अध्याय 4 उबुन्टु अनुप्रयोग मेन्यू – 4.1 आलेखी – इसमें कम्प्यूटर पर चित्रकारी व चित्रों को देखने इत्यादि के अनुप्रयोग होते हैं. 4.2...
अध्याय 4
उबुन्टु अनुप्रयोग मेन्यू –
4.1 आलेखी –
इसमें कम्प्यूटर पर चित्रकारी व चित्रों को देखने इत्यादि के अनुप्रयोग होते हैं.
4.2 इंटरनेट –
यहाँ आपको इंटरनेट ब्राउजिंग, कनेक्शन व ईमेल संबंधी अनुप्रयोग मिलेंगे.
4.3 कार्यालय –
यहाँ आपको वर्ड प्रोसेसर, एक्सेल इत्यादि ऑफिस संबंधी अनुप्रयोग मिलेंगे.
4.4 खेल –
उबुन्टु में बहुत सारे खेल अंतर्निर्मत आते हैं. दर्ज़नों खेलों का आनंद आप यहाँ उठा सकते हैं.
4.5 ध्वनि व वीडियो –
यहाँ पर मल्टीमीडिया संबंधी अनुप्रयोग मिलेंगे जिसमें आप एमपी3 गाने सुन सकते हैं व वीडियो देख सकते हैं.
4.6 संलग्नक –
यहाँ पर विविध क़िस्म के कुछ अन्य अनुप्रयोग मिलेंगे. जैसे कि कमांड चलाने के लिए टर्मिनल, गणक, कैरेक्टर मैप, स्क्रीनशॉट बनाने का प्रोग्राम इत्यादि.
4.7 स्थान मेन्यू –
स्थान मेन्यू में आप अपने उबुन्टु लिनक्स कम्प्यूटर के विविध फोल्डरों व डिरेक्ट्रियों – मसलन दस्तावेज, संगीत, चित्र, वीडियो, नेटवर्क कम्प्यूटरों इत्यादि में उपलब्ध फ़ाइलों को देख सकते हैं, संपादन हेतु खोल सकते हैं, उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं, तथा उन्हें वहां से चला सकते हैं.
4.8 सिस्टम मेन्यू –
सिस्टम मेन्यू के भीतर दो प्रमुख मेन्यू हैं – वरीयता तथा प्रशासन.
वरीयता (प्रेफरेंसेज) मेन्यू में आप कम्प्यूटर के विविध हार्डवेयरों व सॉफ़्टवेयरों के व्यवहार व बर्ताव जैसे कि कुंजीपट, माउस, ध्वनि, स्क्रीन के डिस्प्ले इत्यादि को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.
4.9 प्रशासन (एडमिनिस्ट्रेशन) मेन्यू
इसके सब-मेन्यू में आपको आपके कम्प्यूटर प्रशासन व प्रबंधन के विविध औज़ार मिलेंगे – मसलन हार्डवेयर ड्राइवरों का प्रबंधन, भाषा समर्थन, सिस्टम अद्यतन प्रबंधक, प्रिंटर प्रबंधन, नेटवर्क उपकरण प्रबंधन इत्यादि. आगे के पृष्ठों में इनमें से महत्वपूर्ण औजारों के उपयोग व प्रबंधन के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे.
4.10 – लाग-आउट व कम्प्यूटर बन्द करने का मेन्यू
दाएँ ऊपरी कोने पर तंत्र-तश्तरी में स्पीकर, आवाज निर्धारक (वॉल्यूम कंट्रोल), दिनांक प्रदर्शक व नियंत्रक तथा कम्प्यूटर लाग-आउट/बंद करने का मेन्यू दिखेगा. सफेद वृत्त युक्त लाल चौकोर बटन पर क्लिक करने पर कंप्यूटर बन्द करने के विविध विकल्प आपको मिलेंगे – जैसे कि लाग आउट, हिबरनेट, रीस्टार्ट, शटडाउन इत्यादि. मेहमान सत्र को चुनकर आप बिना उपयोक्ता नाम के कुछ सामान्य कम्प्यूटिंग कार्य निपटा सकते हैं. लॉक स्क्रीन पर क्लिक कर स्क्रीन को त्वरित रूप से ताला लगाया जा सकता है ताकि यदि आप अपने कम्प्यूटर को चलता छोड़ कर कुछ समय के लिए दूर जाते हैं तो कोई दूसरा उसमें छेड़-छाड़ न कर सके.
लिनक्स संस्थापित करने, उसे चालू बन्द करने, उस पर लॉगिन करने इत्यादि की विधि आपने सीख ली. आइए, अब देखते हैं कि आपके लिनक्स संस्थापना की फ़ाइलों के भीतर क्या है. लिनक्स फ़ाइल सिस्टम में क्या क्या चीजें हैं. विविध डिरेक्ट्रीज में क्या क्या है.
अभी पहली कड़ी को ही कॉपी करके रखा था, पढ़ने के लिए आप पाँच तक पहुँच गए....
हटाएंउबंतु मुझे पसन्द आया, बमुश्किल एक सिस्टम पर स्थापित हो पाया है.
हटाएं