जालघर के अँग्रेज़ी -हिंदी शब्दकोश पढ़ने लिखने के लिए कंप्यूटरों पर हमारी निर्भरता बढ़ती ही जा रही है. निकट भविष्य में अधिसंख्य जन, प्...
जालघर के अँग्रेज़ी -हिंदी शब्दकोश
पढ़ने लिखने के लिए कंप्यूटरों पर हमारी निर्भरता बढ़ती ही जा रही है.
निकट भविष्य में अधिसंख्य जन, प्रायः अधिसंख्य कार्यों हेतु, अधिसंख्य समय
कंप्यूटरों का ही उपयोग करने लगेंगे. अच्छे लेखन के लिए तथा लिखे हुए को अच्छे ढंग
से समझने के लिए प्रायः शब्दकोशों की आवश्यकता होती है. अब चूंकि हम अपने कार्य
कंप्यूटर पर ही करने लगे हैं, तो फिर मोटे-मोटे शब्दकोशों के पन्ने पलटने आवश्यकता
कतई नहीं है. अब आपके कंप्यूटर पर ही ढेरों, विभिन्न भाषाओं के शब्दकोश और समांतर
कोश उपलब्ध हैं. कंप्यूटर पर उपलब्ध संस्थापन योग्य तथा ऑनलाइन शब्दकोशों के द्वारा
शब्दों को ढूंढा जाना न सिर्फ आसान होता है, वरन कई प्रकार के सहायक अनुप्रयोगों
यथा ‘काट तथा चिपका’ इत्यादि का उपयोग कर अपने कार्य को और भी आसान बनाया जा सकता
है. हिंदी भाषा के लिए कुछ समय पूर्व तक जालघर में तथा कंप्यूटर पर संस्थापन योग्य
अँग्रेज़ी-हिंदी-अँग्रेज़ी शब्दकोश इक्का-दुक्का ही उपलब्ध थे. परंतु अब स्थितियाँ
तेजी से बदली हैं और आज हमारे पास बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं, और प्रायः हर
प्लेटफॉर्म चाहे विंडोज़9x / विंडोज़-एक्सपी हो या लिनक्स, के लिए अँग्रेज़ी-हिंदी
शब्दकोश उपलब्ध हैं. आइए कुछ ऐसे ही हिंदी के मुक्त शब्दकोश कंप्यूटर प्रोग्रामों
तथा ऑनलाइन औज़ारों के बारे में चर्चा करते हैं और देखते हैं कि अपने लिए क्या
उपयुक्त है.
उपयोग के लिए अँग्रेज़ी हिंदी शब्दकोश निम्न रूपों में उपलब्ध हैं:
1 कंप्यूटर में संस्थापन योग्य प्रोग्रामः
जहाँ कुछ व्यावसायिक अँग्रेज़ी - हिंदी शब्दकोश प्रोग्राम विंडोज़ प्लेटफॉर्म में
संस्थापन कर उपयोग में लिए जाने हेतु उपलब्ध हैं. वहीं कुछ ऐसे ही मुक्त प्रोग्राम
भी उपलब्ध हैं. व्यवसायिक प्रोग्राम जहाँ अनेक गुणों से युक्त हैं तथा उच्चारण,
व्याकरण, वाक्य विन्यास इत्यादि भी बताते हैं, मुक्त प्रोग्राम सीधे, सपाट होने के
बावजूद अच्छे और उपयुक्त हैं. विंडोज़ प्लेटफॉर्म के लिए एक मुक्त प्रोग्राम
फ्रीलेंग डिक्शनरी के नाम से उपलब्ध है तथा इसी प्रोग्राम का कुछ
अतिरिक्त
हिंदी-अँग्रेज़ी शब्दों का डाटाबेस भी मुक्त उपयोग हेतु उपलब्ध है. इस
प्रोग्राम में हिंदी अर्थ रोमन लिपि में ही दिए गए हैं. इस प्रोग्राम में यह भी
सुविधा है कि आप अपने शब्दकोश के डाटाबेस में सुविधानुसार परिवर्तन / परिवर्धन कर
सकते हैं. आम उपयोग के प्रायः सभी शब्द तो इसमें मिल जाते हैं, परंतु फिर भी यह
शब्दकोश अभी उतना उन्नत नहीं है.
