वैसे तो पोस्टरस की हिन्दी क्षमता की जाँच परख 23 मई 2009 को ही कर ली गई थी, मगर तब कुछ नुक्स नजर आए थे. अभी दोबारा कुछ जांच परख करने पर ...
वैसे तो पोस्टरस की हिन्दी क्षमता की जाँच परख 23 मई 2009 को ही कर ली गई थी, मगर तब कुछ नुक्स नजर आए थे. अभी दोबारा कुछ जांच परख करने पर पाया गया कि यह हिन्दी ब्लॉग पोस्टिंग के लिए एक दम चुस्त दुरूस्त होकर तैयार हो गया है.
जैसा कि पोस्टरस द्वारा दावा किया गया है – ब्लॉग पोस्ट करना इससे आसान नहीं हो सकता. सही है. न तो आपको खाता खोलने की जरूरत न ही पंजीकृत होने की. न टैम्प्लेट, ब्लॉग नाम इत्यादि कि चिंता और झंझट. बस, अगड़म बगड़म पोस्ट लिखकर एक ईमेल post@posterous.com को भेजें और आपकी ब्लॉग प्रविष्टि बन कर तैयार. ब्लॉग प्रविष्टि की लिंक के बारे में आपको वापस ईमेल भेज कर बताया जाएगा. किसी ईमेल खाते से पहली बार भेजेंगे तो आपका ब्लॉग भी स्वयं बन कर तैयार हो जाएगा.
और, आप ब्लॉग में चित्र, एमपी3 या वीडियो भी जोड़ सकते हैं – बस अपने ईमेल में इनका अटैचमेंट लगा दीजिए. ब्लॉग पाठ को गाढ़ा, मोटा, रंगीन, तिरछा भी बना सकते हैं.
ये रही जाँच पोस्टें -
मेरे ईमेल खाते से बनाया व थोड़ा सजाया संवारा गया -
http://raviratlami.posterous.com/
और ये रचनाकार ईमेल खाते से सादा ईमेल भेज कर बनाया गया ब्लॉग -
http://ravishankar-zuucd.posterous.com/
पर, ये जानना रोचक होगा कि पोस्टरस को मिले स्पैम ईमेलों तथा हमारे एड्रेसबुकों के कॉन्टैक्ट के सारे ईमेलों को वायरस द्वारा स्वचालित भेजे या हमारे सेंड आल वाले ईमेल फारवर्डों को पोस्टरस कैसे प्रबंधित करता है!
अंतिम पैरा में दिमाग में बैठा शैतान मचलता दिख रहा है.
हटाएंवैसे हम भी पोस्टरस का रसास्वादन करने जा रहे है....देखें तो सही...
इससे आसान क्या होता?
हटाएंhttp://joglikhi.posterous.com/
अच्छी जानकारी .पोस्तेरस में कमेन्ट करने के लिए फेस बुक , ट्विट्टर ya पोस्तेरस का सदस्य बनना होगा
हटाएंअरे वाह! क्या सचमुच इतना आसान है रवि सर?
हटाएंजय हो!
हटाएंओह मैने भी बना लिया! शुक्रिया रवि जी.
हटाएंबढ़िया चीज है। मजेदार यह रहा कि मुझे द्विभाषी लिखने को सूझ गयी। हो सकता है भविष्य में मानसिक हलचल पीछे रह जाये और Posterous पर Gyan's Desk उसका स्थान ले ले।
हटाएं