क्या आप संगीत प्रेमी हैं? क्या आप सोते-जागते-उठते-बैठते संगीत सुनते हैं? यदि हाँ, तो क्या आपने अनुभव किया है कि आपके द्वारा सुने जाने वाल...
क्या आप संगीत प्रेमी हैं? क्या आप सोते-जागते-उठते-बैठते संगीत सुनते हैं? यदि हाँ, तो क्या आपने अनुभव किया है कि आपके द्वारा सुने जाने वाले संगीत की क्वालिटी कैसी है? और, क्वालिटी की बात करें तो आप सांग्सपीके जैसी साइटों से फोकट में अवैध तरीके से डाउनलोड किए या फुटपाथ से बीस रुपए में खरीदे गए आठ सौ गीतों की अवैध डीवीडी के सड़ियल क्वालिटी के एमपी3 गाने सुन-सुन कर या अपने तथाकथित बेहद लोकप्रिय हाईफाई क्वालिटी के संगीत बजाते एफएम चैनल के चंद चुनिंदा प्रोमो गानों को दिन में पच्चीस बार सुन कर बेहद बोर हो चुके हैं? यदि हाँ, तो अब आप इनसे निजात पा सकते हैं। आपके लिए सुखद समाचार है।
भारत के दूरसंचार क्षेत्र की सरकारी कंपनी बीएसएनएल का एक संगीतमय पोर्टल है बीएसएनएल.हंगामा.कॉम। यह साइट संगीत प्रेमियों की तमाम मुश्किलों का हल निकालने को प्रतिबद्घ प्रतीत होती है। आइए देखें कि बीएसएनएल.हंगामा में आखिर है क्या?
बेहतर क्वालिटी संगीत ही क्यों?
ऑडियो सीडी में जो संगीत होता है वो संपूर्ण गुणवत्ता युक्त फॉर्मेट में रहता है। एक सीडी में आमतौर पर घंटे भर का संगीत आ सकता है, मगर इसी घंटे भर के संगीत की ऑडियो फाइल को संपीड़ित कर एमपी3 फॉर्मेट में बदल दिया जाता है तो एक सीडी में दस घंटों से भी अधिक का संगीत भरा जा सकता है।
आमतौर पर बाजारों में सस्ते डीवीडी-सीडी जिसमें सैकड़ों गाने भरे रहते हैं, एमपी3 फाइल फॉर्मेट में ही होते हैं और एक ही सीडी में ढेरों गीत ठूंसने के चक्कर में उनके फाइल आकार छोटे कर दिए जाते हैं और गीतों को कम बिटरेट पर कन्वर्ट करा जाता है, जिससे आपको नए गीत भी साठ के दशक के मोनो संगीत की तरह सुनाई देते हैं।
संगीत के बारीक व इंस्ट्रुमेंटल डिटेल तो अमूमन ऐसे एमपी3 गीतों में गायब ही रहते हैं, भले ही गीतों को अधिकतम बिटरेट पर कन्वर्ट किया गया हो क्योंकि एमपी3 फॉर्मेट ही ऐसा है जो ऑडियो क्वालिटी की गुणवत्ता को खराब कर देता है। हालांकि एमपी3 फाइल फॉर्मेट बेहद प्रसिद्ध है और आने वाले समय में इसकी प्रसिद्धि व प्रयोग में कोई कमी नहीं आने वाली क्योंकि वैसे भी संगीत सुनने वाला बहुत बड़ा तबका ऐसा है जिसे गीतों की क्वालिटी से कोई लेना-देना नहीं होता।
एमपी3 फॉर्मेट की गुणवत्ता संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए ऑडियो फाइल संपीड़ित करने के अन्य फाइल फॉर्मेट OGG तथा डब्ल्यूएमए इत्यादि बनाए गए हैं जो आपको संगीत की उसकी संपूर्णता में आनंद दे सकते हैं. आगे पूरा आलेख यहाँ पढ़ें >>>
काश ये बीएसएनएल न होकर किसी जिम्मेदार प्राइवेट कंपनी का उपक्रम होता जो ग्राहकों को थोड़ा भाव देती... अभी तो इनकी वेबसाईट ही नहीं खुल रही है..
हटाएंयह तो उपयोगी लग रहा है।
हटाएंलाइव हिन्दुस्तान के इस अलेख का प्रिन्ट आउट निकाल लिया है। आप जैसे किसी गुणी से सम्पर्क कर इस कानूनी तरीके का लाभ उठाने की कोशिश करूँगा।
हटाएंशुक्रिया।
यह तो अच्छी खबर है !!
हटाएं