जरा नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखिए - अरविंद लैक्सिकन . इस पर बहुत समय से काम चल रहा था. अब यह तीन रुपों में उपलब्ध है. आम पीसी - कंप्यूटर...
जरा नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखिए -
अरविंद लैक्सिकन. इस पर बहुत समय से काम चल रहा था. अब यह तीन रुपों में उपलब्ध है. आम पीसी - कंप्यूटर धारकों के लिए धीमे, पारंपरिक एचटीएमएल में. नए कंप्यूटरधारकों के लिए सिल्वरलाइट में तेज और सुविधायुक्त इंटरफ़ेस में. साथ ही मोबाइल धारकों के लिए विशेष साफ सुथरा इंटरफ़ेस.
पर, साइट अभी पूरी तर फंक्शनल नहीं है. पंजीकरण तो हो रहा है, मगर काम चालू नहीं. शायद पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल हो यह.
पर, मेरे विचार से व्यक्तिगत और सामान्य प्रयोग हेतु इसे विज्ञापन सपोर्ट सहित मुफ़्त प्रयोग हेतु जारी करना चाहिए तथा प्रोफ़ेशन प्रयोग हेतु जैसा कि साइट से दर्ज है, सब्सक्रिप्शन आधारित - जो कि वन टाइम पेमेंट भी हो सकता है और या नियमित पेमेंट भी.
इंटरफ़ेस एक नए तरह का और उन्नत प्रतीत होता है. कुछ सुझाव मैं देना चाहूँगा - हिंदी शब्दों को शुरू व अंत से ढूंढने की सुविधा (कवियों की अच्छी तुकबंदी के लिए?) और हर शब्द (चूंकि लैक्सिकन है,) क्लिक किया जाकर उसका अर्थ-प्रकार आदि जानने की अतिरिक्त सुविधा.
अरविंद - कुसुम जी व उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएँ.
--
(टिप के लिए - सुमितकुमार कटारिया का धन्यवाद)
अपडेट - 23 जून 2011
ईमेल से सुश्री मीता लाल से प्राप्त जानकारी -
अरविंद लैक्सिकन अब ऑनलाइन
चौबीस जून की शाम को हिंदी अकादेमी दिल्ली की ओर से कोशकार श्री अरविंद कुमार को सन 2010-2011 का शलाका सम्मान दिया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर उन की चिरप्रतीक्षित वैबसाइट अरविंद लैक्सिकन ऑनलाइन हो रही है. अब इस पर शब्दों की खोज निश्शुल्क की जा सकेगी.
साइट का पता है— http://arvindlexicon.com
वैबसाइट के दो मुख्य भाग हैं—
1. Blog ब्लाग
2. LEXICON लैक्सिकन (कोश)
Blog ब्लाग - के प्रमुख आकर्षण हैं—
o अरविंद कुमार द्वारा लिखित भाषा संबंधी सारगर्भित लेख, तथा अन्य रचनाएँ
o अरविंद कुमार द्वारा अनूदित कुछ क्लासिक कृतियाँ
§ श्रीमद् भगवद् गीता,
§ शैक्सपीयर कृत त्रासदी जूलियस सीज़र का काव्यानुवाद
§ शैक्सपीयर कृत त्रासदी जूलियस सीज़र का भारतीयकरण विक्रम सैंधव,
§ जरमन महाकवि गोएथे के अमर क्लासिक फ़ाउस्ट का अविकल काव्यानुवाद – (अभी तक संपूर्ण फ़ाउस्ट हिंदी में उपलब्ध नहीँ था.)
§ अनेक पुस्तक और फ़िल्म समीक्षाएँ
§ और शीघ्र ही अरविंद कुमार द्वारा लिखित हिंदी फ़िल्म इतिहास के शिलालेख सीरीज़ में मदर इंडिया, मुग़ले आज़म, प्यासा जैसी अमर फ़िल्मोँ के उपन्यास से भी अधिक रोचक विवरण...
o इन के साथ साथ हिंदी-इंग्लिश वर्ड पावर बढ़ाने वाले वे असंख्य लेख जो अहा ज़िंदगी में प्रकाशित हुए थे. या अब नए लिखे जा रहे हैं.
भारत और विदेशोँ में हिंदी या इंग्लिश भाषा शिक्षण संस्थानोँ, कालिजोँ, विश्वविद्यालयों आदि की सूचियाँ भी संकलित की जाएँगी.
