. खटमली खटिया . इस अजीबोग़रीब समाचार को अगर सही मानें, तो मात्र दो रुपया प्रति खाट के हिसाब से कमाने हेतु गरीब लोग अपने आप को खटमली खटिया के...
खटमली खटिया
.
इस अजीबोग़रीब समाचार को अगर सही मानें, तो मात्र दो रुपया प्रति खाट के हिसाब से कमाने हेतु गरीब लोग अपने आप को खटमली खटिया के हवाले कर देते हैं.
यह समाचार एक तरफ से तो रोचक हो सकता है कि खटमलों को यूँ इस तरह से भरपेट खाना दिया जा रहा है. परंतु दूसरी ओर हृदयहीन समाज का यथार्थ व्यंग्य दिखाई देता है.
सच है. ख़ून ग़रीबों का ही चूसा जाता है. ग़रीबों के खून में ही तो सच्चाई और ईमानदारी का शानदार ज़ायक़ा होता है.
/**/**/
.
.
व्यंज़ल
//*//
किसी को नसीब है खटिया खटमली
तो किसी के पास बिछौना मखमलीमेरे खुदा मुझे बता कि क्यूं नहीं है
मुझे मयस्सर रोटियाँ भली अधजलीतमाम उपाय आजमाए जा चुके हैं
मचती नहीं नसों में क्यों खलबलीअपनी वेदनाओं का पता है हमें ही
जमाना समझे है किस्सा झिलमिलीकैसे बताए रवि कि उसके देश में
हो चुकी तमाम व्यवस्था पिलपिली**-**
रवि भाई
हटाएंबहुत द्रवित करने वाला समाचार है.गरीबी की मार क्या क्या नही कराती.व्यंजल बहुत अच्छा लिखा है.सुंदर कटाक्ष है आज की व्यवस्था पर.
समीर लाल