बहु प्रतीक्षित, अपने तरह का नया सर्च इंजिन, जिसे माना जा रहा है कि वो गूगल को गले से पकड़ने की ताक़त रखता है, वोलफ्रेम अल्फ़ा इंटरनेट पर...
बहु प्रतीक्षित, अपने तरह का नया सर्च इंजिन, जिसे माना जा रहा है कि वो गूगल को गले से पकड़ने की ताक़त रखता है, वोलफ्रेम अल्फ़ा इंटरनेट पर कल जारी हो गया. हिन्दी में जांच परख के लिए मैंने उससे पूछा – भारत की जनसंख्या क्या है? उसने बताया कि वोलफ्रेम अल्फ़ा अभी हिन्दी में उपलब्ध नहीं है.
मैं थोड़ा निराश हुआ, मगर चलो फिर वही प्रश्न मैंने अंग्रेज़ी में पूछा. उत्तर निम्न आया -
फिर मैंने पूछा कि भारत का प्रधान मंत्री कौन है? (जाहिर है, अंग्रेज़ी में,) तो उत्तर मिला -
है न मस्त?
बहुत दिलचस्प जब मैं ने पूछा कि इंडिया का पुराना नाम क्या है तो बताया कि हम समझ नहीं पाए। जब मैं ने पूछा कि भारत क्या है?
हटाएंतो जवाब थे...
Assuming "bharat" is a language | Use as a country instead
Input interpretation:
Bharia (language)
Properties:
total number of speakers | 196500 people
nnumber of native speakers | 196500 people
place with most speakers | India
place of origin | India
codes | bha
(1981 estimates)
है न दिलचस्प
बहुत बढ़िया जानकारी दी है आपने . आभार.
हटाएंसचमुच मस्त है ! इस प्रोग्राम से ही अंग्रेजी में पूछना चाहिये कि यह हिन्दी के प्रश्न कब तक समझने लगेगा?
हटाएंआज ही एक रिपोर्ट पढ़ी कि "गूगल स्क्वायर" आ रहा है जो इसे भी पटकनी देने में सक्षम होगा।
bahut badiya jankari hai abhar
हटाएंखबर के लिए धन्यवाद. मैं भी इसकी प्रतीक्षा कर ही रहा था.
हटाएंकाम की जानकारी । अनुनाद जी ने "गूगल स्क्वायर" का नाम ले लिया है । अब उसके इंतजार में भी हैं । गूगल से तो बहुत ही उम्मीदें रहतीं हैं ।
हटाएंसुन्दर!
हटाएंआया तो वो कूल (cuil) भी था जो गूगल को पटकने का दम भर रहा था, कब आया और कब चला गया किसी को पता ही नहीं चला!!
हटाएंभविष्य के जवाब नहीं देता। यह पूछने पर कि "Who shall be prime minister of India?"; कहता है - Wolfram|Alpha isn't sure what to do with your input.
हटाएंअरे सुबह से मैं भी यही देख रहा था. सही में मस्त है. थोड़े बड़े सवाल पूछ लेने पर थोडी सोच में जरूर पड़ जाता है. पर उत्तर मस्त देता है.
हटाएंgoogle squared aa chuka hai==search kare aur enojoy kare ise use kar ke
हटाएं