अनुनाद जी ने तकनीकी हिंदी समूह में बताया : मैंने वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा नेट पर उपलब्ध करायी गयी शब्दावली का उपयोग करके ...
अनुनाद जी ने तकनीकी हिंदी समूह में बताया :
अनुनाद जी को धन्यवाद.
मैंने उनके द्वारा अपलोड किए टैक्स्ट फ़ाइल का 'कच्चे माल की तरह' प्रयोग कर मुफ़्त उपलब्ध सरल शब्दकोश अनुप्रयोग (सिंपल डिक्शनरी एप्लीकेशन) के साथ ही डाउनलोड योग्य जिप फ़ाइल अपलोड किया है जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं -
http://goo.gl/d5ybi
यह technical-hindi-english-dictionary.zip नामक फ़ाइल के रूप में डाउनलोड होगा.
इसे किसी डिरेक्ट्री या फ़ोल्डर में अनजिप करें.
वहाँ आप उस फ़ोल्डर में जाएँगे तो आपको कुछ फ़ोल्डर के साथ तीन फ़ाइलें मिलेंगी -
sda_java.bat
sda_c#.exe
sda_java.jar
आप इन तीनों में से किसी को भी डबल क्लिक कर चला सकते हैं. ध्यान दें कि आपके कंप्यूटर में जावा या/अथवा डॉट.नेट का संस्करण स्थापित होना आवश्यक है. यदि आपके पास विंडोज 7 है तब यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में संस्थापित होता है.
जब आप इस प्रोग्राम को चलाएंगे तो यह कुछ इस तरह चलेगा
ध्यान दें कि बाईं तरफ ड्राप-डाउन विंडो में डिक्शनरी के सामने दिए गए English-Hindi_dict_v1.0.txt को चुनना है. और फिर आप सर्च बक्से में अंग्रेज़ी या हिंदी किसी में भी सर्च कर शब्दकोश का लाभ ले सकते हैं. ऊपर हमने strong शब्द से सर्च किया है. नीचे के स्क्रीनशॉट में प्रबल सर्च करने पर दिया परिणाम दृष्टव्य है:
--
यह एक वृहद शब्दकोश है जिसमें एक लाख साठ हजार से भी अधिक शब्दों के अर्थ दिए गए हैं.
मैंने वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा नेट पर उपलब्ध करायी गयी
शब्दावली का उपयोग करके 'सिम्पल डिक्शनरी अप्लिकेश' (SDA) के साथ उपयोग किये
जाने योग्य एक शब्दकोश तैयार किया है। यह आफलाइन उपयोग की दृष्टि से तैयार
किया गया है।
विशेषताएँ:
१) इसमें लगभग सभी विषयों की पारिभाषिक शब्द समाहित हैं।
२) इसमें लगभ्ग १ लाख ६६ हजार प्रविष्टियाँ हैं।
३) यह एक टेक्स्ट फाइल है जिसे 'सिम्पल डिक्शनरी अप्लिकेश' (SDA) के साथ काम
में लाया जा सकता है। किन्तु टेक्स्ट फाइल होने के कारण इसे किसी भी साधारण
टेक्स्ट एडिटर में भी खोला, देखा और परिवर्तित/परिवर्धित किया जा सकता है।
(ज्ञातव्य है कि SDA बहुत ही छोटे आकार का एक अत्यन्त उपयोगी शब्दकोश
अनुप्रयोग (डिक्शनरी अप्लिकेशन) है। )
४) गुणी लोग इसका किसी अन्य कार्यों के लिये 'कच्चे माल' की तरह भी उपयोग कर
सकते हैं।
अनुनाद जी को धन्यवाद.
मैंने उनके द्वारा अपलोड किए टैक्स्ट फ़ाइल का 'कच्चे माल की तरह' प्रयोग कर मुफ़्त उपलब्ध सरल शब्दकोश अनुप्रयोग (सिंपल डिक्शनरी एप्लीकेशन) के साथ ही डाउनलोड योग्य जिप फ़ाइल अपलोड किया है जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं -
http://goo.gl/d5ybi
यह technical-hindi-english-dictionary.zip नामक फ़ाइल के रूप में डाउनलोड होगा.
इसे किसी डिरेक्ट्री या फ़ोल्डर में अनजिप करें.
वहाँ आप उस फ़ोल्डर में जाएँगे तो आपको कुछ फ़ोल्डर के साथ तीन फ़ाइलें मिलेंगी -
sda_java.bat
sda_c#.exe
sda_java.jar
आप इन तीनों में से किसी को भी डबल क्लिक कर चला सकते हैं. ध्यान दें कि आपके कंप्यूटर में जावा या/अथवा डॉट.नेट का संस्करण स्थापित होना आवश्यक है. यदि आपके पास विंडोज 7 है तब यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में संस्थापित होता है.
