ई मेल से भेजी गई मेरी पिछली पोस्टिंग हवा में ही गायब हो गई. न तो पोस्ट हुआ न ही वापस आया. लगता है कि कोई त्रुटि हो गई है. देखें कि यह भी आत...
ई मेल से भेजी गई मेरी पिछली पोस्टिंग हवा में ही गायब हो गई. न तो पोस्ट हुआ न
ही वापस आया. लगता है कि कोई त्रुटि हो गई है. देखें कि यह भी आता है या नही
अन्यथा ऑन लाइन ही पोस्ट करना पड़ेगा.
विंडोज़ एक्सपी के आउटलुक से किया गया पोस्ट का शीर्षक ??? दिखाता है. इसका कारण
यह हो कि मेरे पास ऑफ़िस एक्सपी हिंदी नहीं है. हो सकता है कि नए संस्करण में यह
समस्या नहीं आती हो.
बहरहाल, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से केमेल से किया गया पोस्ट बढ़िया रहा.
कहीं कोई समस्या नहीं आई. हिंदी वेब ब्लॉग्स आप केडीई के कॉन्क्वेरर ब्राउज़र से
बढ़िया देख सकते हैं. विंडोज़ में हिंदी देखने में तो कोई समस्या है ही नहीं, बस
आपका ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सपी या उससे अद्यतन होना चाहिए.
बढ़िया है! अपने अनुभव भी बताये, ताकि और लोग भी इस तरह का काम कर सकें ।
हटाएंसंजय खत्री