अभी तक तो सेमिनार से वास्ता पड़ा था. धन्यवाद इंटरनेट और इंटरनेट तकनॉलाज़ी. अब आप वेबिनार के जरिए घर बैठे अपने कम्प्यूटर पर वेब यानी इंटर...
अभी तक तो सेमिनार से वास्ता पड़ा था. धन्यवाद इंटरनेट और इंटरनेट तकनॉलाज़ी. अब आप वेबिनार के जरिए घर बैठे अपने कम्प्यूटर पर वेब यानी इंटरनेट के जरिए तमाम तरह के सेमिनार जैसे आयोजनों का न सिर्फ लुत्फ़ उठा सकते हैं, बल्कि बहुत से शैक्षणिक सेमिनारों – ओह, माफ़ कीजिएगा, वेबिनारों से सीख भी सकते हैं.
हाथ कंगन को आरसी क्या? यदि आप अपने कम्प्यूटर पर लिनक्स संस्थापित कर उसे चलाना सीखना चाहते हैं, तो 19 अगस्त का दिन बुकमार्क कर लें.
भारत की लोकप्रिय कम्प्यूटिंग पत्रिका डिजिट 19 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे ‘लिनक्स बेसिक्स पर संपूर्ण गाइड’ विषय पर वेबिनार आयोजित कर रही है. यह रहा उनका निमंत्रण -
This wednesday Digit brings to you a webinar - The complete guide to Linux Basics.
About the Webinar:
The Linux webinar will be a guide to setting up Linux on a target machine using a number of approaches Including an installation CD/DVD and dual booting with another operating systems.The webinar will have step-by-step screenshots for each of these and some basics on getting started, including setting up drivers and installing additional applications.
Date: Wednesday, 19th August 2009
Time: 1500 Hrs
Click here to open webinar link or copy paste this link in your browser: http://snipurl.com/qd45t
Meeting Key: thinkdigit
Hope to see you there!
Regards,
Team Digit
और हाँ, आम – सामान्य सेमिनारों की तरह आप प्रश्न भी पूछ सकते हैं और अपने इनपुट भी दे सकते हैं. जैसे कि आप वहां – यदि न बताया जाए तो – पूछ सकते हैं कि लिनक्स में हिन्दी में लिखने के लिए क्या किया जाए? साथ ही वेबिनार में वेबहुड़दंगियों से सामना करने के लिए भी तैयार रहें, जो वेबिनार जैसे आयोजनों में भी घुसकर अपना ढोल पीटते हैं.
और, आप चाहें तो डिमडिम जैसी वेब सेवाओं के जरिए स्वयं मुफ़्त में वेबिनार आयोजित कर सकते हैं – किसी भी विषय पर – जैसे कि चिट्ठों में लोगों को शांतिपूर्वक कैसे गरियाएँ इत्यादि…:)
समय निकालेंगे इस वेबिनार के लिए भी
हटाएंधन्यवाद जानकारी के लिए
हम तो समझे वेब पर प्रगट होने वाली किसी 'नार' के बारे में होगा
जैसे अभी आपके चिट्ठे पर विज्ञापन में यहाँ एक स्वीमसूट धारी 'नार' दिख रही है
हटाएंमुझे लगता है यह "कोंसेप्ट" है काम का. देखें कितना प्रचलित हो पाता है.
पता नही संजय भाई को कहा नार दिखता गयी हमें तो कुछ भी नजर नही आया । जानकारी के लिये धन्यवाद । रवी साहाब एक समस्या आ रही है फायर फोक्स को अपग्रेड कीया था उसके बाद अब हिन्दी का वर्तनी चेकर हटा दिया गया है । कहा जा रहा है कि यह अब कम्पीटेबल नही है । क्या कोई उपाय आप लगायेंगे ।
हटाएंवाह क्या कहने ! वेबिनार !! जानकारी के लिए आभार !
हटाएंनरेश सिंह जी,
हटाएंआप हिन्दी वर्तनी चेकर का अपना अनुभव अवश्य लिखें कि क्या यह वाकई काम का है या नहीं. यदि काम का है तो कितना.
आपने फायफ़ॉक्स का कौन सा संस्करण लगाया है कृपया बताएं ताकि मैं कोई उपाय कर सकूं
सूचना का शुक्रिया। कोशिश करते हैं अटेण्ड करने की, यह वेबिनार।
हटाएंई भी जान लिये!
हटाएंवाह वाह इसे तो हम बहुत दिन से खोज रहे थे
हटाएंहो सकता है की अब गुरु जी श्री पंकज सुबीर जी द्वारा आयोजित तरही मुशायरा ऑन लाइन आयोजित हो सके
अभी आपकी पोस्ट का लिंक गुरु जी को भेजता हूँ
वीनस केसरी
वेबनार की जानकारी के लिए बहुत आभार ..!!
हटाएंप्रिय रविरतलामी जी
हटाएंरतलाम की माटी को सलाम
ब्लाग के दस वर्ष पर हार्दिक बधाइयां स्वीकार करें ।
मैंने भी अपना ब्लाग तैयार किया है किन्तु अभी डिजाइन करना नहीं आ रहा । फिलहाल सीधे ही सीधे लिख रहा हूं । कृपया वेबडिजाइन बताने का कष्ट करें । सादर । हां ,आप कल दि 18.8.09 को भोपाल में थे किन्तु दुर्भाग्यवश आपसे मुलाकात नहीं हो पाई। खैर,फिर कभी । अभी इतना ही । सादर
आपका अपना कृष्णशंकर सोनाने
http://krishnshanker.blogspot.com
कृष्ण शंकर जी,
हटाएंआपको बधाई व शुभकामनाएँ