LEXICON लैक्सिकन के तीन संस्करण हैं. किसी भी संस्करण का लाभ उठाने के लिए अरविंद लैक्सिकन की वैबसाइट का सदस्य बनना (अपने को रजिस्टर करना) आवश्यक है.
o निःशुल्क (FREE) - यह संस्करण अरविंद लैक्सिकन परिवार के हर सदस्य को निश्शुल्क प्राप्य है. इस में 8,500 आर्थी कोटियों के अंतर्गत 85,000 हिंदी और 73,000 इंग्लिश पर्याय और विपर्याय हैं. दैनिक जीवन में हरएक को इन की ज़रूरत पड़ती है. इन की सहायता से छात्र परीक्षाओँ के लिए पर्याय याद कर सकते हैं और अध्यापक गण छात्रोँ से अभ्यास के ज़रिए उन की शब्दावली समृद्ध कर सकते हैं.
o सशुल्क उच्चस्तरीय (PREMIUM) – यह संस्करण मुख्यतः लेखकों, अनुवादकों और भाषाकर्मियों के लिए है. इन्हें अपने व्यावसायिक जीवन में सही शब्द की खोज नित्य प्रति पड़ती है. इस संस्करण में 20,000 आर्थी कोटियों के अंतर्गत 3,35.000 हिंदी और 3,00,000 इंग्लिश पर्याय और विपर्याय शब्द हैं.
o पुस्तकालय (LIBRARY) – जैसा कि इस के नाम से ही स्पष्ट है यह सर्वोच्च संस्करण पुस्तकालयों, ट्रांसलेशन एजेंसियों, विज्ञापन एजेंसियों, दूतावासों आदि के लिए है. इस में 38,500 आर्थी कोटियों के अंतर्गत 5,20,000 हिंदी और 4,30,000 इंग्लिश पर्याय और विपर्याय हैं. यह एकल सदस्य को नहीँ मिलता. कम से कम दस कंप्यूटरोँ पर स्वतंत्र उपयोगियों का होना आवश्यक है.
निश्शुल्क और सशुल्क उच्चस्तरीय संस्करणों की शब्द संपदा का अंतर निम्न चित्रों से स्पष्ट होता है. इन में ‘उत्तम’ शब्द के लिए निश्शुल्क संस्करण में इतने हिंदी और इंग्लिश शब्द हैं—
निश्शुल्क संस्करण में दैनिक जीवन की ज़रूरतेँ पूरी करने के लिए केवल अत्यावश्यक शब्द ही रखे गए हैं.
जब कि सशुल्क (premium) संस्करण में ‘उत्तम’ के लिए मिलने वाला शब्द भंडार इस प्रकार है…
आम आदमी का काम निश्शुल्क संस्करण से भी चल जाएगा. उसे जीवन भर कोई शुल्क नहीं देना है.
आइए. आप का स्वागत है शब्दोँ के महाभंडार में प्रवेश कीजिए...
यह शब्द भंडार लगातार विकसित होता रहेगा, नए शब्द जुड़ते रहेँगे.
अरविंद कुमार के कुछ प्रसिद्ध कोश हैं—
समांतर कोश - हिंदी थिसारस, अरविंद सहज समांतर कोश, शब्देश्वरी - देवीदेवताओं के नामों का समांतर कोश, पेंगुइन इंग्लिश-हिंदी/हिंदी-इंग्लिश थिसारस ऐंड डिक्शनरी
—मीता लाल
कृते अरविंद लिंग्विस्टिक्स प्रा लि
ई-28 प्रथम तल, कालिंदी कालोनी, नई दिल्ली 110 065
lallmeeta@airtelmail.in
24 जून 2011
--
अरविंद लैक्सिकन. इस पर बहुत समय से काम चल रहा था. अब यह तीन रुपों में उपलब्ध है. आम पीसी - कंप्यूटर धारकों के लिए धीमे, पारंपरिक एचटीएमएल में. नए कंप्यूटरधारकों के लिए सिल्वरलाइट में तेज और सुविधायुक्त इंटरफ़ेस में. साथ ही मोबाइल धारकों के लिए विशेष साफ सुथरा इंटरफ़ेस.
