आजकल लोगबाग ज्यादा से ज्यादा मोबाइल फ़ोनों का प्रयोग इंटरनेट सर्फिंग और ब्लॉगों को पढ़ने इत्यादि में करने लगे हैं. आने वाले दिनों में इसकी ...
आजकल लोगबाग ज्यादा से ज्यादा मोबाइल फ़ोनों का प्रयोग इंटरनेट सर्फिंग और ब्लॉगों को पढ़ने इत्यादि में करने लगे हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या में और भी धुंआधार इजाफ़ा होने वाला है.
ऐसे में आपका ब्लॉग धर्म ये कहता है कि आपको मोबाइल पर ब्लॉग पढ़ने वालों को सुविधाएँ देनी चाहिए. ब्लॉगर ब्लॉग में आपके ब्लॉग के मोबाइल संस्करण को एनेबल करने की सुविधा दी गई है, जिसे आपको एनेबल कर देना चाहिए.
क्यों?
मोबाइल उपकरण ज्यादातर कम कम्प्यूटिंग पावर वाले होते हैं और उनकी स्क्रीन भी छोटी होती है. जब आप मोबाइल संस्करण एनेबल कर देते हैं तो मोबाइलों पर काम की चीज यानी आपकी पोस्टिंग ही वहाँ दिखाई देगी. बाकी का सारा कचरा - विजेट, साइडबार के बिना काम के लिंक, फ़ोटो इत्यादि लोड नहीं होंगे जिससे मोबाइल में पेज जल्दी भी लोड होगा, नेविगेशन भी बढ़िया होगा और आपका ब्लॉग पोस्ट भी बढ़िया पठनीय होगा.
हाँ, एक नुकसान ये हो सकता है कि स्क्रिप्ट युक्त एडसेंस जैसे विज्ञापन नजर न आएं. मगर, फिर आपका प्राथमिक उद्देश्य भी तो यही है न कि लोगबाग आपका लिखा पढ़ें?
कैसे करें ?
बेहद आसान है. draft.blogger.com में लॉगिन करें. सेटिंग टैब को क्लिक करें और ईमेल व मोबाइल लिंक पर क्लिक करें. वहाँ आपको सबसे ऊपर मोबाइल टैम्प्लेट बीटा के अंतर्गत शो मोबाइल टैम्प्लेट दिखेगा. उसके 'हाँ' रेडियो बटन पर क्लिक कर उसे सेव कर लें. और यदि आप चाहें तो बाजू में आपके ब्लॉग के यूआरएल को इंगित करता मोबाइल बारकोड का स्क्रीनशॉट लेकर अपने ब्लॉग में लगा लें (जैसा कि इस ब्लॉग की बाजू पट्टी में लगा है) या अपने विजिटिंग कार्ड में छपवा लें ( मैं भी जल्द ही छपवाता हूँ, ).
आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली हो गया है. बधाई.
लोगबाग अब आपके ब्लॉग के मोबाइल बारकोड का चित्र अपने मोबाइल से खींचकर (इसके लिए कम्पेटिबल मोबाइल फ़ोनों में अलग से अनुप्रयोग आता है) या फिर सीधे ही उसका यूआरएल भर कर मोबाइल संस्करण का प्रयोग कर सकते हैं.
--
अद्यतन - वर्डप्रेस में यह सुविधा संभवतः पहले से ही है. अमित काफी समय पहले से इसे एनेबल किए हुए हैं - http://hindi.amitgupta.in/2009/04/06/now-mobile-friendly/
---
इस आलेख की टिप के लिए जयेश जी को धन्यवाद.
ये क्या रतलामी जी, आप तो सिर्फ सेटिंग बताकर चलते बने। अरे बात तो तब बने, जब मोबाईल पर ब्लॉग देखने की तकनीक बताएं। मैं जब भी मोबाईल पर ब्लॉग खोलता है, इंसफीसिएंट मेमोरी जैसा कुछ बताता है। वैसे खण्डेलवाल जी की इस पर पोस्ट है, पर अपने पल्ले वह नहीं पड़ी। कृपया समय निकाल कर इसपर भी रौशनी डालें।
हटाएं---------
हिन्दी के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले ब्लॉग।
ज़ाकिर भाई,
हटाएंक्या आपका फ़ोन स्मार्टफ़ोन है? यदि हाँ तो समस्या नहीं आनी चाहिए. नहीं तो फ़ोन बदलने की सोचें
वैसे, ब्लॉगर का कहना है -
Automatic Redirection: All opted-in blogs will automatically be redirected to the mobile view when accessed from a smartphone*.
बहुत पहले कर चुके हैं।
हटाएंलो जी फिर आ गयी अज्ञानता आड़े। स्मार्टफोन की परिभाषा क्या है?
हटाएंवाह जी, गूगल और विकिपीडिया के जमाने में अज्ञानता की बातें?
