ऑफ़ीशियल गूगल ब्लॉग से आज ही यह खबर मिली कि गूगल डेस्कटॉप यंत्र 29 भाषाओं में, जिसमें हिन्दी भी सम्मिलित है, जारी किया गया है. गूगल डे...
ऑफ़ीशियल गूगल ब्लॉग से आज ही यह खबर मिली कि गूगल डेस्कटॉप यंत्र 29 भाषाओं में, जिसमें हिन्दी भी सम्मिलित है, जारी किया गया है.
गूगल डेस्कटॉप में बहुत से अंतर्निर्मित गॅजेट्स तो हैं ही, इसका डेस्कटॉप सर्च फंक्शन भी लाजवाब है और इसमें हिन्दी में सर्च का समर्थन प्रारंभ से ही है. और अब तो इसका तमाम इंटरफ़ेस भी हिन्दी-मय हो गया है.
अपने डेस्कटॉप के लिए एक उपयोगी औजार. परंतु ये ध्यान रखें कि यह पृष्ठभूमि में आपके डेस्कटॉप पर ढूंढते रहता है और अपना डाटाबेस बनाता रहता है. कुछ समय के अंतराल में सर्च डाटाबेस 1-2 जीबी का आंकड़ा भी घेर लेता है. इसी लिए इसे किसी ऐसे फ़ालतू पार्टीशन में रखें जहाँ भरपूर जगह हो. वैसे, डिफ़ॉल्ट में यह आपके प्रोफ़ाइल फ़ोल्डर में ही स्थापित होता है.
इसके डाउनलोड पृष्ठ से लेकर संस्थापना प्रक्रिया तक और उसके पश्चात् कार्य व्यवहार में भी यह लगभग हिन्दी मय है. इसके डिफ़ॉल्ट आरएसएस फ़ीड में गीतायन का पृष्ठ जुड़ा है. इसे बड़ी शीघ्रता से मनमाफ़िक बनाया जा सकता है. समाचार भारतीय करने के बाद भी हिन्दी में नहीं आया- जबकि कुछ दिन पूर्व ही गूगल समाचार हिन्दी बीटा जारी किया जा चुका है. संभवतः इसके लिए कुछ अतिरिक्त सेटिंग आवश्यक होगी.
गूगल डेस्कटॉप 1.5 मेबा डाउनलोड है. इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
Tag गूगल,डेस्कटॉप,सर्च,हिन्दी
बढ़िया जानकारी दी आपने। पर कुछ ज्यादा ही हिंदी का उपयोग हो गया। "पृष्ठभूमि" की जगह अगर Background Service लिख देते तो जल्दी समझ में आता । थोड़ी देर तक तो मैंने सिर खुजलाया। फिर जाकर बात समझ में आयी ।
जवाब देंहटाएंgoogle dev har jagah...
जवाब देंहटाएंवाह अच्छी खबर है, बधाई आपको इस बारे में बताने के लिए। गूगल भईया अब हिन्दी पर मेहरबान हो गए लगते हैं।
जवाब देंहटाएंबढिया ख़बर है
जवाब देंहटाएंधन्यवाद रवी जी
its good news can u translate your life in my trek
जवाब देंहटाएंits good to know about hindi google.com
ajay जी,
जवाब देंहटाएंyour life in my trek यानी -
मेरी गली में तेरा जीना-मरना ???
समाचार के साथ-साथ गूगल देस्कटाप के बारे में और भी जानकारी और उपयोगी सलाह देने के लिये साधुवाद। यदि इससे भी अधिक विस्तार से इस विषय पर एक और लेख मिल जाय तो और भी आनन्द आये।
जवाब देंहटाएंइसे आप हिन्दी जालस्थल http://hi.mustdownloads.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएंगूगल डैस्कटॉप नवीनतम संस्करण