. ब्लॉगर की परम क्षमा? ब्लॉगर की लोकप्रियता के कारण और इसके विशाल उपयोक्ता, डाटाबेस और स्पैमरों की मार के चलते यह हमेशा ही भार से दबा च...
.
ब्लॉगर की लोकप्रियता के कारण और इसके विशाल उपयोक्ता, डाटाबेस और स्पैमरों की मार के चलते यह हमेशा ही भार से दबा चलता है. इसी वजह से इसमें हमेशा कुछ न कुछ तकनीकी समस्याएँ होते रहती हैं जिससे औसतन, ब्लॉगर दिन में दो बार डाउन होता ही है.
पिछले दिनों भी बहुत समस्याएँ हुईं. ऐसे में सभी ब्लॉगर उपयोक्ताओं को ब्लॉगर स्टेटस की ताजा जानकारी रखना उचित होगा. अपने न्यूज रीडर पर ब्लॉगर स्टेटस फ़ीड का ग्राहक बनना ज्यादा उचित होगा. फ़ीड का यूआरएल यह है-
http://blogger-status.blogspot.com/atom.xml
ब्लॉगर भी शराफ़त दिखाता है. जब भी समस्या होती है, अपने उपयोक्ताओं से क्षमा मांगता है. जब ज्यादा समस्या होती है तो ज्यादा क्षमा मांगता है.
और जब परम (सुपर) समस्या होती है तो?
वह परम (सुपर) क्षमा मांगता है!
अद्यतन: ब्लॉगर की तरफ से ब्लॉगर बज़ में भी क्षमा प्रार्थना की गई है, और विस्तार से पिछले सप्ताह की लगातार हो रही समस्या के बारे में बताया गया है. यह भी बताया गया है कि ब्लॉगर के सर्विस इंजीनियर, विश्वास कीजिए, ब्लॉगरों से ज्यादा परेशान रहे!
हाँ, सुकून की खबर यह है कि अब ब्लॉगर बीटा इस्तेमाल के लिए पूरा तैयार है, और शीघ्र ही हमें वहाँ जाने का निमंत्रण मिल जाएगा (नए ब्लॉगर बीटा पिछले स्प्ताह की समस्या से मुक्त रहा था) :)
.
.
रवि जी, ये समस्या थोड़ी ज्यादा ही चल रही है। लगता है, पहले स्टेटस देखना होगा , फिर पोस्ट लिखना होगा, या अपनी मशीन पर तैयार रखना होगा।
हटाएंब्लोगर को जै रामजी की क्यों नहीं कह देते.
हटाएंमासूम, संजय,
हटाएंवो ऐसा है कि कदी कदी घराड़ी बी बोत परेशान करे हे. पड़ कोई एसो छोड़ जात हे का?
ब्लॉगर से तो जनम जनम का साथ है. इ तो लंबी रेस रा घोड़ा हे.