बाजार में यूं तो नए नवेले गूगल क्रोम और सफारी को मिलाकर दर्जनों ब्राउजर हैं, मगर हिन्दी के लिए काम के कुछेक ही हैं. इनमें भी आमतौर पर फ़ायरफ...
बाजार में यूं तो नए नवेले गूगल क्रोम और सफारी को मिलाकर दर्जनों ब्राउजर हैं, मगर हिन्दी के लिए काम के कुछेक ही हैं. इनमें भी आमतौर पर फ़ायरफ़ॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग अधिकतर होता है.
इन ब्राउजरों में हिन्दी दिखाने में समस्या अब भी बनी हुई है. समस्या तब आती है जब आप वर्ग-पहेली जैसा इनपुट विंडो युक्त साइटें खोलते हैं और उनमें हिन्दी सामग्री भरने की कोशिश करते हैं. इनमें तब या तो नीचे लगने वाली उ, ऊ, ऋ की मात्राएँ नहीं दिखतीं या फिर छोटी इ की मात्राएं.
ऑपेरा के नए, ताज़ा संस्करण में यह समस्या दूर कर ली गई है, और हिन्दी के लिए इनपुट विंडो बहुत ही बढ़िया काम करता है.
ऑपेरा के साथ समस्या ये है कि यह सिर्फ विंडोज में बढ़िया हिन्दी दिखा सकता है. लिनक्स में इसमें हिन्दी प्रदर्शन में अभी भी समस्याएं हैं. लिनक्स में हिन्दी प्रयोग के लिए सबसे बढ़िया ब्राउज़र है – कॉन्करर. कॉन्करर अब विंडोज के लिए भी उपलब्ध है. नीचे दिया स्क्रीनशॉट विंडोज एक्सपी पर चलता हुआ खींचा गया है.
ऑपेरा का नया संस्करण हिन्दी में भी उपलब्ध है. तो, देर किस बात की? अभी उतारें और ऑनलाइन वर्ग-पहेली खेलें बिना किसी परेशानी के!
achchhi jaankaari di aapne
हटाएंAcchi jaankari di aapne. Dhanyavad.
हटाएंहोली कैसी हो..ली , जैसी भी हो..ली - हैप्पी होली !!!
हटाएंहोली की शुभकामनाओं सहित!!!
प्राइमरी का मास्टर
फतेहपुर
फ़ायरफ़ॉक्स में इस बाबत बग नम्बर 237929 पर काम चल रहा है।
हटाएंशुद्धि: मैंने ऊपर जो टिप्पणी की है उसमें ये लिंक देना चाह रहा था:
हटाएंhttps://bugzilla.mozilla.org/show_bug.cgi?id=237929