2 डाउनलोड योग्य शब्दकोश फ़ाइलें:
जालघर में अँग्रेज़ी-हिंदी-अँग्रेज़ी तथा अन्य भाषाओं की शब्दकोश फ़ाइलें डाउनलोड कर
मुक्त उपयोग में लेने हेतु भिन्न रूपों में उपलब्ध हैं. इन फ़ाइलों की खासियत यह है
कि आप इन्हें किसी भी प्लेटफॉर्म में उपयोग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए एचटीएमएल,
टेक्स्ट तथा पीडीएफ़ शब्दकोश फ़ाइलों को आप क्रमशः किसी भी ब्राउजर, पाठ संपादक या
पीडीएफ़ फ़ाइल प्रदर्शक के द्वारा विंडोज़ / लिनक्स के किसी भी संस्करण में उपयोग
में ले सकते हैं. इन फ़ाइलों में शब्दकोश प्रोग्रामों की तरह शब्दों को ढूंढने की
ठीक-ठीक सुविधा तो नहीं मिल पाती है, परंतु फिर भी शब्द अकारादि क्रम में होने के
कारण उन्हें ढूंढने में ज्यादा कठिनाई भी नहीं होती. हाँ इतना अवश्य होता है कि ये
फ़ाइलें काफ़ी बड़ी होती हैं (300-400 पृष्ठों से अधिक) अतः इन्हें लोड होने में
आरंभिक समय अधिक लग सकता है. कुछ अच्छे अँग्रेज़ी हिंदी शब्दकोश फ़ाइलों के विवरण
निम्न हैं जिन्हें उनके साथ दिए लिंक को क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता हैः
हिंदी-अँग्रेजी का एक सरल सा शब्दकोश
पीडीएफ़ फ़ॉर्मेट में उपलब्ध है जिसे
यहाँ से भी डाउनलोड किया जा सकता है. पीडीएफ़ फ़ॉर्मेट में आपको यह
सुविधा मिलती है कि आपको हिंदी भाषा के फ़ॉन्ट इत्यादि की समस्याओं से जूझना नहीं
पड़ता. यही शब्दकोश
पोस्टस्क्रिप्ट फ़ॉर्मेट में तथा
आईट्रान्स रूप में भी उपलब्ध है जिन्हें सुविधानुसार डाउनलोड कर उपयोग
किया जा सकता है.
अन्य कई फ़ाइल फ़ॉर्मेट में भी यही शब्दकोश आपकी सुविधा के लिये उपलब्ध
किया गया है. यह एक उन्नत शब्दकोश है जो शब्दों से संपन्न है. एक अन्य हिंदी
अंग्रेज़ी शब्दकोश
शब्दांजलि के नाम से जारी किया गया है जिसमें भी शब्दों का अच्छा खासा
संग्रह है. यह शब्दकोश
ऑनलाइन उपयोग हेतु भी उपलब्ध है. परंतु इसे देखने या इसका उपयोग करने
हेतु आपको अपने कंप्यूटर पर इस्की प्लगइन तथा आवश्यक फ़ॉन्ट संस्थापित करना होगा,
जिनके लिंक शब्दांजलि के जालघर पर उपलब्ध हैं. बनस्थली के मूल अँग्रेज़ी हिंदी
शब्दकोश का
यूनिकोड हिंदी
एचटीएमएल में परिवर्तित शब्दकोश
इंडिकट्रांस के जालघर पर भी उपलब्ध है. अगर आप यूनिकोड हिंदी में
कार्य करते हैं तो यह शब्दकोश आपके लिए खासा सहायक होगा. यह शब्दकोश अँग्रेज़ी के
सही उच्चारणों को भी बताता है. एक अन्य शब्दकोश
अँग्रेज़ी-हिंदी-उर्दू शब्दसूची के नाम से उपलब्ध है जिसमें उर्दू
शब्दों को भी समाहित किया गया है.
3 ऑनलाइन शब्दकोशः
कंप्यूटर में संस्थापन योग्य / फ़ाइल शब्दकोशों में यह सुविधा मिलती है कि इंटरनेट
से कनेक्ट हुए बिना ही उनका उपयोग किया जा सकता है. परंतु अगर आपके पास इंटरनेट
कनेक्टिविटी की अच्छी सुविधा है, तो ऑनलाइन शब्दकोशों का उपयोग अधिक उपयुक्त होगा.
