माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ प्लेटफ़ॉर्म में चहुंओर हिंदीकरण हो रहा है. ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर से लेकर ऑफ़िस अनुप्रयोग और प्रोग्रामिंग हेतु भी हिंदी...
माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ प्लेटफ़ॉर्म में चहुंओर हिंदीकरण हो रहा है. ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर से लेकर ऑफ़िस अनुप्रयोग और प्रोग्रामिंग हेतु भी हिंदी में इंटरफ़ेस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बहुतों को शिकायत रहती है कि अनुवाद का स्तर ठीक नहीं है या अनुवाद सही नहीं हुआ है या अनुवाद और कहीं बेहतर हो सकता है. हिंदी कंप्यूटिंग की बेहतर एडॉप्टिबिलिटी के लिए व अनुवादों का स्तर बढ़ाने में तथा गलतियों को सुधारने में आम जनता से जो हिंदी कंप्यूटिंग प्रयोग करती है, मदद चाही गई है.
आप भी माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ की हिंदी सुधारने में मदद कर सकते हैं.
आपको क्या करना होगा?
आसान है. आपको नीचे दिए गए यूआरएल में जाकर विंडोज़ लाइव खाता से लॉगिन करना होगा.
http://www.microsoft.com/language/mtcf/mtcf_glossary.aspx?s=4&langid=2179&cult=hi-HI
वहाँ पर आप दिए गए तकनीकी शब्दों के वर्तमान अनुवाद को देखें और यदि आपको लगता है कि अनुवाद बेहतर हो सकता है तो अपने विकल्प सुझाएँ. यदि आपका विंडोज़ लाइव खाता नहीं है तब भी कोई बात नहीं आप खाता बना सकते हैं या फिर गेस्ट के रूप में वर्तमान अनुवादों को देख सकते हैं.
ध्यान दें कि जितने ज्यादा किसी विकल्प के लिए वोट पड़ेंगे उतने ही ज्यादा उस अनुवाद को स्वीकृत किए जाने के अवसर होंगे.
अन्य विवरण यहाँ देखें -
http://www.microsoft.com/language/mtcf/mtcf_home.aspx?s=1&langid=2179&cult=hi-HI
ध्यान दें कि यह अवसर सिर्फ ९ मई से ३ जून तक ही
उपलब्ध है
जानकारी के लिए धन्यवाद, मैं इसमें भरपूर योगदान दूँगा|
हटाएंअच्छी कोशिश है माइक्रोसोफ़्ट की.
हटाएंमाइक्रोसोफ़्ट को कोई हज़ार कोसे पर एक बात तो है कि माइक्रोसोफ़्ट के अलावा किसी बड़ी कंपनी ने हिन्दी के लिए उतना कभी नहीं किया जितना इसने किया...
बड़ा अच्छा सम्मिलित प्रयास है।
हटाएंकाजल कुमार जी की बात से सहमत हूँ। माइक्रोसाफ्ट ने कम से कम हिन्दी के लिए इतना तो किया। अब हम सबको उसके इस प्रयासों में सहायता करनी चाहिए।
हटाएंरवि जी,
हटाएंमैं आपके बाते अनुसार माइक्रोसाफ्ट की वेबसाइट पर हिन्दी अनुवाद में सुझाव देने में अपना सहयोग दे रहा हूँ। यह संदेश लिखने तक मैं लाग इन कर चुका हूँ। आप इसपर एक आलेख लिखें तो बेहतर होगा कि सौ प्रतिशत हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में कौन से आपरेटिंग सिस्टम उललब्ध हैं। कम्प्यूटर पर 100 प्रतिशत काम अपनी भाषा में कैसे किया जा सकता है? यह भी बताएँ तो अच्छा होगा।
हिन्दी वर्डनेट के बारे में मैं एक आलेख जल्दी ही लिखूँगा अपने चिट्ठे पर। आपके चिट्ठे को देखकर लगा कि मैं भी जितना कम्प्यूटर के बारे में जानता हूँ उसे अपने चिट्ठे पर लिखा जाय। मैंने पिछले तीन सालों में अन्तरजाल पर जितनी चीजें हिन्दी या भाषाओं पर तथा अन्य चीजों पर पा सका हूँ, सब पर लिखना चाहिए, ऐसा आपके चिट्ठे को देखकर लगा। वैसे सोचा पहले भी था।