हिन्दी / मराठी टाइप करने में समस्या है? तेजी से टाइप नहीं कर पाते हैं? फोनेटिक टाइप कर कर उंगली दुख जाती है? आपके लिए कुछ उपाय तो हैं, जिन्ह...
हिन्दी / मराठी टाइप करने में समस्या है? तेजी से टाइप नहीं कर पाते हैं? फोनेटिक टाइप कर कर उंगली दुख जाती है? आपके लिए कुछ उपाय तो हैं, जिन्हें सीख कर आप हिन्दी / मराठी त्वरित गति से टाइप कर सकते हैं.
और, हिन्दी मराठी फटाफट और धपाधप टाइप करना सीखने के लिए किसी वीडियो ट्यूटोरियल से अच्छा भला और क्या हो सकता है?
तो देखिए वीडियो की पहली किश्त:
हिन्दी मराठी शीघ्र टाइपिंग सिखाने वाली वीडियो की दूसरी किश्त:
इसे बेहद प्रोफ़ेशनल अंदाज में तैयार किया है लीना महेन्दले ने. उन्हें धन्यवाद.
Tag : how to type fast in hindi, typing tool in hindi, hindi typing tool, marathi typing tool, how to type fast in marathi, marathi hindi typing video tutorial, hindi typing video tutorial
सर जी, दूसरा वीडियो चलाने पर यह संदेश निराश कर रहा है:-
हटाएंWe're sorry, this video is no longer available
दुबारा इसका url भेंजने का कष्ट करें। काफी अच्छा आइटम लग रहा है।आभार।
सिद्धार्थ जी, यहाँ से तो बढ़िया चल रहा है. कृपया फिर से कोशिश कर देखें.
हटाएंलाभकारी वीडियो हैं यह।
हटाएं********************************
रक्षा-बंधन का भाव है, "वसुधैव कुटुम्बकम्!"
इस की ओर बढ़ें...
रक्षाबंधन पर हार्दिक शुभकानाएँ!
लग रहा है कि अच्छा होगा लेकिन भाग दो नहीं चल रहा , प्लीज कुछ करें
हटाएंकल जब मैंने खुद इसे देखना चाहा तो कई बार मुझे भी संदेश मिला कि यह उपलब्ध नही परंतु अब यह चल पडा है। -- लीना मेहेंदले
हटाएंअनिता जी, दोबारा कोशिश करें. यहाँ तो चल रहा है. मैंने कोई तीन बार अलग अलग ब्राउजरों पर चलाकर देखा है. फिर भी समस्या हो तो बताएं.
हटाएंसर जी, दूसरा पार्ट भी चल गया लेकिन यह बताएं कि यह सोफ़्टवेयर डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने का लिंक कब दे रहे हैं। परिचय तो मिल गया लेकिन इस सुविधा के फाइनर प्वाइन्ट्स जानने बाकी हैं। प्रतीक्षा रहेगी।
हटाएंदोनों विडेयो देखी।
हटाएंInscript के बारे में पहले भी जानता था।
कुछ साल पहले CDAC का ileap को आजमाया था और उस समय Inscript पर थोड़ी बहुत अभ्यास भी की थी।
मेरी राय में सबसे तेज टाइपिंग करने के लिए यही सबसे उपयुक्त है।
नवागन्तुकों के लिए इस की जोरों से सिफ़ारिश की जानी चाहिए।
लेकिन हम जैसों के लिए बरहा या Indic IME पर Transliteration फ़िलहल काफ़ी है।
अब इस उम्र में कौन सीखेगा एक नया keyboard, और किसलिए?
अंग्रेज़ी में qwerty कीबोर्ड पर जिस शीघ्रता से टाइप कर सकता हूँ उससे कम ही सही लेकिन हिन्दी में बराहा और transliteration की सहायता से अपना काम चला लेता हूँ।
ज्ञानदत्तजी के ब्लॉग पर लिनक्स पर हिन्दी टाइपिंग के बारे में मुझसे पूछे गए आपके प्रश्न का उत्तर भेज चुका हूँ।
सिद्धार्थ जी, इस चिट्ठे पर बाजू पट्टी में दिए गए - काम की कुछ कड़ियों में आइए, इनस्क्रिप्ट सीखें और आपका ब्लॉग बहुत .... नाम की दो कड़ियों पर जाएँ और वहां दिए गए ट्यूटोरियलों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. आपको इस विषय पर हर किस्म का मसाला और विधि मिल जाएगी.
हटाएंयह निश्चित ही अत्यंत उत्तम प्रयास है इसे मैने नवोदय विद्यालय के छात्रों को सीखा रहा हूँ परंतु भाषा परिवर्तन वाली सुविधा हमारे कम्प्युटर में शायद नहीं है। कृपया प्रकाश डालें।
हटाएंभाई रतलामी जी का प्रयास प्रेमचन्द और कबीर दास की श्रेणी में आता है सचमुच इस देश के अरबों लोगों के सच्चे अगुआ आप हैं।
बहुत बहुत धन्यवाद इस आशा के साथ आप करोड़ों लोगों के स्वपनों को इसी तरह साकार करते रहेंगे हिन्दी के अभिनव।
बेहतरीन!
हटाएं