यदि आपको गुटखा खाने की लत है और आपको किसी ऐसी जगह तीन घंटे के लिए (मसलन मल्टीप्लैक्स इत्यादि,) जाना है जहाँ गुटखा ले जाने की पाबंदी है तो आप...
यदि आपको गुटखा खाने की लत है और आपको किसी ऐसी जगह तीन घंटे के लिए (मसलन मल्टीप्लैक्स इत्यादि,) जाना है जहाँ गुटखा ले जाने की पाबंदी है तो आप क्या जुगाड़ करेंगे?
आपके लिए तो बढ़िया, सरल सा जुगाड़ है.
न तो आपको अपने जूतों के तसलों में गुप्त खाना बनवाने की जरूरत है और न ही अंतर्वस्त्रों में छुपाकर ले जाने की जरूरत है.
आजकल मोबाइल सर्वत्र, सर्वव्यापी है. मोबाइल की बैटरी निकालिए, उसके बैटरी वाले खाने में गुटखे का पाउच रखिए, और बस ले चलिए.
हिंट - 1- एक से अधिक पाउच रखने के लिए बड़ी बैटरी वाला मोबाइल रखें, न कि दो या अधिक मोबाइल.
हिंट - 2 - बैटरी अलग से जेब में न रखें.
बैटरी अलग से रखने पर चेकिंग में पकड़े जाने का खतरा रहता है. चेकिंग के दौरान (नीचे) चित्र में दिया गया मोबाइल में रखा पाउच दो-दो मोबाइल रखने व दोनों की ही बैटरी अलग निकाल कर जेब में रखने की वजह से ही पकड़ में आया!
--
जय जुगाड़ !
हटाएंएक मोबाइल का खोल भिजवाते हैं।
हटाएंजुगाड़ तो सॉलिड है, पर सावधानी भी जरूरी है।
हटाएं------
जादुई चिकित्सा !
ब्लॉग समीक्षा की 23वीं कड़ी...।
हम तो आज तक किसी किस्म के नशे का सेवन नहीं कर पाए भाई और आगे भी उम्मीद नहीं है। इसलिए इस नुस्खे पर क्या कह सकता हूँ?
हटाएंकमाल है!
हटाएंमस्त जुगाड़ बताएस भैया।
हटाएंओ दिन मॉल के सिनेमा मा नई लेगे ल दिस
अब अइसने लेगहूँ,फ़ेर फ़्लाईट मा त पकड़ा जाही।
लोकल मा चलही।
हा हा हा
वाह वाह !
हटाएंअपुन को जरुरत नहीं है,
हटाएंमेरे दो मोबाइल खराब पड़े हैं अब कुछ खरीददार तो मिल ही जायेंगे
हटाएं