. रावण की चोरी अजीबो-गरीब किस्म की चोरी की वारदातों के बारे में आपने सुना होगा. परंतु आपने 20 फुट ऊंचे रावण के पुतले के चोरी चले जाने की वा...

रावण की चोरी
अजीबो-गरीब किस्म की चोरी की वारदातों के बारे में आपने सुना होगा. परंतु आपने 20 फुट ऊंचे रावण के पुतले के चोरी चले जाने की वारदात के बारे में नहीं सुना होगा. लोगों का सही कहना है. घोर कलजुग आ गया है. अब तो चोर रावण को भी चोरी कर ले जाने लगे हैं. वैसे, दूसरे विचार में, चोर राम को थोड़े ही ले जाएगा चोरी करके. सीता को भी नहीं ले जाएगा. राम जैसा सत्यवादी उसका क्या भला करेगा और सत्यवती सीता से उसे क्या मिलेगा? उन्हें भी खिलाना पिलाना जो पड़ेगा. बहुत हुआ तो राम का मुकुट और धनुष बाण - यदि वे खालिस सोने के हुए तो - चोरी कर ले जाएगा अन्यथा चोर के काम का तो रावण ही है!
*-**-*
.
.
व्यंज़ल*-*
इस दौर में यारों सब हिसाब बदले गए
खबर ये है कि लोग रावण चुरा ले गएप्रश्न मेरे मन में भी उठे थे बहुत मगर
जुबां पे आते आते जाने कहाँ चले गएइन चोरों की अक्ल का अब क्या कहें
वक्त छोड़ गए, घड़ियाँ चुरा कर ले गएवादे थे पाँच बरस में दुनिया बदलने के
रोटियों के बजाए टीवी से बहला ले गएअंततः पराजितों में खड़ा हो गया रवि
विजेता होने के फ़ायदे कब के चले गए**-**
अरे यह क्या हो गया,
हटाएंखलनायक चोरी हो गया.
जरूर राम ने चुराया होगा,
महारावणो द्वारा,
जलाने से बचाया होगा.
तो अब चोरों की भी चोरी होने लगी..घोर कलयुग..!!
हटाएंरावण को भी अब पता चला होगा कि नई पीढी हमेशा पुरानी से एक कदम आगे होती है।
चिठ्ठे का नया रूप सुन्दर लगा।
"वादे थे पाँच बरस में दुनिया बदलने के
हटाएंरोटियों के बजाए टीवी से बहला ले गए"
--बेहतरीन.