हिन्दी जगत् को नववर्ष का इससे बेहतर उपहार और क्या हो सकता है भला? खांडबहाले, जिनका अंग्रेज़ी हिन्दी ऑनलाइन शब्दकोश पहले से ही हम सभी के लिए...
हिन्दी जगत् को नववर्ष का इससे बेहतर उपहार और क्या हो सकता है भला? खांडबहाले, जिनका अंग्रेज़ी हिन्दी ऑनलाइन शब्दकोश पहले से ही हम सभी के लिए मुफ़्त उपयोग के लिए बहुत पहले जारी किया जा चुका है, अब ऑनलाइन हिन्दी-अंग्रेज़ी शब्दकोश लेकर आए हैं.
इस शब्दकोश का शब्द भंडार विशाल है. हिन्दी शब्दों को ढूंढने और अंग्रेज़ी में अर्थ देखने के लिए विशिष्ट इंटरफेस है जिसमें आपको उस शब्द से बने अन्य युग्म शब्दों के अर्थ ढूंढने में सहायता मिलती है. यदि इसमें शब्द के अंत के अक्षरों से ढूंढने की सुविधा मिले (जैसे कि ‘तुक ढूंढें’ बटन के जरिए), तो तुकांत कविताओं के कवियों के लिए यह बहुत ही काम की सिद्ध होगी. खांडबहाले शब्दकोश से आग्रह है कि वे यह सुविधा हमें जल्द उपलब्ध करवाएं.
इस साइट की सबसे बड़ी खामी यह है कि यह शुषा की तरह का खांडबहाले फ़ॉन्ट का प्रयोग करता है लिहाजा ये फ़ायरफ़ॉक्स में ठीक से काम नहीं करता.
अलबत्ता यह इंटरनेट एक्सप्लोरर में बढ़िया काम करता है.
अब जब तमाम तरह के फ़ॉन्ट कनवर्टर्स हैं, और पद्मा एक्सटेंशनों के जरिए सर्वर बैकएण्ड पर शुषा जैसे हिन्दी फ़ॉन्ट को डायनामिक रूप से यूनिकोड हिन्दी में रूपांतरित किया जा सकता है तो फिर खांडबहाले हिन्दी शब्दकोशों की पुराने फ़ॉन्टों पर निर्भरता कुछ जमती नहीं. हो सकता है उनकी कुछ तकनीकी समस्याएँ हों, मगर उम्मीद करें कि इन शब्दकोशों को वे शीघ्र ही यूनिकोड में प्रस्तुत करेंगे. इसीलिए, भले ही खांडबहाले ये स्वयंभू घोषित करे कि उसने विश्व का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी-अंग्रेज़ी शब्दकोश जारी किया है, मेरे लिए ज्यादा कोई काम का नहीं है. मेरे लिए तो गूगल का यूनिकोडित हिन्दी अंग्रेज़ी शब्दकोश भी बढ़िया है जहां संबंधित वाक्यांश के रुप में कुछ विकल्प भी मिलते हैं
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
हटाएंनिश्चित ही सुखद समाचार !
नववर्ष की सादर अभिनंदन स्वीकार करें !
अभी गूगल वाला ही सही रहेगा शायद. फायर-फोक्स का आदत है अपने को.
हटाएंFirst of All Wish U Very Happy New Year....
हटाएंGyanvardhak jankari ke liye dhnyavad......
मैं तो गूगल का जुगाड़ आने के पहले से शब्दकोष.कॉम प्रयोग कर रहा हूँ, अब गूगल वाले को भी एक बार देख लिया जाता है क्रॉस रेफ़रेन्स के लिए!
हटाएंबहुत अच्छा काम है ; बस यह यूनिकोडित कर दिया जाय तो मजा आ जाय।
हटाएंफ़ारफ़ॉक्स का बग नं॰ 52746 डायनमिक फ़ॉण्ट की समस्या के बारे में है। इसका समाधान है IE Tab ऐक्सटैंशन।
हटाएंअब खांडबहाले.कॉम का शब्दकोष भारत की १० भाषाओंमे और यूनिकोड में मुफ्त में उपलब्ध है | सबसे बड़ी बात यह है की यह शब्दकोष अब फायरफोक्स सहित दुनिया के सभी ब्राउज़र पर काम करता है| साथ ही साथ right-click plugin भी डाऊनलोड के लिए मुफ्त है| यहाँ व्हीडियो देखें :
हटाएंखांडबहाले.कॉम बहुत अच्छा काम कर रहें हैं | उन्होंने हालही में १० भाषओमे मोबाईल पर एस.एम्.एस. द्वारा चलने वाला शब्दकोष बनाया है हिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय साऊथ एशिया बेस्ट मोबाईल इन्होवेशन अवार्ड से नवाजा गया हैं| www.khandbahale.com पे इसकी अधिक जानकारी हैं|
हटाएंक्या खांडबहाले.कॉम से ऑफलाईन शब्दकोश भी ले सकते है? कृपया जानकारी दें|
हटाएं