाएंचलिये, अच्छी सी जगह ढूढ़ते हैं।
हटाएंखरीद तो लें सर जी किन्तु रख-रखाव का क्या होगा। इसलिए अपन तो बैरागी ही भले।
हटाएं