विश्व का सबसे बड़ा (world’s biggest) सर्च इंजिन कौन सा है? आपके दिमाग में दन्न से कौंधेगा – गूगल. माफ़ कीजिए, आप ग़लत हैं. विश्व का सबसे ...
विश्व का सबसे बड़ा (world’s biggest) सर्च इंजिन कौन सा है? आपके दिमाग में दन्न से कौंधेगा – गूगल. माफ़ कीजिए, आप ग़लत हैं. विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है कुइल (Cuil – उच्चारण क्या सही है?)
कुइल इसी सोमवार को जारी किया गया, और जारी होते ही इसने दावा किया कि ये विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है – गूगल से भी बड़ा और माइक्रोसॉफ़्ट से भी बड़ा.
आइए, देखें कि इसके दावे में कितना दम है –
मैंने एक छोटे से, कम प्रचलित शब्द – Ratlam के लिए ढूंढा.
कुइल ने परिणाम कुछ यूँ फेंका –
और गूगल ने कुछ यूँ दिखाया –
चलिए, यहाँ तो कुइल कुछ बाजी मारता दिखता है. उसका प्रस्तुतिकरण का अंदाज मजेदार और बढ़िया है, और अपने को काम की चीज पर दन्न से जाने में दिक्कत नहीं होगी. सर्च परिणाम भी संदर्भित और काम के हैं, और तीव्र प्राप्त हुए.
फिर मैंने हिन्दी में सर्च किया – प्रचलित शब्द ब्लॉगवाणी.
गूगल ने निकाले 75300 पृष्ठों की कड़ियाँ. आइए, देखें कि कुइल क्या कहता है –
लगता है कुइल हिन्दी नहीं समझता. हालाकि रोमन में ढूंढने से हिन्दी पृष्ठों को दिखाता तो है, परंतु सर्च इंटरफेस में हिन्दी डालते ही मामला गड़बड़ हो जाता है. तो, जब तक हिन्दी को ये ढूंढ कर नहीं बताएगा, इसे कैसे मान लें कि ये विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है? विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजिन होने का दावा और हिन्दी खोज में सक्षम नहीं – बात कुछ जमी नहीं.
तो इसके मायने क्या? मायने यही कि अभी भी गूगल ही विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है – मानो या ना मानो!
Cuil में एक और दिक्कत है, उसके परिणाम संख्या में तो बहुत हैं, लेकिन लगता है कि अभी रैंकिंग सिस्टम सटीक नहीं है. इसलिये पहले आने वाले परिणाम प्रमुझ साइटों के ही हैं, चाहे वो विषय पर इतनी जानकारी न दें. शायद आगे यह सब भी सही हो जाये.
हटाएंवैसे कुइल का आना शुभ संदेश है. अभी पिछले कुछ दिनों से गूगल दिशा से भटक रहा है और माइक्रोसॉफ्ट की तरह over-confidence में कम्युनिटि के विपरीत फैसले ले रहा है. मुझे कुइल और searchme जैसे प्रोजेक्ट्स से उम्मीद बंधती है
अरे ये कई सर्च के लिए रोमन भी नहीं समझता :-) कल ही इसे ट्राई किया... कुछ ख़ास नहीं लगा, निराशा ही हाथ लगी.
हटाएंमैं इस सर्च इंजिन पर जा कर आया और फिर आपकी पोस्ट देखी. अंग्रेजी में तो सर्च कर रहा था, मगर हिन्दी में नहीं. इस पर पोस्ट ठेलने की सोची की आपकी पोस्ट दिख गई.
हटाएंफिलहाल तो गूगल ही सही है.
Cuil अभी एक नया इंजिन है, सिर्फ अंगरेजी बोलता-लिखता है। हिंदी का एक भी शब्द मैं उसे नहीं सिखा सका हूं। देखते हैं, शायद कुछ बदलाव आयेगा जल्द ही। आखिर १ अरब लोगों का सवाल है!
हटाएंmere naam se kisi dusare ke baare me info de raha hai.. boo hoo hoo...
हटाएंgoogle badhiya hai.. kam se kam mera naam se sahi info to deta hai..
बहुत उपयोगी जानकारी. गूगल के लिये एक प्रतिस्पर्धी का होना जरूरी है.
हटाएंनाम का सही उच्चारण है "कूल"
हटाएंउपयोगी जानकारी.
हटाएंसहमत गूगल अभी भी सिरमौर है
हटाएंthanks for your finding
हटाएंसही जानकारी , सही विश्लेषण । गूगल जिंदाबाद।
हटाएंअपने मुंह मियां मिठ्ठू!
हटाएंयह भी खूब रही! वाह, खोदा पहाड़ निकली चुहिया... और वह भी मरी हुई।
हटाएंरवी जी अभी तो गुगल ही बेहतर है.
हटाएंहमने भी इतवार को इसके बारे में अखबार में पढ़ा था, शास्त्री जी ने सही कहा, इसका सही उच्चारण बताया गया है कूल, और इसे बनाने वाले गूगल के ही पूर्व कर्मचारी हैं जो गूगल की रग रग से वाकिफ़ है तो अभी शायद ये गूगल के मुकाबले कम पड़ता हो लेकिन गूगल को भी अपनी सत्ता बनाये रखने के लिए कमर कसनी होगी और इन दो बिल्लियों की लड़ाई में यकीनन फ़ायदा हम बंदरों का यानि कि उपभोक्ताओं का ही होगा तो कूल का स्वागत है। गूगल ने भी चुनौती स्वीकार कर ली है। देखे आगे क्या होता है
हटाएंरवी जी बहुत अच्छी जान्कारी दी है धन्यवाद
हटाएंclick here
www.fvsoft.blogspot.com
Full Version Software Widget
http://widgetbox.com/w.../full-version-softwares-ilu1434