पर, साइट अभी पूरी तर फंक्शनल नहीं है. पंजीकरण तो हो रहा है, मगर काम चालू नहीं. शायद पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल हो यह.
पर, मेरे विचार से व्यक्तिगत और सामान्य प्रयोग हेतु इसे विज्ञापन सपोर्ट सहित मुफ़्त प्रयोग हेतु जारी करना चाहिए तथा प्रोफ़ेशन प्रयोग हेतु जैसा कि साइट से दर्ज है, सब्सक्रिप्शन आधारित - जो कि वन टाइम पेमेंट भी हो सकता है और या नियमित पेमेंट भी.
इंटरफ़ेस एक नए तरह का और उन्नत प्रतीत होता है. कुछ सुझाव मैं देना चाहूँगा - हिंदी शब्दों को शुरू व अंत से ढूंढने की सुविधा (कवियों की अच्छी तुकबंदी के लिए?) और हर शब्द (चूंकि लैक्सिकन है,) क्लिक किया जाकर उसका अर्थ-प्रकार आदि जानने की अतिरिक्त सुविधा.
अरविंद - कुसुम जी व उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएँ.
--
(टिप के लिए - सुमितकुमार कटारिया का धन्यवाद)
अपडेट - 23 जून 2011
ईमेल से सुश्री मीता लाल से प्राप्त जानकारी -
अरविंद लैक्सिकन अब ऑनलाइन
चौबीस जून की शाम को हिंदी अकादेमी दिल्ली की ओर से कोशकार श्री अरविंद कुमार को सन 2010-2011 का शलाका सम्मान दिया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर उन की चिरप्रतीक्षित वैबसाइट अरविंद लैक्सिकन ऑनलाइन हो रही है. अब इस पर शब्दों की खोज निश्शुल्क की जा सकेगी.
साइट का पता है— http://arvindlexicon.com
वैबसाइट के दो मुख्य भाग हैं—
1. Blog ब्लाग
2. LEXICON लैक्सिकन (कोश)
Blog ब्लाग - के प्रमुख आकर्षण हैं—
o अरविंद कुमार द्वारा लिखित भाषा संबंधी सारगर्भित लेख, तथा अन्य रचनाएँ
o अरविंद कुमार द्वारा अनूदित कुछ क्लासिक कृतियाँ
§ श्रीमद् भगवद् गीता,
§ शैक्सपीयर कृत त्रासदी जूलियस सीज़र का काव्यानुवाद
§ शैक्सपीयर कृत त्रासदी जूलियस सीज़र का भारतीयकरण विक्रम सैंधव,
§ जरमन महाकवि गोएथे के अमर क्लासिक फ़ाउस्ट का अविकल काव्यानुवाद – (अभी तक संपूर्ण फ़ाउस्ट हिंदी में उपलब्ध नहीँ था.)
§ अनेक पुस्तक और फ़िल्म समीक्षाएँ
§ और शीघ्र ही अरविंद कुमार द्वारा लिखित हिंदी फ़िल्म इतिहास के शिलालेख सीरीज़ में मदर इंडिया, मुग़ले आज़म, प्यासा जैसी अमर फ़िल्मोँ के उपन्यास से भी अधिक रोचक विवरण...
o इन के साथ साथ हिंदी-इंग्लिश वर्ड पावर बढ़ाने वाले वे असंख्य लेख जो अहा ज़िंदगी में प्रकाशित हुए थे. या अब नए लिखे जा रहे हैं.
भारत और विदेशोँ में हिंदी या इंग्लिश भाषा शिक्षण संस्थानोँ, कालिजोँ, विश्वविद्यालयों आदि की सूचियाँ भी संकलित की जाएँगी.
LEXICON लैक्सिकन के तीन संस्करण हैं. किसी भी संस्करण का लाभ उठाने के लिए अरविंद लैक्सिकन की वैबसाइट का सदस्य बनना (अपने को रजिस्टर करना) आवश्यक है.
o निःशुल्क (FREE) - यह संस्करण अरविंद लैक्सिकन परिवार के हर सदस्य को निश्शुल्क प्राप्य है. इस में 8,500 आर्थी कोटियों के अंतर्गत 85,000 हिंदी और 73,000 इंग्लिश पर्याय और विपर्याय हैं. दैनिक जीवन में हरएक को इन की ज़रूरत पड़ती है. इन की सहायता से छात्र परीक्षाओँ के लिए पर्याय याद कर सकते हैं और अध्यापक गण छात्रोँ से अभ्यास के ज़रिए उन की शब्दावली समृद्ध कर सकते हैं.
