स्क्रीमर रेडियो के मुरीद तो आप हो ही गए होंगे. इसका नया संस्करण जो ज्यादा बढ़िया (स्टेबल) चलता है जारी हो चुका है. अब आप इसे अपनी मनपसंद...
स्क्रीमर रेडियो के मुरीद तो आप हो ही गए होंगे. इसका नया संस्करण जो ज्यादा बढ़िया (स्टेबल) चलता है जारी हो चुका है.
अब आप इसे अपनी मनपसंद भाषा – हिन्दी में भी चला सकते हैं. इसके इंटरफेस का अनुवाद हिन्दी में पूर्ण हो चुका है, और बहुत संभव है कि इसके अगले संस्करण में आधिकारिक तौर पर हिन्दी में भी जारी हो जाए.
परंतु आप अभी ही अपने स्क्रीमर रेडियो को हिन्दीमय कर सकते हैं. यह फ़ाइल (lang.english.xml) डाउनलोड कीजिए और इसे स्क्रीमर रेडियो के इंस्टालेशन फ़ोल्डर (डिफ़ॉल्ट रूप में यहाँ होगा - %Program Files/screamer radio/languages) के लैंग्वेजेस नाम के सब-फ़ोल्डर में नक़ल कर दें. वहाँ पहले से इस नाम की फ़ाइल होगी. आपसे उसे बदलने के लिए पूछा जाएगा. हाँ करें, और बस. स्क्रीमर रेडियो फिर से चालू करें – यह हिन्दी भाषा में चलता दिखेगा – कुछ इस तरह:
एक और सॉफ्टवेर! मेरा तंत्र चिल्लाएगा
हटाएंस्क्रीमर आजमाया था।
हटाएंहिन्दी में समाचार सुनना चाहता था।
केवल गानों का चैनल मिला।
कई साल पहले, रेडियो पर नाटक सुनने को मिलते थे।
आजकल किस चैनल पर सुन सकता हूँ?
क्या हिन्दी में भाषण, वार्तलाप, प्रवचन, नाटक, के Mp3 files कहीं से download किया जा सकता है?
गाने ज्यादा मिलते हैं, speech files बहुत कम।
बताये रहिये!
हटाएंमैं बजाने की कोशिश करने में लगता हूँ.
जानकारी के लिए धन्यवाद !
विश्वनाथ जी,
हटाएंआपका कहना सही है. हिन्दी पॉडकास्ट में वार्ता व जानकारी परक विषयों पर संभाषणों का घोर अकाल है. उम्मीद करें कि भविष्य में यह माध्यम भी परिपूर्ण होगा. बहरहाल निम्न हिन्दी पॉडकास्ट की सूची में आपको कुछेक काम के पॉडकास्ट मिल सकते हैं.
हिन्दी में हो रहे पॉडकास्ट की सूची है
हिन्दी में हो रहे पॉडकास्ट की सूची है
Billore's
ekavisammelan
Meenakshi - (भाव-अभाव)
Meri Kavitayein
Pramod's Podcast
Podcasting - Kakesh Kumar
Sargam gaa's stuff
आवाज़
तरकश पॉडकास्ट
पॉडभारती
फुरसतिया
बकबक
रचना का पॉडकास्ट
राग-रंग
हिन्दी कवितायें
हिन्द-युग्म सूची साभार - हिन्दी ब्लॉग पॉडकास्ट सूची
उपयोगी जानकारी है, शुक्रिया।
हटाएंतरकश और पोडभारती को आजमा चुका हूँ।
हटाएंखुशी बेंगाणी, देबाशीष और शशि सिंह से परिचित हूँ
उनके पॉड्कास्ट अच्छे लगे थे पर नियमित नहीं हैं ।
और सुनने की इच्छा जागृत करके फ़िर गायब हो गए।
औरों को भी आजमाऊँगा
सूचना के लिए धन्यवाद।
शुक्रिया रवि जी..आपके पोटली से हमेशा कुछ न कुछ नया पाने की लालसा को न आप ख़त्म होने देते है, न ही निराश करते हैं. आजमाया जा रहा है...इसे भी.
हटाएंmujhe to lagta hai ek din aapse sab kuch baithkar seekhna padega...
हटाएंजी इन्स्टाल तो कर लिया लेकिन कोई गाने की वेबसाइट नही पता है
हटाएंगाना कहाँ से सुना जाय … कृपया अच्छे गानों वाली वेबसाइट भेज दीजिये …
वैसे हिन्दी कर लिया लेकिन गाना बिन सब सून …
मनीष जी,
हटाएंइसके लिए बहुत आसान सा काम करें - स्क्रीमर रेडियो के प्रीसेट में क्लिक करें, रीजन में एशिया चुनें, फिर वहाँ भारत चुनें. आपको चालीस से अधिक रेडियो चुनने के लिए मिलेंगे जैसे कि तबला रेडियो जिसे सुनते हुए मैं टिप्पणी कर रहा हूं. यदि फिर भी कोई समस्या हो तो अवश्य पूछें.