हटाएंचलिए, इस लिंक पर जाइए -
http://en.wikipedia.org/wiki/Smartphone
रतलामी जी, शुक्रिया।
हटाएंपिछले दिनों इंटेक्स 6633 खरीदा था इसी लालच में, पर कमबख्त पांचवे दिन ही जेब से निकल गया। अब दुबारा हिम्मत ही नहीं पड़ रही।
गूगल एडसेंस भी आ जायेगा, मोबाइल के लिए अलग से एड्स बना कर लगाये जा सकते हैं (लिंक के रूप में आते हैं)|
हटाएंअपने एडसेंस अकाउंट में लोगिन करके यहाँ जाएँ
इसे भी पढ़ें-
रवि रतलामी जी का ब्लॉग एग्रीगेटर और "अपना ब्लॉग"
मैं भी कोशिश करता हूँ। वैसे, मेरा छोटा बेटा मेरे ब्लॉग को अपने मोबाइल पर पढ रहा है।
हटाएंअपनें विजिटिंग कार्ड का नमूना उपलब्ध कराईएगा।
मैंने भी अपने ब्लाग पर ठोक दिया है निशान. धन्यवाद.
हटाएंइस उपयोगी जानकारी के लिए आप का बहुत बहुत आभार !
हटाएंतमाम सेटिंग के बावजूद माइक्रोमैक्स मोबाईल में हिंदी की जगह बॉक्स-बॉक्स सा बनकर ही आता है जबकि अंग्रेजी के ब्लॉग या साईट ठीक से खुलते हैं।
हटाएंशिक्षा मित्र जी,
हटाएंआप ओपेरा मिनी या ओपेरा मोबाइल ब्राउजर ट्राई कर देखें. शायद काम बन जाए.
शुक्रिया , यह जानकारी मेरे लिए नयी है ! अवश्य शुरू करूंगा !
हटाएंशुभकामनायें !
मेरे मोबाईल नोकिया x2 पर तो वैसे ही ब्लाग पूरे खुल जाते हैं । कभी-कभी नेट कनेक्शन स्लो होने पर टाईम लगता है ।
हटाएंनयी जानकारी मिली....
हटाएंमेरा ख़्याल है कि इस बार कोड को समझने के लिए http://en.wikipedia.org/wiki/QR_Code ज़रूर पढ़ना चाहिये.
हटाएंसर मैं QR Code reader कहाँ से डाउनलोड कर सकता हूँ? मेरे पास nokia 3600 slider है.
हटाएंएक बार अखबार में पढ़कर मैंने एक कार के लिए ये रीडर इंस्टाल किया था जो सिर्फ उसी कार के कोड को पढता था और टूर पे ले जाता था. मतलब मेरा फोन कम्पेटिबल तो है.
सोमेश जी,
हटाएंQR कोड रीडर बहुत से आते हैं. विवरण नीचे दिए गए यूआरएल में दर्ज है. अपने ब्रांड व मॉडल के लिहाज से सुविधानुसार कोई एक डाउनलोड कर लें.
http://www.qrme.co.uk/qr-code-resources/qr-code-readers.html
plz help me mujhe to setting me ye option mil hi nahi raha hai.
हटाएंmr.shashankmehta@gmail.com
रवि जी, वर्डप्रैस में मोबाइल वर्ज़न अंतरनिर्मित नहीं है। मैं पहले WordPress Mobile Edition नाम का प्लगिन प्रयोग कर रहा था, पर यह काफ़ी समय से अपडेट नहीं हुआ है। अब एक नए विकल्प की तलाश है| WPTouch को देख रहा था लेकिन उसका इंटरफेस ऑपरा मोबाइल में दिक्कत देता है, देखते हैं और कोई विकल्प।
हटाएंसर, मैंने Intex IN 4470 Supreme मोबाईल फोन खरीदा है, लेकिन उसमें SMS Forward, Reply, Call, Extrate Number आदि ऑपशन दिखाई तो दे रहे है , किन्तु वह सक्रिय नहीं है, इस कारण SMS Forward व Reply की नहीं कर पाने की समस्या है। क्या इस फोन में इन ऑपशन्स को सक्रिय किया जा सकता है।
हटाएंसाथ ही GPRS का ऑपशन भी निष्क्रिय है, इस कारण इंटरनेट सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सर, मैंने Intex IN 4470 Supreme मोबाईल फोन खरीदा है, लेकिन उसमें SMS Forward, Reply, Call, Extrate Number आदि ऑपशन दिखाई तो दे रहे है , किन्तु वह सक्रिय नहीं है, इस कारण SMS Forward व Reply की नहीं कर पाने की समस्या है। क्या इस फोन में इन ऑपशन्स को सक्रिय किया जा सकता है।
हटाएंसाथ ही GPRS का ऑपशन भी निष्क्रिय है, इस कारण इंटरनेट सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।