अपनी हिंदी सुधारने के लिए अब आपके पास विकल्पों की कमी नहीं रही. हाल ही में भाषागिरी.कॉम ने हिंदी सुधारने - यानी हिंदी वर्तनी जाँच के लिए ए...
अपनी हिंदी सुधारने के लिए अब आपके पास विकल्पों की कमी नहीं रही.
हाल ही में भाषागिरी.कॉम ने हिंदी सुधारने - यानी हिंदी वर्तनी जाँच के लिए एक बेहतरीन प्रोग्राम जारी किया है - स्पेलगुरू.
आरंभिक जांच पड़ताल में यह प्रोग्राम उम्दा लग रहा है. इसका शब्द-भंडार भी विशाल है.
और, जो चीज इसे विशिष्ट बनाती है वह है इसका इंटेलिजेंट वर्तनी जांच सिस्टम जो आपके कर्सर पोजीशन और क्लिक के आधार पर आपको वर्तनी जांच की अलग अलग सुविधा प्रदान करता है.
जैसे कि यदि आप गलत वर्तनी वाले शब्द के शुरू में बायां क्लिक करेंगे तो शुरुआती अक्षर को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक शब्द का सुझाव देगा, और यदि आप शब्द के आखिर में दायां क्लिक करेंगे तो शब्द के अंतिम अक्षरों को ध्यान में रखते हुए शब्द का सुझाव देगा. यह आखिरी अक्षरों वाला सुझाव तुकांत कविता लिखने वालों के लिए शायद काम आये.
मैंने रचनाकार में प्रकाशित एक आलेख का वर्तनी जांच इस प्रोग्राम के जरिए किया - जिसका स्क्रीनशॉट नीचे है -
(चित्र को पूरे आकार में देखने के लिए उस पर क्लिक करें)
तो आप देखेंगे कि इसका शब्द भंडार काफी विस्त़त है और यह कुछ नाम और अंग्रेज़ी के शब्दों को ही नहीं पहचान पा रहा है, परंतु आप इन्हें भविष्य में प्रयोग के लिहाज से इसके शब्द भंडार में जोड़ भी सकते हैं.
यदि आप वर्तनी जांच की सुविधा वाला प्रोग्राम चाहते हैं तो यह आपके बेहद काम का है. इसमें कॉपी-पेस्ट कर मैटर के वर्तनी जांच की सुविधा तो है ही, इस प्रोग्राम में बेसिक लेखन की भी सुविधा है. फ़ोनेटिक रोमन में भी हिंदी लिख सकते हैं.
और सबसे बड़ी बात ये है कि आप इसमें इस्की व यूनिकोड दोनों में ही हिंदी वर्तनी की जांच कर सकते हैं. इस तरह का यह शायद अकेला प्रोग्राम है.
अधिक जानकारी व डेमो डाउनलोड के लिए भाषागिरी.कॉम की साइट - http://www.bhashagiri.com/#!home/mainPage पर जाएं. वहाँ एक बढ़िया डेमो वीडियो भी दिया है जिसे आप जरूर देखें.
हाल ही में भाषागिरी.कॉम ने हिंदी सुधारने - यानी हिंदी वर्तनी जाँच के लिए एक बेहतरीन प्रोग्राम जारी किया है - स्पेलगुरू.
आरंभिक जांच पड़ताल में यह प्रोग्राम उम्दा लग रहा है. इसका शब्द-भंडार भी विशाल है.
और, जो चीज इसे विशिष्ट बनाती है वह है इसका इंटेलिजेंट वर्तनी जांच सिस्टम जो आपके कर्सर पोजीशन और क्लिक के आधार पर आपको वर्तनी जांच की अलग अलग सुविधा प्रदान करता है.
जैसे कि यदि आप गलत वर्तनी वाले शब्द के शुरू में बायां क्लिक करेंगे तो शुरुआती अक्षर को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक शब्द का सुझाव देगा, और यदि आप शब्द के आखिर में दायां क्लिक करेंगे तो शब्द के अंतिम अक्षरों को ध्यान में रखते हुए शब्द का सुझाव देगा. यह आखिरी अक्षरों वाला सुझाव तुकांत कविता लिखने वालों के लिए शायद काम आये.
मैंने रचनाकार में प्रकाशित एक आलेख का वर्तनी जांच इस प्रोग्राम के जरिए किया - जिसका स्क्रीनशॉट नीचे है -
(चित्र को पूरे आकार में देखने के लिए उस पर क्लिक करें)
तो आप देखेंगे कि इसका शब्द भंडार काफी विस्त़त है और यह कुछ नाम और अंग्रेज़ी के शब्दों को ही नहीं पहचान पा रहा है, परंतु आप इन्हें भविष्य में प्रयोग के लिहाज से इसके शब्द भंडार में जोड़ भी सकते हैं.
यदि आप वर्तनी जांच की सुविधा वाला प्रोग्राम चाहते हैं तो यह आपके बेहद काम का है. इसमें कॉपी-पेस्ट कर मैटर के वर्तनी जांच की सुविधा तो है ही, इस प्रोग्राम में बेसिक लेखन की भी सुविधा है. फ़ोनेटिक रोमन में भी हिंदी लिख सकते हैं.
और सबसे बड़ी बात ये है कि आप इसमें इस्की व यूनिकोड दोनों में ही हिंदी वर्तनी की जांच कर सकते हैं. इस तरह का यह शायद अकेला प्रोग्राम है.
अधिक जानकारी व डेमो डाउनलोड के लिए भाषागिरी.कॉम की साइट - http://www.bhashagiri.com/#!home/mainPage पर जाएं. वहाँ एक बढ़िया डेमो वीडियो भी दिया है जिसे आप जरूर देखें.
बढ़िया है। डाउनलोड कर रहा हूँ।
हटाएंबढिया जानकारी है
हटाएंअभी जाकर देखते हैं।
हटाएंबढिया जानकारी
हटाएंबहुत खूब...
हटाएंयह तो बहुत ही बढिया जानकारी है। मैं भी इसे डाउनलोड करने की कोशिश करता हूँ।
हटाएंहार्दिक आभार।
हटाएंबस वेबसाइट खुलने की देर है और डाउनलोडिंग शुरू, आपका बताया प्रोगाम है तो उम्दा ही होगा ।
हटाएंअच्छा है
हटाएंशानदार साफ्टवेयर है इसने मेरा काम बहुत आसान बना दिया है और गलतियों की संभावनाओं को बेहद कम कर दिया है।
हटाएंयह साफ्टवेयर तो सचमुच हिन्दी भाषियों के लिए वरदान साबित होगा। पर मैंने कई संदेश आपको भेजे हैं। पता नहीं आपको मिला या नही।
हटाएं