और, इस बार सचमुच, कोई छींटें और बौछारें नहीं, कोई व्यंज़ल की मार नहीं. यदि आपका दिमाग सचमुच में शंट हो गया है और इंटरनेट के यू-ट्यूब, ओर...

और, इस बार सचमुच, कोई छींटें और बौछारें नहीं, कोई व्यंज़ल की मार नहीं.
यदि आपका दिमाग सचमुच में शंट हो गया है और इंटरनेट के यू-ट्यूब, ओरकुट, ट्विटर और फेसबुस और न जाने क्या-क्या में भी आपका मन नहीं रम रहा है, तो ये चंद साइटें आपके लिए ही हैं.
शाउटकास्ट पर वैदिक चैनल के रूप में दर्ज इन साइटों पर जाकर कुछ हिन्दी और संस्कृत में (कहीं अंग्रेज़ी भी है) सुनने-सुनाने से आपको आत्मिक आनंद की प्राप्ति हो सकती है. इसमें कुछ चैनल हैं जिन्हें मैंने भी सुना (हाँ, हाँ!!, पर, परीक्षण के बतौर :)) -
वेद रेडियो :
http://yp.shoutcast.com/sbin/tunein-station.pls?id=789038
मंत्र पुष्पम :
http://yp.shoutcast.com/sbin/tunein-station.pls?id=596718
मंत्र पुष्पम का जाल स्थल:
http://www.wisdomspeak.org/mantra/
वेद वाणी :
http://yp.shoutcast.com/sbin/tunein-station.pls?id=438201
भगवद् गीता:
http://yp.shoutcast.com/sbin/tunein-station.pls?id=878112
प्रसन्न मार्ग :
http://yp.shoutcast.com/sbin/tunein-station.pls?id=802646
रेडियो मीरा बाई ऑनलाइन:
http://www.gita.ddns.com.br:8000/listen.pls
देर किस बात की? इससे पहले कि मंदी के माहौल में काम के बोझ के मारे आपके दिमाग का वाकई भुरता बन जाए, कुछ मंत्र ध्यान पाठ कर ही लें!
हमारे पास घर पर तो अभी इन्टरनेट भी नहीं है २ दिन से एयरटेल वालो को गरियाए पड़ा हूँ... कोई और उपाय है क्या? ऑफिस से जाने के बाद क्या करें !
जवाब देंहटाएंमंत्र-पुष्पम साइट देखी. बाकी का भी आनन्द लूंगा. धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंबहुत हटके सामग्री है इन साइट्स पर। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंबढिया जानकारी! शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंNai Jaankari di aapne. Dhanyawad.
जवाब देंहटाएंare waaahh bhaai maza aa gaya..
जवाब देंहटाएंpahli baar aayaa hu aapke blog par aour bahut kuchh paa liya