(पुराना याहू! मेल) याहू! मेल का प्रयोग करते हुए 11 वर्ष कब बीत गए पता ही नहीं चला. बीच में याहू! मेल में स्पैम ईमेलों की भरमार होने और हिं...
(पुराना याहू! मेल)
याहू! मेल का प्रयोग करते हुए 11 वर्ष कब बीत गए पता ही नहीं चला. बीच में याहू! मेल में स्पैम ईमेलों की भरमार होने और हिंदी समेत तमाम अन्य सुविधाओं के अंतर्निर्मित होने व प्रमुख रूप से पॉप-3 एक्सेस की सुविधा होने से जीमेल पर पूरी तरह शिफ़्ट हो गया, परंतु कुछ पुराने खातों को मेंटेनेंस और द्वितीय, वैकल्पिक ईमेल की सुविधा के चलते याहू! मेल खाता चलता रहा और महीने पंद्रह दिनों में वहाँ झांकता रहा था.
पर इधर कुछ दिनों से मैं देख रहा था कि याहू! ईमेल में स्पैम ईमेलों की संख्या नगण्य सी हो गई है. तभी से लग रहा था कि याहू! मेल शायद किसी समय कमबैक करे. और आज ये नोटिस मिला -
Dear ravi,
We appreciate that you have been with Yahoo! Mail for the past 11 years. We are looking forward to bringing you an even faster, safer, easier-to-use Yahoo! Mail very soon.
If you’ve already upgraded to the latest Yahoo! Mail, thank you.
If not, in about a month from the date of this email, when you sign in to your Yahoo! Mail account, we will ask you to upgrade to the newest version of Yahoo! Mail. At that time, your current version of Yahoo! Mail will no longer be available. But you don't have to wait. You can have the newest Yahoo! Mail today.
You can upgrade now to the newest Yahoo! Mail if your browser is Internet Explorer 7, Firefox 3, Safari 4, or Chrome 5, or newer.
और मैंने अपग्रेड नाऊ का विकल्प चुना तो पाया कि याहू! मेल का नया अवतार तो वाकई काबिले तारीफ है. साफ सुथरा रूप, तेजी से लोड होते पन्ने और उपयोग में बेहद आसान.
घूरे के भी दिन फिरते हैं?
नया याहू! मेल
हाँ भई, हाँ.
--
मै भी नए याहू मेल का उपयोग कर रहा हू बहुत बढिया है |जानकारी के लिए आभार |
हटाएंयाहू ने बहुत देर कर दी !
हटाएंअकाउण्ट है तो याहू में। जिन्दा भी है। पर बहुत प्रयोग नहीं उसका।
हटाएंएक याहू अकांउट पर तो हम इस पुराने के भी पुराना वाला वर्जन प्रयोग कर रहे हैं (Yahoo Mail Classic बोलते हैं शायद उसे)।
हटाएंएक अकाउंट पर यह चलाया है पर खास पसंद नही आया।
चलकर देखते हैं।
हटाएंतो हम भी आज अपग्रेड करने को याहू मेल खोलते है |
हटाएंखोल के देखता हूँ बहुत दिन हुए उस अकाउंट में लोगिन किये !
हटाएंमेरा सबसे पहला मेल अकाउंट याहू का ही था जो मैंने 2000 में बनाया था और अभी तक सक्रिय है पर याहू में अब वह बात नहीं है. जीमेल से ही सब कुछ पूरा हो जाता है.
हटाएंYahan bhi Porivortan :-)
हटाएंMaine bhi apna Yahoo acct. kafi dinon se open nahin kiya hai. Dekhta hun. Dhanyavad.
yahoo badiya hai
हटाएं