ऑनलाइन शब्दकोश नित्य नए-नए शब्दों का समावेश तो करते ही हैं, आपको नई सुविधाएँ,
नए, सरल तरीके भी प्रदान करते हैं. अँग्रेज़ी-हिंदी-अँग्रेज़ी के कई अच्छे ऑनलाइन
शब्दकोश आपके उपयोग के लिए उपलब्ध हैं. जिसमें कुछ प्रमुख हैं
वर्डएनीव्हेयर
जहाँ आप एक साथ कई भाषाओं के शब्दकोशों का लाभ ले सकते हैं. इसका इंटरफेस
आसान है. बस वांछित शब्द को इसके इनपुट बक्से में भरिए, भाषाएँ नियत करिए और ‘गो’
बटन पर क्लिक करिए. थोड़े से अंतराल में वांछित शब्द का अर्थ प्रकट हो जाएगा. अभी
यह हिंदी को रोमन में प्रदर्शित करता है. संभवतः हिंदी के फ़ॉन्ट इत्यादि समस्या से
बचने तथा प्लेटफ़ॉर्म उपयुक्तता के लिए. एक अन्य ऑनलाइन शब्दकोश
डिजिटल डिक्शनरीज़ ऑफ़ साउथ एशिया के नाम से है, जो आपको शब्दों को
भिन्न प्रकार से ढूंढने में भी सहायता प्रदान करता है. यहाँ आप शब्दों को उसके
प्रारंभिक अंतिम या मिश्रित अक्षरों द्वारा ढूंढ सकते हैं. इस साइट पर यूनिकोड (तथा
उसके बगैर भी) पर काम करने की सुविधा है. एक ऑनलाइन अँग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश
यूनिवर्सल वर्ड हिंदी लेक्सिकन आईआईटी मुम्बई के द्वारा उपलब्ध कराया
गया है जिसे कि मूलतः मशीन आधारित हिंदी से अँग्रेज़ी मे अनुवाद हेतु तैयार किया
गया है. इसे हिंदी भाषा के विश्वकोष के रूप में
हिंदी शब्दतंत्र
के नाम से विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में इसके
शब्दकोश में 91 हजार से भी ज्यादा अंग्रेज़ी शब्दों के हिंदी में अर्थ दिए गए हैं.
व्यवसायिक रूप में जारी अक्षरमाला अँग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश का मुक्त
ऑनलाइन संस्करण
भी उपलब्ध है.
शब्दकोश डाट कॉम के नाम से एक विशुद्ध अँग्रेज़ी-हिंदी ऑनलाइन शब्दकोश
भी अपने सरल इंटरफेस सहित जालघर में आपके मुक्त उपयोग हेतु उपलब्ध है.
अब, आपका प्रश्न होगा कि भई, गाली गलौज, अप्रिय भाषा का भी कोई शब्दकोश है? तो, जी
हाँ, जालघर पर वह भी उपलब्ध है. विश्व की तमाम अन्य भाषाओं सहित अपनी खालिस हिंदी (रोमन
लिपि) में भी, वैकल्पिक शब्दकोश (द
आल्टरनेटिव डिक्शनरीज़) के रूप में. तो, अबकी, यदि आपको किसी का कहा
सुना समझ नहीं पड़े, तो सीधे रूख करिएगा इन शब्दकोशों की ओर.
बहुत अच्छे रवि भाई,
हटाएंआप काफी महत्वपूर्ण जानकारी ढूंढ कर लाये है.
इस खोज के लिये बधाई स्वीकार करें.
भाई को भाइजी की ओर से नमस्ते
हटाएंऑनलाईन यूनीफोंट में हिंदी से हिंदी का शब्दकोष है जो एक हिंदी शब्द के बीसियों अर्थ देता है तीन चार बार मैंने नेट पर काम में लिया है पता भूल गया हूं जीतू भाई ने आपके यहां भेजा है ऐसी साईट आपके ध्यान में हो तो कृपा कर बताएं
पाराशर
एक साथ बहुत सारे लिंक हैं…अधिकांश से अब परिचय हो चला है। लेकिन शब्दतंत्र का इस्तेमाल बहुत अच्छा लगता है…
हटाएं