हिन्दी का एक और (गूगल कस्टमाइज़) इंटरनेट सर्च इंजिन इंटरनेट पर खास हिन्दी सामग्री ढूंढने के लिए आज दर्जनों सर्च इंजिन हैं. इसी कड़ी में गू...
हिन्दी का एक और (गूगल कस्टमाइज़) इंटरनेट सर्च इंजिन
इंटरनेट पर खास हिन्दी सामग्री ढूंढने के लिए आज दर्जनों सर्च इंजिन हैं. इसी कड़ी में गूगल सर्च एपीआई तथा फ़ोनेटिक हिन्दी इनपुट को विशेष पसंदीदा तरीके से जमाकर एक नया हिन्दी खोजक प्रस्तुत किया गया है- यंतरम
इस खोजक की खासियत ये है कि इसके इनपुट फ़ील्ड में सीधे ही फोनेटिक हिन्दी से टाइप कर सकते हैं.(या दूसरी भारतीय भाषा में हैं, तो उस भाषा में, फोनेटिक सीधे ही सर्च बक्से में टाइप कर सकते हैं). यानी यह उन प्रयोक्ताओं के लिए खासा उपयोगी होगा जो सर्च इंजिन के इनपुट फ़ील्ड में सीधे ही टाइप नहीं कर पाते हैं और उन्हें सर्च टर्म को कट-पेस्ट कर झंझट भरा इस्तेमाल करना होता है.
मैंने सेल्फ गूगल करते हुए रवि नाम का सर्च किया. जैसा कि आप ऊपर के चित्र में देख सकते हैं, परिणाम ठीकठाक ही रहे. जाहिर है, यह कस्टमाइज सर्च इंजिन खास हिन्दी व भारतीय हिन्दी साइटों के लिए ऑप्टीमाइज़्ड है.
इसमें डिफ़ॉल्ट हिन्दी तथा अंग्रेज़ी के अलावा कन्नड़, तेलुगु में भी इंटरनेट पर खोजा जा सकता है.
अपनी साइट पर इसकी सर्च पट्टी लगाने हेतु इसका कोड आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं
रवि जी नमस्कार,
हटाएंहिन्दी टाइपिंग और हिन्दी सर्च के लिए रफ़्तार.कॉम (www.raftaar.com) है जो कि यूनिकोड और नॉन यूनिकोड वेबसाइट भी सर्च करता है |
अच्छा है। विशेषकर सीधे हिन्दी लिख पाने की सुविधा बहुत उपयोगी होती है।
हटाएंमैने 'निर्मेय' शन्द खोजा। इसमें जो परिणाम मिले वे गूगल में सीधे खोजने पर मिले परिणामों से काफी कम लगते हैं।
नहीं लगता की गूगल का माल अपनी दूकान पर सजा दिया गया हो?
हटाएं