शायद आपकी नजरों में पहले भी आया हो, मगर मेरी नजर में पहली मर्तबा गूगल के मराठी विज्ञापन आए - वैसे इक्का दुक्का गुजराती विज्ञापन भी नजर ...
शायद आपकी नजरों में पहले भी आया हो, मगर मेरी नजर में पहली मर्तबा गूगल के मराठी विज्ञापन आए -
वैसे इक्का दुक्का गुजराती विज्ञापन भी नजर आ चुके हैं. वैसे, गूगल के देवनागरी (हिन्दी ) में विज्ञापन का इतिहास बहुत पुराना है – नेट पर साल-दो-साल में तो कायापलट हो जाता है – इस लिहाज से. मुलाहिजा फरमाएँ आलोक के ब्लॉग का ये स्क्रीनशॉट -
अभी फिर से गूगल के हिन्दी टैक्स्ट विज्ञापन यत्र तत्र नजर आने लगे हैं, मगर सुधार? लगता है मामला वहीं लटका है जहाँ से शुरू हुआ था – यह रहा आज वर्गपहेली पर प्रकट हुआ गूगल का हिन्दी विज्ञापन -
लगता है कि गूगल को अपनी हिन्दी सुधारने में देर लगेगी. बहुत देर!
अंत में-
गूगल का एक और विज्ञापन -
इससे लगता नहीं कि भारतीय बेहद धार्मिक होते हैं?
ये सबसे नीचे स्क्रीन शोट वाले विज्ञापन तो अभी आपके ब्लॉग पर भी दिखाई दे रहे है | जिन पर हमें भी तीन चटके जड़ ही दिए है |
हटाएंkya badhiya nazar dali hai aapne
हटाएंचलिये अच्छा है राज ठाकरे को ये खबर देनी चाहिये, खुश हो जायेगा।
हटाएं