गूगल ब्लॉगर के गूगल+ में शामिल होने व उसके नाम में ( अफ़वाहें हैं कि ब्लॉगर की जगह गूगल ब्लॉग नाम होने जा रहा है) परिवर्तन की अफ़वाहों के...
गूगल ब्लॉगर के गूगल+ में शामिल होने व उसके नाम में (अफ़वाहें हैं कि ब्लॉगर की जगह गूगल ब्लॉग नाम होने जा रहा है) परिवर्तन की अफ़वाहों के बीच एक बड़ा परिवर्तन आज नमूदार हुआ.
इसका यूआई रीडिजाइन किया हुआ, एकदम साफ सुथरा और इस्तेमाल में आसान और तेज है.
हो सकता है कि नए रीडिजाइन ब्लॉग में अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलें. एक बड़ी सुविधा की मांग बहुत समय से है - डिस्कशन स्टाइल में कमेंटिंग सिस्टम. देखते हैं यह कब मिलता है.
बस, एक समस्या है. सेटिंग में हिंदी रखे रहने के बावजूद अभी हिंदी यूआई ग़ायब है और उसे वापस लाने के लिए जुगाड़ नहीं दिख रहा. शायद कुछ दिनों में यह भी आए.
हैप्पी ब्लॉगिंग
अद्यतन - इसका नया ऑनलाइन एडीटर भी बढ़िया है.
इंटरफ़ेस के कुछ लिंक काम नहीं कर रहे, व कुछ लिंक गलत पाइंट कर रहे हैं.
लगता है इस अदला बदली में कुछ दिन समस्या बनी रहेगी.
kal nayee gmail kaa bhi preview daekha apni email mae badhiyaa lagaa
हटाएंaur maere kuch blog par translition kaa button nahin dikh rahaa kyaa karun
रचना जी,
हटाएंतब तक आप क्विल पैड (http://quillpad.com) के हिंदी एडीटर से हिंदी लिख कर कॉपी-पेस्ट कर काम चलाएँ.
wo to gmail sae bhi chal hi rahaa haen par yae translishan batan waali samsyaa vyapak haen kyaa
हटाएंand how to switch to this new blog look
हटाएंरचना जी,
हटाएंजी, ये समस्या व्यापक है, और धीरे से खत्म होगी.
नए रूप में जाने के लिए आपको कुछ करना नहीं है. ये धीरे से सभी ब्लॉगों में लागू होगा.
मेरा तो पूरा डैशबोर्ड ही बदल गया है और समझ नही आ रहा कुछ भी…………ना ही उस पर सबकी पोस्ट दिख रही है …………हमे तो पुराना ही ज्यादा पसन्द था।
हटाएंवंदना जी,
हटाएंचिंता मत कीजिए, जल्द ही आपको गूगल+ आमंत्रण मिलेगा, जिसमें आपके पसंदीदा ब्लॉगों की पोस्टें बढ़िया तरीके से दिखेंगीं.
आपको गूगल+ आमंत्रण मिलेगा
हटाएंmujhe dilwaa dae jaraa jaldi sae
आज सुबह ड्राफ़्ट में कुछ एडिट करना था। और पेज ही नहीं खुल रहा था, तो मैंने उनके बताए निर्देशानुसार शिकायत दर्ज़ करादी और जब पुनः खोला तो पुराना वाला डैषबोर्ड खुला।
हटाएंबढि़या जानकारी। वैसे अभी जो ब्लाग पर सुविधाएं हैं उसमें मुझे एक कमी अखरती है। पीडीएफ या वर्ड फाइल अथवा एमपी3 फाइल को सीधे ब्लॉग पर अपलोड करने की सुविधा नहीं है, किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से एम्बेड करके अपलोड करना पड़ता है। गूगल को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
हटाएंबात हमारे समझ में नहीं आई। मैं तो पहले जैसा से और हिन्दी में सबकुछ देख रहा हूँ। वैसे भी गूगल + का क्या होगा?
हटाएंअभी तक पहसे से ही सदस्य हैं में सुधार नहीं हुआ?
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (09.07.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at
हटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
मगर अभी इस नयी समस्या से तो मुश्किल हो गयी है !
हटाएंट्रांस्लिशन का बटन है ..बिल्कुल लास्ट में जा कर ..पर उसे अपने अनुसार सेट करना होगा ... और पोस्ट देखने के लिए नीचे एक बटन है उसे क्लिक करने पर सारी पोस्ट दिखाई देंगी ... यह सब थोड़ा खोजना होगा ... वैसे नया डैश बोर्ड पसंद आया
हटाएंअभी तक तो कोई खास परेशानी नहीं..आगे देखते हैं
हटाएंनया खोल लिया है, टाइप इन्स्क्रिप्ट से।
हटाएंक्या आपके ब्लॉग में ये ड्राफ्ट में आ रहा है? या फिर डिफौल्ट में है?
हटाएंयोगेन्द्र जी,
हटाएंये ड्राफ़्ट में ही उपलब्ध है.
सर इसके इंटरफेस की जानकारी देने के लिए एक वीडियो तैयार किया है देखिये
हटाएंवीडियो - नये ब्लोगर डैशबोर्ड से संक्षिप्त परिचय
A реrson essentially lend a hand tо make severelу artiсles
हटाएंӀ mіght stаtе. This іs the fіrst time I frequented your web раge and up to noω?
I suгρrisеԁ with the гeseaгch yоu
maԁe to сreate this particular publіsh increԁіble.
Magnificent pгocеss!
Tаκe a look at my blog post .
.. just click the up coming web site