यदि आप एमएस वर्ड (एक्सेल, पावरपाइंट, आउटलुक इत्यादि में भी) में हिन्दी या अंग्रेज़ी में काम करते हैं तो बाइलिंग्वल स्मार्ट टैग अंग्रेज़ी हिन...
यदि आप एमएस वर्ड (एक्सेल, पावरपाइंट, आउटलुक इत्यादि में भी) में हिन्दी या अंग्रेज़ी में काम करते हैं तो बाइलिंग्वल स्मार्ट टैग अंग्रेज़ी हिन्दी डिक्शनरी नाम का मुफ़्त का, द्विभाषी औजार आपके बहुत काम का हो सकता है.
यदि आप अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद में रुचि रखते हैं, तब तो आपके लिए यह बेहतरीन, मदद करने वाला औजार बेहद काम का है जो आपको शब्दों के संदर्भानुसार अर्थों का चयन करने की सुविधा देता है. वैसे तो यह औजार द्विभाषी है – यानी अंग्रेज़ी हिन्दी दोनों में ही काम करता है, मगर हिन्दी से अंग्रेज़ी में यह उतना उन्नत नहीं है जितना अंग्रेज़ी से हिन्दी में. इसका अंग्रेज़ी शब्द भंडार अच्छा खासा है और अनुवादों में अच्छी खासी सहायता तो मिलती ही है, कार्य भी आसानी से और जल्द हो जाता है.
इसे प्रयोग करना बेहद आसान है. इसे इंस्टाल करने के बाद इसे एमएस ऑफ़िस अनुप्रयोगों में कुछ आसान चरणों से सक्षम करना होता है, जिसकी चरण-दर-चरण चित्रमय जानकारी इसके इंस्टालर फ़ाइल के साथ उपलब्ध पीडीएफ़ तथा डॉक फ़ाइल में उपलब्ध है.
एक उदाहरण आपके सामने है – दो वाक्य हैं – एक अंग्रेज़ी में और एक हिन्दी में.
आप देखेंगे कि अंग्रेज़ी तथा हिन्दी के वाक्य में कुछ जगह पर बैंगनी रंग के बिन्दुओं से शब्दों या वाक्यांशों को रेखांकित किया गया है. जहाँ रेखांकित किया गया है, वहाँ अपना माउस ले जाएं. जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में document के ऊपर. आप देखेंगे कि एक छोटा चौकोर डिब्बा प्रकट होता है जिसमें आई लिखा रहता है –
डब्बे के भीतर आई के ऊपर क्लिक करें.
आप देखेंगे कि स्मार्ट टैग के कई विकल्प मिलेंगे. वर्ड लिस्ट में जाएं. वहां आपको document के विविध संदर्भों में अर्थ हिन्दी में मिलेंगे. जैसे कि प्रशासनिक उपयोग में – दस्तावेज़, लेख्य, लिखतम, प्रलेख इत्यादि. यदि यहीं पर सामान्य में क्लिक करेंगे तो आपको मिलेंगे – दस्तावेज़ तैयार करना तथा कागजात बनाना. आपको कम्प्यूटर तथा साहित्य खण्ड भी मिलेंगे जिस पर क्लिक करने से संदर्भित अर्थ मिलते हैं.
हिन्दी में ‘करना’ शब्द के लिए कुछ विकल्प मिले –
इस अनुप्रयोग का त्रिभाषी रूप – अंग्रेज़ी-हिन्दी-गुजराती भी है. इन्हें भाषाइंडिया के डाउनलोड साइट की निम्न कड़ियों से मुफ़्त उपयोग हेतु सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.
द्विभाषी अंग्रेजी हिन्दी स्मार्ट टैग शब्दकोश डाउनलोड
तथा –
त्रिभाषी स्मार्ट टैग (अंग्रेज़ी-हिन्दी-गुजराती) डाउनलोड
इसी प्रकार, बैंकिंग शब्दावली के लिए भी अंग्रेज़ी हिन्दी स्मार्ट टैग शब्दकोश है. जिसे आप इस कड़ी से डाउनलोड कर सकते हैं.
---
यह तो गजब की चीज है.
हटाएंवाह यह तो बहुत काम की चीज बतायी आपने । इसे तो आज ही डाऊनलोड कर लेते है । आप को मै फिर याद दिला देता हू फायर फोक्स मे हिन्दी का वर्तनी चेकर काम नही कर रहा है ।
हटाएंबहुत काम की जानकारी डी है आपने ! अभी डाउनलोड कर इंस्टाल करते है |
हटाएंआभार इस जानकारी के लिए।
हटाएंइंस्टाल करने के बाद उपयोग तो कर लिया किन्तु लगता है मेरी अपेक्षाएँ कुछ ज़्यादा ही थीं :-)
हटाएंउपयोगी जानकारी.
हटाएंआपके यहां आने पर सचमुच महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती।
हटाएंबहुत महत्वपूर्ण जानकारी। शुक्रिया।
हटाएंअत्यन्त आभारी हूं रवि जी आपका, यह मेरे अनुवाद के काम में बेहद मददगार साबित होगी… इसका IE या FF तथा XP या विस्ता से कोई लेना-देना तो नहीं है? सबमें चलेगा ना?
हटाएंसुरेश चिपलूणकर जी,
हटाएंयह माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस में चलेगा. ब्राउज़रों में नहीं!
नरेश जी,
हटाएंमैंने वर्तनी चेकर में नए संस्करण हेतु कुछ जोड़ घटाने की कोशिश की, परंतु कुछ समस्या आ रही है. इस बीच आप नीचे दिए गए लिंक में बताए अनुसार तोड़ लगाकर देखें कि काम बना या नहीं -
http://www.techzilo.com/run-older-firefox-addons-hack/
इस जानकारी के लिये धन्यवाद्
हटाएंऐसा बढ़िया औजार का पता देने के लिए आपका धन्यवाद मै काफी समय से इसे इन्टरनेट पर तलास रहा था.
हटाएंhey very good bhut accha likha
हटाएंवाह, ये हुई न कुछ बात। हालाँकि मैं मंत्र राजभाषा और मात्रा दोनों का उपयोग कर चुका हूँ…
हटाएंसब कड़ियाँ पुरानी हो गई हैं…
हटाएं