जब आप इस प्रोग्राम को चलाएंगे तो यह कुछ इस तरह चलेगा
ध्यान दें कि बाईं तरफ ड्राप-डाउन विंडो में डिक्शनरी के सामने दिए गए English-Hindi_dict_v1.0.txt को चुनना है. और फिर आप सर्च बक्से में अंग्रेज़ी या हिंदी किसी में भी सर्च कर शब्दकोश का लाभ ले सकते हैं. ऊपर हमने strong शब्द से सर्च किया है. नीचे के स्क्रीनशॉट में प्रबल सर्च करने पर दिया परिणाम दृष्टव्य है:
--
यह एक वृहद शब्दकोश है जिसमें एक लाख साठ हजार से भी अधिक शब्दों के अर्थ दिए गए हैं.
डाउनलोड कर लिया है, बहुत ही अधिक उपयोगी है, कच्चे माल ही की तरह उपयोग कर रहा हूँ, मैक की डिक्शनरी में किस तरह सम्मिलित कर सकते हैं?
हटाएंमैक में आप इसके जार फ़ाइल को चला कर प्रयोग में ले सकते हैं.
हटाएंअद्भुत काम है अनुनादजी का! बधाई उनको। धन्यवाद भी।
हटाएंबधाई!
हटाएंबहुत उपयोगी होगा
आज ही इसे download करके आजमाऊँगा।
आप लोगों का लाख लाख शुक्रिया
जी विश्वनाथ
सफ़ल!
हटाएंअभी अभी download करके आजमाया।
अब रोज इसके साथ कुछ समय बिताएंगे
काश मैं इसका प्रोयोग अपने Ipad कर सकता!
क्या मेरे Galaxy Note Smartphone पर यह काम करेगा?
एक बार फ़िर आपको और अनुनादजी को धन्यवाद
जी विश्वनाथ
आई पैड में इसके जार फ़ाइल को चलाएँ. यह जावा एप्लीकेशन है, अतः आईपैड में आराम से चलना चाहिए. यह लिनक्स, मैक, यूनिक्स, विंडोज तथा मोबाइल ओएस में भी चलता है. इसे डिजाइन ही इस तरह से किया गया है.
हटाएंधन्यवाद इस उपयोगी जानकारी के लिए !
हटाएंइस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - कहीं छुट्टियाँ ... छुट्टी न कर दें ... ज़रा गौर करें - ब्लॉग बुलेटिन
विनीत चैतन्य ने बताया कि यह लिनक्स में बढ़िया चल रहा है. डिरेक्ट्री में जाकर जार फ़ाइल को डबल क्लिक करने पर यह नहीं चलता हो तो डिरेक्ट्री में जाकर टर्मिनल पर विनीत का निम्न सुझाया टिप अमल में लें-
हटाएंVineet Chaitanya Jun 03 04:48PM +0530
अनुनाद जी और रवि जी दोनों को धन्यवाद.
GNU/Linux पर इसका उपयोग करने के लिये कमांड दीजिए:
java -jar sda_java.jar
यदि लिनक्स में डबल क्लिक से जार फाइल नहीं चलती (वैसे मेरे विचार से उबुंटू आदि में तो चल जानी चाहिये) तो इसमें bat फाइल की तर्ज पर लिनक्स के लिये शॅल स्क्रिप्ट बनानी चाहिये।
हटाएंरवि जी! आपने जो लिंक दी है, ये तो ४०४ कहता है!
हटाएंसुजीत जी,
हटाएंनई लिंक दी है. पुराने में कुछ समस्या हो गई थी. कृपया देखें और बताएँ कि ये नया वाला ठीक है या नहीं.
नहीं रवि जी! अब की बार ४०३ आया!
हटाएंसुजीत जी क्या अभी भी 403 एरर आ रहा है? कृपया बताएं नहीं तो कोई दूसरी जगह इसे अपलोड करता हूं
हटाएंइस लिंक पर देख रहा हूँ, मुझे भी नहीं दिखा रहा है.
हटाएंकृपया चेक करके बताएं कि कहीं ये लिंक ब्रेक तो नहीं हो रहा है अब?
प्रशांत - शायद पुराने यूआरएल में कुछ समस्या हो गई थी. नई लिंक दी है. कृपया देखें और बताएँ कि ये सही है या नहीं.
हटाएंजी, ये ठीक है.
हटाएंशब्दकोश बहुत उपयोगी है। इसे कच्चे माल के रूप में उपयोग करके अपने CAT TOOL में उपयोग हेतु अलग अलग विषयवार TDB बनाऊँगा।
हटाएंअत्यंत उपयोगी । डाउनलोड करना है अभी ।
हटाएंधन्यवाद रवि जी
हटाएंमैंने भी अजमाकर देखा, यह काम कर रहा है। अनुनाद जी और आपका हार्दिक आभार। क्या हम इसे ओपन ऑफिस के एक्सटेंशन मॅनेजर में उपयोग में ला सकते है ?
विजय जी,
हटाएंयह ओपन ऑफ़िस में सीधे तौर पर तो शायद काम नहीं करेगा, परंतु इसका एक्सटेंशन बनाया जा सकता है.
अत्यंत उपयोगी! डाउनलोड कर लिया है।
हटाएंआभार आप दोनों का।