हिन्दी ब्लॉग जगत् में सबसे पहले संजय ने इस बात की ओर इंगित किया कि मॉजिल्ला फ़ॉयरफ़ॉक्स3 में जो कि किसी भी तरह के अनुप्रयोगों में एक दिन मे...
हिन्दी ब्लॉग जगत् में सबसे पहले संजय ने इस बात की ओर इंगित किया कि मॉजिल्ला फ़ॉयरफ़ॉक्स3 में जो कि किसी भी तरह के अनुप्रयोगों में एक दिन में सर्वाधिक डाउनलोड का रेकार्ड बना रहा है, हिन्दी नहीं है, जबकि वहां पंजाबी और गुजराती मौजूद हैं? एक चर्चा चिट्ठाकार समूह में भी चली थी तो इंडलिनक्स समूह में भी एक गहमागहम चर्चा चली थी
मगर आग में ऑक्सीजन तब लगी जब अंग्रेज़ी अखबार डीएनए में यह रपट छपी कि मोज़िल्ला में हिन्दी के नहीं होने के पीछे हिन्दी भाषा में अनुवादों का काम कर रहे स्वयंसेवकों में प्रेरकतत्वों का अभाव है! इस बारे में लिंगो24 में भी लिखा गया और हिन्दी ऑन द वेब पर भी.
जबकि वस्तुस्थिति यह है कि मॉजिल्ला फ़ॉयरफ़ॉक्स के अनुवादों का वर्तमान कार्य देख रहे राजेश रंजन ने कोई डेढ़ साल पहले ही अनुवादों का यह कार्य सम्पन्न कर लिया था और सराय सीएसडीएस दिल्ली में एक कार्यशाला में हिन्दी अनुवादों की जांच परख कर उन्हें छांट-सुधार भी दिया गया था. मॉजिल्ला में लोकलाइजेशन देखने वालों ने राजेश से कहा था कि इसे वे जल्द ही फ़ॉयरफ़ॉक्स2 में पहले लाएंगे, और फिर उसे 3 पर ले जाएंगे. परंतु ये कभी नहीं हुआ.
तो, जब लोगों ने चहुँओर हल्ला मचाया, तो उसके बाद मोजिल्ला के एक्सेल हेच का जवाब कुछ यूँ आया –
We have a few very devoted volunteers for some Indic languages, sadly we
had process problem, technical problems and then Firefox 3 just flooded
the gates of folks like me, who are needed to make this happen.Axel
तो, अब उम्मीद करें कि बात जल्द ही बनेगी?
हम तो इंतजार कर रहें हैं.. देखिये आगे-आगे होता है क्या..
हटाएंशायद आपको पता हो कि मैं चेन्नई में हूं.. यहां अपने आफिस वाले कंप्यूटर में जिस हद तक संभव हो सकता है सभी कुछ हिंदी में डाल रखा है.. अधिकतर लोग(तमिलीयन) चिढ़ते हैं इससे.. मगर औपचारिकतावश कुछ कहते नहीं.. खैर हम तो इसे नहीं बदलने वाले हैं..
कुल मिला कर अब आप हिन्दी की अनदेखी नहीं कर सकते खुशी हुई.
हटाएंहिन्दी की अनदेखी तो अब की ही नहीं जा सकती। हिन्दी एक अलग तरह की भाषा है। जिसे आने में, अपनाने में समय लगता है। लेकिन यह सब से आधुनिक भाषा भी है। और हिन्दी का भविष्य सब भाषाओँ से उज्जवल है।
हटाएंहिन्दी सब से आधुनिकतम भाषा है और इस का निरंतर विकास भी जारी है। इस की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। इस का दायरा बढ़ेगा।
हटाएंइंतजार है हिंदी दिखने का वहां FF3 में।
हटाएं