अपने ब्लॉग चित्रों के लिए एक और मुफ़्त सेवा फ्लिक्र (और ऐसे ही अन्य कई सेवाओं) के द्वारा अपने ब्लॉग के चित्रों पर काँट-छाँट-तोड़-मरोड़ किए ज...
अपने ब्लॉग चित्रों के लिए एक और मुफ़्त सेवा
फ्लिक्र (और ऐसे ही अन्य कई सेवाओं) के द्वारा अपने ब्लॉग के चित्रों पर काँट-छाँट-तोड़-मरोड़ किए जाने से परेशान यह बंदा कई दिनों से इंटरनेट की किसी मुफ़्त अच्छी सेवा की तलाश में था. अभी-अभी पता चला कि स्ट्रीमलोड न सिर्फ चित्र, बल्कि अन्य मीडिया जैसे कि वीडियो/ऑडियो स्ट्रीमिंग की भी मुफ़्त सुविधा (100 मे.बा. तक) प्रदान कर रही है, और वह भी बिना तोड़े-मरोड़े. अब देखना यह है कि यह भरोसेमंद और तेज सेवा है या नहीं. मेरे पिछले ब्लॉग में चिड़िया के घोंसले का चित्र स्ट्रीमलोड से ही है. अगर आपको सही दिख रहा है तो मुझे बताएँ और आप भी उपयोग करें.
फ्लिक्र (और ऐसे ही अन्य कई सेवाओं) के द्वारा अपने ब्लॉग के चित्रों पर काँट-छाँट-तोड़-मरोड़ किए जाने से परेशान यह बंदा कई दिनों से इंटरनेट की किसी मुफ़्त अच्छी सेवा की तलाश में था. अभी-अभी पता चला कि स्ट्रीमलोड न सिर्फ चित्र, बल्कि अन्य मीडिया जैसे कि वीडियो/ऑडियो स्ट्रीमिंग की भी मुफ़्त सुविधा (100 मे.बा. तक) प्रदान कर रही है, और वह भी बिना तोड़े-मरोड़े. अब देखना यह है कि यह भरोसेमंद और तेज सेवा है या नहीं. मेरे पिछले ब्लॉग में चिड़िया के घोंसले का चित्र स्ट्रीमलोड से ही है. अगर आपको सही दिख रहा है तो मुझे बताएँ और आप भी उपयोग करें.
स्ट्रीमलोड सेवा ठीक नहीं है. वापस फ्लिक्र पर जाना पड़ा. परंतु इसबार जीतू भाई ने टिप दी कि फ्लिक्र पर सभी आकारों के यूआरएल मिलते हैं. इससे समस्या का समाधान हो गया...
हटाएं