जी हाँ, अब यह सुविधा विंडोज लाइव राइटर के नए संस्करण बीटा 3 में उपलब्ध है. अब आपको अपने चित्रों को ब्लॉगर पर अपलोड करने के लिए किसी अन्य त...
जी हाँ, अब यह सुविधा विंडोज लाइव राइटर के नए संस्करण बीटा 3 में उपलब्ध है. अब आपको अपने चित्रों को ब्लॉगर पर अपलोड करने के लिए किसी अन्य तीसरे औजार की आवश्यकता ही नहीं है. बस चित्र को कॉपी पेस्ट कर उचित स्थान पर लाइव राइटर में पोस्ट पर चिपका दें और अपना पोस्ट पब्लिश कर दें. ठीक जैसा का तैसा वह ब्लॉगर पर प्रकाशित हो जाएगा.
रचनाकार पर यह ब्लॉग पोस्ट चित्र समेत विंडोज लाइव राइटर के जरिए ही किया गया है.
ब्लॉगिंग एक कदम और आसान बना दिया है लाइव राइटर ने.
विंडोज लाइव राइटर बीटा 3 (नया, ताजा तरीन संस्करण) संस्करण यहाँ से डाउनलोड करें
------------
Technorati tags: विंडोज लाइव राइटर, windows live writer
जानकारी के लिये धन्यवाद ! आज ही डाउनलोड करता हूँ ।
हटाएंऔर हाँ, आपकी सभी अपलोडेड तस्वीरें पहले की ही तरह आपके पिकासा वेब अल्बम्स पर सुरक्षित रहेंगी।
हटाएंhttp://picasaweb.google.com पर
अगर अभी तक न देखा हो तो अभी लॉगिन करके देख लीजिये
जे तो गजब हो गया भइया
हटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी. धन्यवाद
हटाएंबाकी सब तो मस्त है जी लेकिन इस बार उन्होंने नया पंगा डाल दिया है वैब इंस्टालर का। कब से आजमाने और रिव्यू लिखने की सोच रहा हूँ, दो दिन से कोशिश कर रहा हूँ डाउनलोड ही नहीं हो पा रहा।
हटाएंवैसे लाइव राइटर टीम को लाख-लाख धन्यवाद। मुझे जैसे लोग जिन्हें एक लेख में दस-दस इमेजें डालनी होती हैं इससे बहुत लाभान्वित होंगे। इस सुविधा की मांग बहुत समय से की जा रही थी, काफी पहले मैंने ये मुद्दा उनकी फोरम में उठाया थो तो उनका जवाब था कि ब्लॉगर पिकासा के अतिरिक्त किसी बाहरी औजार द्वारा चिट्ठे पर इमेज अपलोड की आज्ञा नहीं देता इसलिए ऐसा किया जाना तब तक संभव नहीं है जब तक कि ब्लॉगर (गूगल) इसकी आज्ञा न दे।
हटाएंतो क्या गूगल ने इसकी आज्ञा दे दी या फिर लाइव राइटर वालों ने ही इसका कोई जुगाड़ निकाल लिया?
श्रीश जी,
हटाएंविंडोज लाइव राइटर यहां से सीधे डाउनलोड करें. कड़ी साभार डिजिटल इंस्पायरेशन
नये संस्करण की सूचना के लिये आभार. मेरे लिये तो यह औजार शुरू से ही ईश्वरदत्त औजार रहा है. अब देखते हैं कि इसमें और क्या कया नया है -- शास्त्री
हटाएंहिन्दीजगत की उन्नति के लिये यह जरूरी है कि हम
हिन्दीभाषी लेखक एक दूसरे के प्रतियोगी बनने के
बदले एक दूसरे को प्रोत्साहित करने वाले पूरक बनें
आपकी जानकारी निश्चित रूप से मेरे लिये काम की है अभी उसको डाउनलोड कर रहा हूं देखता हूं कि वो कितने काम का सिद्ध होता है फिर भी आपने जो जानकारी दी उसके लिये धन्यवाद ।
हटाएं