अंकित फ़ादिया को आप जानते हैं? कितना? आह! इंटरनेट आपको तमाम विश्व में देखते देखते मशहूर कर सकता है तो एक मिनट में आपकी मिट्टी भी पलीत कर ...
अंकित फ़ादिया को आप जानते हैं?
कितना?
आह! इंटरनेट आपको तमाम विश्व में देखते देखते मशहूर कर सकता है तो एक मिनट में आपकी मिट्टी भी पलीत कर सकता है.
अंकित फ़ादिया से बढ़िया उदाहरण और क्या हो सकता है?
अंकित फ़ादिया ने 14 वर्ष की उम्र में बेस्ट सेलर किताब लिखी थी - अनऑफ़ीशियल गाइड टू एथिकल हैकिंग.
इंटरनेट पर छपे ताजा समाचारों को मानें तो, उस किताब में 32 प्रतिशत मसाला इंटरनेट पर उपलब्ध मसालों से हूबहू टीपा गया था.
समाचार में यह भी दर्ज है - बाद में अंकित फ़ादिया और मनु जकारिया ने मिलकर एक किताब लिखी - Network Intrusion Alert: An Ethical Hacking Guide to Intrusion Detection जिसका कोई 90 प्रतिशत हिस्सा इंटरनेट पर यत्र-तत्र-सर्वत्र उपलब्ध मसालों से टीपा गया है.
नॉन-एथिकल वे टू बिकम एथिकल हैकिंग रायटर?
यह मजेदार विवरण यहाँ दर्ज हैं -
http://www.pluggd.in/ankit-fadia-ethical-hacker-297/
चैप्टर - दर - चैप्टर साहित्यिक-चौर्य कर्म का विवरण यहाँ पर दर्ज है:
पहली किताब:
http://attrition.org/errata/charlatan/ankit_fadia/unofficial.html
दूसरी किताब:
http://attrition.org/errata/charlatan/ankit_fadia/network_intrusion/
--
ग्यान तो सभी जगह फ़ैला है जहा से मिला समेट लिया .
हटाएंरोचक।
हटाएंई सब यही करते हैं क्या जुकर्मैन तक ?
हटाएंoh.....
हटाएंयह धरती वीरों से खाली नहीं है।
हटाएंइसमे कोई नई बात नहीं है | लगभग सभी लोग यही करते है |
हटाएंअगर ज्ञान के किसी स्रोत से आप कुछ सीख कर या उससे प्रेरित होकर उसे अपनी भाषा में लिखते हैं तो इसमें कोइ बुराई नहीं है पर अगर हुबहू किसी के काम को टीप लेना निंदनीय है... और पोग्रमिंग तथा अन्य इनोवेटिव तकनीकों के बारे में लिखते समय तो कम से कम उस व्यक्ति या स्रोत का सन्दर्भ देना चाहिए जिसने उस तकनीक को इजाद किया ..
हटाएंफोन की वो अगर; मैं... नेट का 'राडिया,
हटाएंनाम अंकित मैरा, कहते है 'फादिया',
'नेट' का मैं शिकारी, मैरे साथ है,
अपना ही हमवतन 'मनु ज़कारिया'.
-mansoor ali hashmi
http://aatm-manthan.com
इतना सब कौन पढे। आपका कहा मानने में अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ। आप ठीक ही कहते हैं गुरुदेव।
हटाएंthis is an interesting post
हटाएंइनके बारे में आज पहली बार इतना कुछ जाना। शुक्रिया।
हटाएं---------
पति को वश में करने का उपाय।
सही है गाड़ी का प्लग निकाल कर साफ़ करके फिर से लगा लेने पर कुछ लोग अपने आप को एन्जिनियर समझने लगते है ये महाशय उन्हीं में से हैं
हटाएंअपने देश में भ्रम में डालने वाले की जय जयकार है
net hai hi isliye janab..
हटाएंkyo badnam kar rhe ho or koi kam nhi hi kya
हटाएं