इंटरनेट पर हिन्दी अपने पैर जहाँ तहाँ पसार रही है. इसका एक अच्छा उदाहरण है बहुभाषी पोर्टल बाब.ला. इसमें हिन्दी अनुवाद, शब्दकोश इत्यादि दिए ...
इंटरनेट पर हिन्दी अपने पैर जहाँ तहाँ पसार रही है. इसका एक अच्छा उदाहरण है बहुभाषी पोर्टल बाब.ला. इसमें हिन्दी अनुवाद, शब्दकोश इत्यादि दिए गए हैं. आइए, हिन्दी शब्द अच्छा की जांच परख यहाँ करें -
वाह!, ये तो वाकई इम्प्रेसिव है!
बाब.ला में शब्द आधारित ऑनलाइन गेम्स जैसे कि हैंगमेन, उलट-पुलट, स्मरण इत्यादि अन्य भाषाओं में तो हैं, परंतु हिन्दी में नहीं हैं. उम्मीद करें कि ये शीघ्र ही उपलब्ध होंगे. बाब.ला की सूचना मुझे मेनका के ईमेल से मिली. आप भी जायजा लें -
मेरा नाम मेनका है और मैं bab.la (http://bab.la) में काम करती हूँ. यह एक इंटरैक्टिव भाषा पोर्टल है. मैं हाल ही में आपके वेबसाईट से गुजरी और मुझे आपके लेखकों के लेखन दिलचस्प लगे.
bab.la एक इंटरैक्टिव भाषा पोर्टल है जो मुफ्त में ऑनलाइन शब्दकोश, शब्द संग्रहों में पाठ, परीक्षा, खेल और वाद सभा दिलवाती है. यहाँ १५ भाषाओं में शब्दकोश हैं. इनमें हज़ारों बोलचाल में इस्तेमाल किए जानेवाले शब्द और हर विषय में उपयोग होनेवाले विशेष शब्द संग्रहित है. bab.la का उपयोग करनेवाले अपनी ही उल्थाएं जोड सकते हैं, परीक्षाएं बना सकते है, और स्वयं ही अपने शब्द संग्रह की पाठ बना सकते हैं और अपने मित्रों को भेज सकते हैं.
हमारा मानना है कि bab.la आपके श्रोताओं के लिए उपयोगी रहेगा. आप आपके ब्लॅग पर हमारा विजेट भी लगा सकते है. यह आप हमारे वेबसाईट से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं.
आप या तो हमारे वेबसाईट का लिंक डाल सकते है, http://bab.la/ . या फिर सीधे शब्दकोश का ही लिंक डाल सकते हैं, http://en.bab.la/dictionary/english-hindi/
अगर आपको हमारे वेबसाईट के बारे में कोई भी शंका हो तो मुझे संपर्क करें.
धन्यवाद.
निंदापूर्ण
मेनका
ये निंदापूर्ण क्या होता है? अभिवादन का कोई नया तरीका है ये? लगता है बाब.ला में ढूंढना पड़ेगा.
मेनकाओं की तो सदा से निंदा होती आई है जी!
हटाएंअब लिंक चेक करने जाऊँगा.
सिर पटक के फोड़ लेने को जी चाहता है, पर कोई बात नहीं एक शुरुआत तो है, धीरे-धीरे यह भी दुरुस्त हो जाएगा.
हटाएंthis site may be helpful but whar is 'nindapoorn'. i also don't no.
हटाएंबाब ला का शब्दकोश वाकई अच्छा लग रहा है। आभार सूचना के लिए।
हटाएंये निन्दापूर्ण तो हमारे भी पल्ले नहीं पड़ा |
हटाएंAchhi jankari...magar yeh nindapurna kya hai ...jaroor batayen
हटाएंलग तो अच्छा रहा है अब आगे जैसे उपयोग करेंगें तभी पता चलेगा कि ये कैसा है।
हटाएंइतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आपको हजार निंदाएं!
हटाएंमैंने हाल ही में आपकी निंदा की ही थी यह निंदा भी उसी श्रेणी की लग रही है. मशीनी अनुवाद का सहारा लिया गया लगता है. मेनका भी आभासी नाम हो सकता है.
हटाएं----तो अभी से निंदा शुरू...?!!!!!
हटाएंअब बेचारी मशीन से अनुवाद करांएगे तो कुछ भी हो सकता है...बहरहाल इनके प्रयास की प्रशंसा करता हूं.
हटाएंमैं तो चौंक ही गया था कि कहीं पाबला लिखते लिखते लिखते बाब.ला लिखा गया क्या? :-)
हटाएंएक अच्छी लिंक के लिए आभार। आराम से देखता हूँ
this problem sometimes occurs with open-source stuffs..when everyone is free edit things..i guess its something like that?
हटाएंis 'Nindapurn' ka arth pata chale to jarur bataiyega !!!
हटाएंnindapurn.........aapka
हटाएंएक पाठक ने निंदापूर्ण को स्पष्ट किया है - जो वाजिब प्रतीत होता है. पत्र निम्न है:
हटाएंरतलामी जी,
नमस्कार
आप के लेख मुझे मिलते रहते हैं , इसकेलिए आप को धन्यवाद | अभी '' मैं bab.la
की मेनका वाला पत्र पढ़ रहा था , उसका '' निन्दापूर्ण '' विचार पसंद आया ,जहाँ तक मैं समझ पा रहा हूँ , यह शब्द निंदा न होकर निष्ठा पूर्ण होना था जैसा सामान्यतः हर अंग्रेजी पत्र के अंत में लिखा जाता है और यदि पत्र कहीं व्यावसायिक प्रकृति का है तो इसे लिखा जाना आवश्यक होजाता है ,जैसा किया यहाँ पर है वह शब्द है '' सिंसियरली योर्स ''
उसी का साफ्ट वेयारिय चूक भरा अनुवाद या किसी हिन्दी प्रशिक्षु का जो वहां कार्य करती तो है परन्तु या तो N I R है या हिंदी भाषी नहीं है |
( निंदापूर्ण ?)
आपका
( निष्ठापूर्ण )
कबीरा
सहमत, मैं भी निष्ठा की जगह निंदा लिखा गया मानता हूँ. हो जाता है, अभी लोग हिन्दी सीख रहे हैं, हमारी तरह. खुशी की बात है.
हटाएंकबीरा जी,
हटाएंआप बिल्कुल सही हैं.
मुझे निंदा का मतलब अब बहुत अच्छी तरह समझ आ गया है. उसी के साथ शर्मिंदा का मतलब भी सीख लिया है.
आपने ठीक कहा. मैं दक्षिण भारत से हूँ, और मेरी हिंदी काफी कच्ची है. बाबला के लिए काम करकर ही मेरी हिंदी सुधरी है.
रवि जी,
जैसे आपने कहा हमारे वेबसाईट पर हिंदी मे अब तक कोई गेम्स नही है. हम इसपर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपको हिंदी गेम्स भी मिलेंगे.
कुछ ही हफ्तों में, हमारे शब्दकोश मे एक एडिट फँक्शन जुड जएगा जिसकी मदद से अगर आपको शब्दकोश में कोई गलती दिखाई दे, तो उसे आप सुधार सकते हैं.
आप सबको आपके कॉमेन्ट्स के लिए धन्यवाद.
(शर्मिंदापूर्ण)
मेनका