o सशुल्क उच्चस्तरीय (PREMIUM) – यह संस्करण मुख्यतः लेखकों, अनुवादकों और भाषाकर्मियों के लिए है. इन्हें अपने व्यावसायिक जीवन में सही शब्द की खोज नित्य प्रति पड़ती है. इस संस्करण में 20,000 आर्थी कोटियों के अंतर्गत 3,35.000 हिंदी और 3,00,000 इंग्लिश पर्याय और विपर्याय शब्द हैं.
o पुस्तकालय (LIBRARY) – जैसा कि इस के नाम से ही स्पष्ट है यह सर्वोच्च संस्करण पुस्तकालयों, ट्रांसलेशन एजेंसियों, विज्ञापन एजेंसियों, दूतावासों आदि के लिए है. इस में 38,500 आर्थी कोटियों के अंतर्गत 5,20,000 हिंदी और 4,30,000 इंग्लिश पर्याय और विपर्याय हैं. यह एकल सदस्य को नहीँ मिलता. कम से कम दस कंप्यूटरोँ पर स्वतंत्र उपयोगियों का होना आवश्यक है.
निश्शुल्क और सशुल्क उच्चस्तरीय संस्करणों की शब्द संपदा का अंतर निम्न चित्रों से स्पष्ट होता है. इन में ‘उत्तम’ शब्द के लिए निश्शुल्क संस्करण में इतने हिंदी और इंग्लिश शब्द हैं—
निश्शुल्क संस्करण में दैनिक जीवन की ज़रूरतेँ पूरी करने के लिए केवल अत्यावश्यक शब्द ही रखे गए हैं.
जब कि सशुल्क (premium) संस्करण में ‘उत्तम’ के लिए मिलने वाला शब्द भंडार इस प्रकार है…
(सभी चित्रों को पढ़ने लायक बड़े आकार में देखने के लिए उस पर क्लिक करें)
आम आदमी का काम निश्शुल्क संस्करण से भी चल जाएगा. उसे जीवन भर कोई शुल्क नहीं देना है.
आइए. आप का स्वागत है शब्दोँ के महाभंडार में प्रवेश कीजिए...
यह शब्द भंडार लगातार विकसित होता रहेगा, नए शब्द जुड़ते रहेँगे.
अरविंद कुमार के कुछ प्रसिद्ध कोश हैं—
समांतर कोश - हिंदी थिसारस, अरविंद सहज समांतर कोश, शब्देश्वरी - देवीदेवताओं के नामों का समांतर कोश, पेंगुइन इंग्लिश-हिंदी/हिंदी-इंग्लिश थिसारस ऐंड डिक्शनरी
—मीता लाल
कृते अरविंद लिंग्विस्टिक्स प्रा लि
ई-28 प्रथम तल, कालिंदी कालोनी, नई दिल्ली 110 065
lallmeeta@airtelmail.in
24 जून 2011
--
जाट देवता की राम-राम,
हटाएंजानकारी देने के लिये आपका आभार।
मुझे तो आपका ब्लाग देख कर अच्छा लगा।
गुरुदेव टिप्पणी पर रोक मत लगाओ।
हटाएंअभी खुल नहीं रहा है, पर बहुत ही उपयोगी है।
हटाएंअच्छी खबर.
हटाएंअच्छी बात है। हिन्दी एक कदम और आगे निकल गयी।
हटाएंमैं भी निवेदन करूँगा कि इसे निःशुल्क रखा जाय। अरविन्द जी और कुसुम जी को यश मिले।
अच्छी खबर है धन्यवाद|
हटाएंThe "Search from End Of Word" feature has just been added to Arvind Lexicon - please enter at least 3 characters for reverse searching to keep speed reasonable.
हटाएंWe are also working on the Sidebar gadget as you suggest - or perhaps a Toolbar/Search provider which would work like Google/Bing Search
"Search from End of Word" feature has just been released - please enter at least 3 characters for reverse searching to keep speed reasonable.
हटाएंWe are also working on the Sidebar gadget as you suggest - or perhaps a Toolbar/Search provider which would work like Google/Bing Search